Google Adsense Invalid Click Activity | 15 Type Adsense Invalid Click

5/5 - (1 vote)

Google Adsense Invalid Click Activity हेलो फ्रेंड्स आज़ हम आपके लिए एक और नई शानदार पोस्ट लेकर आए हैं। आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि अगर आप ब्लॉगर हैं तो आपको पता ही होगा कि बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे ब्लॉग पर इनवेलिड क्लिक आ जाते हैं जिसकी वजह से हमारा गूगल ऐडसेंस डिसएबल हो जाता है।  तो आपको बताने वाले हैं कि आप गूगल ऐडसेंस इनवेलिड क्लिक एक्टिविटी से कैसे बच सकते हैं। 

अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको पता ही होगा कि अगर आप ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास ऐडसेंस होना चाहिए, आज के समय में ब्लॉग पर बहुत ज्यादा कंपटीशन बढ़ गए हैं, जिसकी वजह से कुछ कंपीटिटर अपने दूसरे ब्लॉग को नुकसान पहुंचाना भी शुरू कर देते हैं। और उस ब्लॉग पर इनवेलिड क्लिक भेज कर उसका ऐडसेंस बंद कर देते हैं। 

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने ऐडसेंस अकाउंट को किस तरीके से सुरक्षित रख सकते हैं, अगर आप की वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा है और आप काफी अच्छा मेहनत कर रहे हैं जिसके कारण आपकी साइट को नुकसान हो सकता है उसे बचने के लिए आप अपने ऐडसेंस अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं इसके लिए आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ प्लगइन बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बच सकते हैं। 

चलीए आज की इस पोस्ट में हम जानते हैं कि आखिर यह गूगल ऐडसेंस इनवेलिड क्लिक होते क्या है,और आप इन इनवेलिड एक्टिविटी से किस तरीके से बढ़ सकते हैं, इसकी सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं तो आप इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहना। 

Google Adsense Invalid Click Activity

गूगल ऐडसेंस में इनवेलिड क्लिक एक्टिविटी के बारे में हम आपको बता देते हैं कि जब आप की वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा है, तो आप की कंपटीशन वाली वेबसाइट कुछ लाने वाला व्यक्ति आपकी उस वेबसाइट पर गूगल Boot की मदद से इनवेलिड ट्रैफिक भेज देता है, और आपके ब्लॉग पर लगी हुई ऐडसेंस की ऐड पर क्लिक कर देता है। 

जब कोई एक व्यक्ति एक ही एड्रेस से और एक ही मोबाइल की मदद से आपकी एड पर बार-बार क्लिक कर रहा है तो गूगल उसे इनवेलिड मानता है, और उसके द्वारा बार-बार किए गए क्लिक की वजह से आपका ऐडसेंस बंद हो जाता है। 

कुछ लोग खुद तो दूसरे की साइट अपने फोन में  ओपन करके एक ही जगह से बार-बार क्लिक करते रहते हैं उसकी ऐड पर और गूगल के द्वारा गलत ट्रैफिक उसकी वेबसाइट पर भेजते रहते हैं, जिसकी वजह से उसका ऐडसेंस बंद हो जाता है और उसके पैसे कमाने का सपना भी टूट जाता है। 

Adsense Invalid Click कितने तरह से होते है 

इनवेलिड क्लिक का मतलब होता है कि एक ही जगह से या फिर एक ही फोन से बार-बार एक ही ऐड पर क्लिक किया जाए तो उसे हम इनवेलिड क्लिक कहते हैं। अभी आप सोच रहे होंगे कि यह इनवेलिड क्लिक कितने तरह के होते हैं। 

 तो अब हम आपको नीचे यह बताने वाले हैं कि आखिर यह  इनवेलिड क्लिक कितने प्रकार के होते हैं।

  1. Accidental Clicks
  2. Self Clicking
  3. Click Bombing
  4. दुसरे से कहकर करवाना
  5. कोई software या रोबोट काम में लेना

How to Check Invalid Clicks in Google AdSense

अगर आप अपने ऐडसेंस अकाउंट में चेक करना चाहते हैं कि कहीं आपके ऐडसेंस अकाउंट पर भी इनवेलिड क्लिक ना आ जाए तो इसके लिए आप प्राइवेसी में जाकर चेक कर सकते हैं। वहां पर आपको गूगल ऐडसेंस के द्वारा एक मेल भेज दिया जाता है। 

अगर आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट सस्पेंड हो जाता है, तो उसके बाद आपका ऐडसेंस अकाउंट ओपन नहीं होता है,सिर्फ आपको वहां पर एक मैसेज दिखाई देता है जिसमें लिखा होता है कि आपका अकाउंट सस्पेंड हो गया है। 

नीचे हम आपको एक फोटो के माध्यम से समझा देते हैं कि अगर आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाता है तो आपको किस तरीके का मैसेज देखने को मिलेगा। 

adsense invalid click

Adsense Suspended for Invalid Click Activity से कैसे बचे

अगर आपकी वेबसाइट पर भी आपको लगता है कि इनवेलिड क्लिक का खतरा है, और आपके कंपटीशन वेबसाइट वाला आप को नुकसान पहुंचा सकता है, यह वह व्यक्ति आप को नुकसान पहुंचा सकता है जिसको आपकी वेबसाइट के बारे में पता है।  तो स्थिति में आप इनवेलिड क्लिक से बच सकते हैं इसके लिए आपको एक Plugin इंस्टॉल करना होता है। इस प्लानिंग का इंस्टॉल करके सेटअप करने के बाद आप इनवेलिड  क्लिक एक्टिविटी से बचाते हैं। 

What is Content in Hindi

Pinterest kya hai

20+Best SEO Tool in Hindi

Adsense Invalid Click Protector

हमको लगता है कि आप की वेबसाइट पर इनवेलिड चलेगा रहे हैं तो उसके लिए आप इस प्लगइन को इंस्टॉल कर सकते हैं, और अपनी वेबसाइट को सुरक्षित रख सकते हैं। अभी आपको बता देते हैं कि आप इस प्लगइन का सेटअप इस प्रकार से कर सकते हैं/ 

अगर आप इस प्रश्न का सेटअप करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले वर्डप्रेस में जाना है और वहां पर आपको प्लगइन में जाना है और Add New Plugin में जाने के बाद आपको इसकी Search Baar में आपको adsense invalid click protector सर्च करना है। 

इस प्लगइन को इंस्टॉल करके एक्टिवेट करने के बाद आपको इसके कुछ सेटिंग करनी होती है, इसमें कुछ चैटिंग तो आपको कुछ करनी होती है और कुछ मैनुअल सेटिंग होती है, जो इस प्लगइन में अपने आप हो जाते है।

Adsense Invalid Click Protector Setting

इस प्लगइन को इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें सेटिंग करनी होती है इसके बाद कोई भी व्यक्ति अगर आपकी साइट पर इनवेलिड क्लिक भेजता है तो आपके ऐडसेंस तो कोई भी डर नहीं रहता है।  तो इसके लिए आपको कौन-कौन से सेटिंग करनी है वह मां को नीचे बता रहे हैं आप इन सभी सेटिंग को अच्छे से पढ़ कर अपने ऐडसेंस की सेटिंग को भी सही कर ले। 

adsense invalid click Activity

Set the Ad Click Limit

इसमें आप यह सेट कर सकते हैं कि जब कोई यूजर आपकी एड पर एक बार क्लिक कर देता है, तो उसे दूसरी बार आपकी एड कितने बार दिखाई देनी चाहिए यह आप सेट कर सकते हैं इसमें, इसमें अभी-अभी सेट कर सकते हैं कि यूजर को एक बार ऐड दिखाई देने के बाद सिर्फ 2-3 ही बार ऐड दिखाई दे। 

Click Counter Cooke Expiration Time (default: 3 hours)

इस सेटिंग में आप  यह सेट कर सकते हैं कि जब कोई यूज़र आपकी ऐड पर 10 से ज्यादा बार क्लिक कर देता है तो यह प्लगइन अपने आप उस ब्राउज़र में से  हिस्ट्री को डिलीट कर देना और उसके सामने कोई भी ऐड दिखाई नहीं देगी/ इसमें आपको सेट करना होता है कि उस यूजर को वह ऐड कितने घंटे तक दिखाई ना दे। 

Set the Visitor Ban Duration (default: 7 days)

अगर आपको लगता है कि आपके ब्लॉग पर कोई व्यक्ति एक ही आईपी ऐड्रेस से बार-बार क्लिक कर रहा है तो आप इस प्लगइन में यह भी सेट कर सकते हैं कि एक आईपी एड्रेस पर वह ऐड उसे कितने दिन तक दिखाई नहीं देना चाहिए आप इसमें लास्ट 7 दिन तक सेट कर सकते हैं कि एक ip-address 7 दिन तक लगातार उसे ऐड दिखाई नहीं देंगे। 

Do you want to use the IP-API Pro key?

इस वाले ऑप्शन में आपको कुछ नहीं करना आता है इसे आप स्किप कर सकते हैं,इसमें है आपसे पूछता है कि क्या आपके पास IP Pro Key है।  अगर आपके पास है तो आप यस कर सकते हैं नहीं तो हम इसे छोड़ सकते हैं। 

adsense invalid click Activity

Do you want to block showing ads for some specific countries?

इस ऑप्शन में आपको यह बोला जाता है कि क्या आप अपनी Add को किसी एक कंट्री के लिए हटाना चाहते हैं अगर आप हटाना चाहते हैं तो Yes कर सकते हैं नहीं तो आप No कर सकते हैं। 

Banned Country List – Put ISO ALPHA-2 Country Codes (Comma Separated)

अगर आप अपनी ब्लॉक की हेड किसी भी कंट्री में नहीं दिखाना चाहते हैं तो आप उसे बंद कर सकते हैं इसके लिए आपको कंट्री कोड डालना होता है और आप उस कंट्री कोड डालकर अपनी ऐड को आसानी से बंद कर सकते है। 

adsense invalid click Activity

अब आप सोच रहे होंगे कि कंट्री कोड को किस तरीके से डालना है तो हम आपको बता दें जैसे कि INDIA का Country Code IND ठीक इसी तरह दूसरे कंट्री का भी अपना एक अलग कोड होता है। 

CountryTwo-Letter Short Code
IndiaIND
JapanJP
United StatesUS
ThailandTH

निष्कर्ष-

आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Google Adsense Invalid Click Activity  के बारे में सारी जानकारी अच्छे से बताई है, अगर आपकी वेबसाइट पर  भी आपको लगता है कि इनवेलिड क्लिक का डर है तो आप आज ही इस Adsense Invalid Click Protector Plugin को डाउनलोड करके invalid Click से बच सकते है। 

हमने आपको इस प्लगइन का पूरा सेट अप करना भी बता दिया है आप इस प्लगइन को अच्छे से सेटअप कर सकते हैं और उसके बाद आप इनवेलिड क्लिक एक्टिविटी से बच सकते हैं, अगर आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद किसी भी तरीके की कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Adsense Invalid Click Protector For Blogger पसंद आती है तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें, ताकि आपके दोस्त जो ब्लॉगर हैं उन्हें भी इस चीज का पता चले और वह भी अपना ऐडसेंस अकाउंट सुरक्षित रखें। 

LSI Keyword Kya Hai

Website Blog Ko Mobile Friendly Kaise Banaye

Leave a Comment

close button
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial