20+Best SEO Tool in Hindi | SEO के लिए Free और Paid Tool 

5/5 - (2 votes)

Best SEO Tool in Hindi, नमस्कार दोस्तों अगर आप ब्लॉग वेबसाइट पर काम करते हैं तो आपको पता ही होगा अगर आप अपनी वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन में टॉप में रहे करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का SEO करना होता है, जब तक आप अपनी वेबसाइट का एश्योर नहीं करते हैं तो आपकी वेबसाइट गूगल के सर्च इंजन में टॉप पोजीशन पर रहे हैं कि नहीं करेगी। SEO करने से ही आपकी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आएगा। 

SEO के बारे में बहुत सारे लोगों को नहीं पता है कि आखिरी है क्या होता है और इसे किस तरीके से किया जाता है, पर अगर आप अपनी वेबसाइट का एश्योर करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारे टूल है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट का अच्छे से SEO कर सकते हैं। 

अब जिस टूल की मदद से अपनी वेबसाइट का SEO करना चाहते हैं वह टूल बिल्कुल फ्री होते हैं, आप भी इन फ्री टूल का इस्तेमाल करके वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों पर अपनी वेबसाइट का एस यू कर सकते हैं और अपनी रैंकिंग को टॉप में लेकर आ सकते हैं। 

इस पोस्ट में हम आपको कुछ अच्छे अच्छे SEO टूल बताने वाले हैं, अगर आप इन सभी टूल का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट में करते हैं तो इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग काफी अच्छी हो जाएगी और आपकी वेबसाइट पर 100% क्वालिटी ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा। 

LSI Keyword Kya Hai

Website Blog Ko Mobile Friendly Kaise Banaye

SEO टूल क्या है?

SEO टूल एक ऐसा टूल होता है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन की टॉप पोजीशन पर लेकर आ सकते हैं, और शादी अगर आपकी वेबसाइट गूगल के सर्च इंजन के टॉप पोजीशन में नहीं आ रही है तो आप यह भी चेक कर सकते हैं कि इसमें क्या कमी है,और आप SEO की मदद से उस कमी को सही करके उसे गूगल में रैंक करवा सकते हैं। 

SEO टूल आपकी वेबसाइट पर लिखे गए कंटेंट की क्वालिटी को बढ़ाता है, और उस कंटेंट में जो SEO की कमी है, उस कमी को पूरा करके आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन में लेकर आता है। 

अगर आप अपनी वेबसाइट का SEO करना चाहते हैं और इसके लिए कोई भी टूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है, तो भी आप आसानी से कर सकते हैं, पर बिना किसी टोल के एसईओ को इंप्रूव करना इसमें बहुत ज्यादा टाइम लगता है, और जल्दी से वेबसाइट को गूगल में रैंक करवाने के लिए ऐसा करना जरूरी रहता है। 

SEO Tool जरूरी क्यो है?

अगर आप ब्लागर हैं और आप अपनी वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन में रैंक करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास SEO Tool होना जरूरी है, और आप इस टूल की मदद से अपनी वैबसाइट की Ranking Improve कर सकते है। SEO Tool से आपको Website की सारी Details पता चल जाएंगी। 

अगर आपके पास SEO Tool है, तो आप टूल की मदद से कीवर्ड रिसर्च, वेबमास्टर,  डाटा एनालाइज बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और इस टूल से आपको ये सभी काम करने में और अच्छे रिज़ल्ट देखने में बहुत ही आसानी होती है। 

अगर आपके पास SEO Tool है, तो आप इससे Tool  की मदद से अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को Improve कर सकते हैं, अगर आपके पास SEO टूल है, तो आप इससे अपने Competitors की वैबसाइट की आसानी से देख सकते है, और पता लगा सकते है, की वह अपनी वैबसाइट पर क्या बदलाव कर रहा है। 

आप अपनी वेबसाइट पर SEO Tool का इस्तेमाल करके अपने competitors से आगे निकल सकते हैं इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर अच्छे से काम करना होगा और लगातार अच्छा और हाई क्वालिटी वाला कंटेंट लिखना होगा। 

Best SEO Tool in Hindi

आज के समय में बढ़ती है टेक्नोलॉजी के साथ दिन प्रतिदिन नए टूल  मार्केट में आ रहे हैं। इसी बीच वेबसाइट की रैंकिंग को इंप्रूव करने के लिए बहुत सारे SEO Tool मार्केट में आ गए हैं। इस पोस्ट में हम आपको उन्हें टूल के बारे में बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ा सकते हैं।

हम कल भी अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए इन सभी SEO Tool का इस्तेमाल करते हैं और सभी टूल की मदद से अपनी वेबसाइट SEO चेक करने के बाद उसे इंप्रूव करने में इन्हीं टूल की मदद लेते हैं। 

चलिए जानते हैं कि वह कौन से SEO Tool है, जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन में टॉप पोजीशन पर रैंक करवा सकते हैं और इन्हें आप अपनी वेबसाइट में किस तरीके से उपयोग कर सकते हैं। 

#1. Google Search Console

यह गूगल का ही एक फ्री SEO Tool है। आप इस टूल की मदद से आप गूगल के बोट्स के द्वारा आप Search Console मे अपनी वैबसाइट को Crawling और Indexing करवा सकते है। 

गूगल सर्च कंसोल Crawling और Indexing  करने के साथ-साथ अपने वेब मास्टर के द्वारा और भी बहुत सारी सुविधाएं अपने यूजर्स को प्रोवाइड करवाता है। जिसमें वेबसाइट की रैंकिंग वेबसाइट पर आने वाले इंप्रेशन और क्लिक के बारे में भी हमें यह पूरी तरीके से जानकारी देते हैं। 

सर्च कंसोल की मदद से आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपके वेबसाइट में कौन से पेज में कमी है और आपकी वेबसाइट कौन-कौन से कीवर्ड पर रैंक कर रही है। और इसमे कितने लिंक है, इन सभी की जानकारी आपको अच्छे से मिल जाती है। 

गूगल सर्च कंसोल एक फ्री SEO Tool है, और इस Tool में आपको अपनी वैबसाइट के बारे में सारी जानकारी काफी अच्छे से मिल जाती है। और आफ्नै वैबसाइट पर आए Error भी आपको देखने को मिल जाते है, आप इन्हे आसानी से सही कर सकते है। 

अगर आप नए ब्लॉगर है, तो अपनी Website का Search Console देखते रहे और उसी से अपनी वैबसाइट की रंकिंग को बढ़ाए। 

#2. Bing Webmaster

Bing गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है, यह सर्च इंजन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है, आप जिस तरह गूगल सर्च कंसोल से अपनी वेबसाइट की रंकिंग ओर आपकी वैबसाइट पर आने वाले सभी Error को असनी से चेक कर सकते है, ठीक उसी तरह आप Bing Webmaster में भी कर सकते है। 

आप अपनी वेबसाइट को Bing Submit कर सकते है, और उसके अलावा आप इस SEO Tool की मदद से Bing से आपने वाले सभी Click और Impression को Track कर सकते है। Bing एक अच्छा Webmaster और SEO Tool है। 

#3. Ahrefs

यह एक Paid टूल है, इस टूल में आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे, और आप इसकी मदद से अच्छी तरह से अपनी website को चेक कर सकते है। यह काफी ज्यादा एडवांस टूल है इसमें आपको कीवर्ड रिसर्च करने के लिए जब आप इसे खरीदते हैं तो आपको इसके पैसे देने होते हैं। 

इस टूल की मदद से हम कीवर्ड सर्च कर सकते हैं, बैकलिंक पता लगा सकते हैं, और अपने Competitor की वेबसाइट को एनालाइज करके उससे आगे अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते हैं। 

#4. Semrush

यह एक Powerful SEO Tool है, इस टूल की मदद से आप अपनी वैबसाइट की रंकिंग को Improve कर सकते है। इस टूल में आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते है, Local SEO कर सकते है, Backlink Check कर सकते है। 

इस टूल की मदद से अपनी सारी वैबसाइट को चेक करने के बाद आप आसानी से अपनी Ranking की बढ़ा सकते है, और साथ यह एक Paid Tool पर इसमे आपको Free वाला भी Option मिलता है, इसमे आप कुछ ही Keyword चेक कर सकते है, और ज्यादा Information के लिए आपको Paid लेना होता है। 

#5. Ubersuggest

यह SEO Tool नील पटेल का है जो SEO कि दुनिया में काफी ज्यादा एक्सपर्ट है। अब इस SEO Tool की मदद से अपनी वेबसाइट के लिए कीवर्ड सर्च कर सकते हैं, और यूट्यूब के लिए भी कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। 

आप इस Tool की मदद से वेबसाइट के लिए कीवर्ड रिसर्च करने के साथ-साथ किसी दूसरे की वेबसाइट की पूरी SEO Audit निकाल सकते हैं और साथ में आप अपने Competitor की वेबसाइट की तुलना आप अपने वेबसाइट के साथ कर सकते हैं। 

इस Tool को अगर आप फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास एक लिमिट होती है कि आप 1 दिन में सिर्फ तीन बार इस Tool का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। अगर आप इससे ज्यादा बार इस टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसा देना होगा। 

#6. Google Keyword Planner

यह गूगल का ही एक फ्री वाला कीवर्ड रिसर्च टूल है। इस टूल की मदद से अपनी वेबसाइट के लिए काफी अच्छे कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। कीवर्ड रिसर्च करने के लिए वैसे तो बहुत सारे टूल है पर गूगल कीवर्ड प्लानर सबसे अच्छा और बेस्ट टूल है। 

Google Keyword Planner के इस टूल का इस्तेमाल आप कीवर्ड रिसर्च करने के लिए कर सकते है, और साथ में जब आप इस टूल की मदद से कीवर्ड रिसर्च करते है, तो आपको पूरा अच्छे से पता चल जाता है, की इस कीवर्ड कर कितना Search Volume है, और कितना CPC मिलेगा। 

अगर आप गूगल कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल करें मिलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Google Adwords पर आपको फ्री में अपना अकाउंट बनाना होगा। इस पर अकाउंट बनाने के बाद आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। 

#7. Google Trends

इस टूल की मदद से आप ट्रेंडिंग में चल रहे सभी कीवर्ड को आसानी से फाइंड कर सकते हैं। ट्रेंडिंग कीवर्ड को फाइंड करने के लिए यह सबसे Powerful टूल है। आपको इस tool की मदद से पता चल जाता है कि अभी हाल ही में किस कीवर्ड को ज्यादा सर्च किया जा रहा है। 

आप इस कीवर्ड रिसर्च टूल की मदद से आज ट्रेंड में चल रहे कीवर्ड के साथ-साथ आप आज से 10 साल पहले के कीवर्ड पर चेक कर सकते हैं कि उस पर अभी कितना सर्च किया जा रहा है। 

इस टूल की मदद से अप यह भी चेक कर सकते है, की अभी तक इस कीवर्ड की कितने लोगो ने सर्च क्या है, और कहा से लोग इस कीवर्ड की सर्च कर रहे है। इस टूल में आपको Keyword Comparison, Data Filter, Real Time Data आदि. ये सब देखने को मिलता है। 

#8. Google Pagespeed Insight

यह एडवांस टेक्नोलॉजी का टूल है, इस टूल की मदद से आप अपनी वेबसाइट के लोड होने की स्पीड को भी चेक कर सकते हैं कि आपकी वेबसाइट लोड होने में कितना समय लेती है और आप इसकी स्पीड को इंप्रूव भी कर सकते हैं, इस टूल की मदद से।

अगर आपको आज के समय में अपनी वेबसाइट को रैंक करवाना है और गूगल के फर्स्ट पेज में लेकर आना है, तो इसके लिए आपके वेबसाइट की स्पीड बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड काफी ज्यादा अच्छी है तो आप जल्दी से गूगल में रैंक करेंगे और अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड कम है तो आपको इसे इंप्रूव करने की आवश्यकता है नहीं तो यह आपकी वेबसाइट के रैंकिंग में Effect करती है। 

#9. Moz

यह भी एक अच्छे SEO Tool है, आप इस टूल की मदद से अपनी वैबसाइट की DA, PA, TQ, QB  और इसी के साथ आप की वेबसाइट कितनी पुरानी है यह भी बहुत ही आसानी से चेक कर देता है। 

इस टूल की मदद से आप कीवर्ड रिसर्च, साइट क्रोलिंग, लिंक रिसर्च बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।  यह आपको जो भी जानकारी देता है वह बहुत ही अच्छे से और बिल्कुल सही जानकारी देता है। 

#10. Website SEO Checker

यह बहुत ही अच्छा SEO Tool  यह Easy to Use SEO Tool है, स्टोन का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट को काफी अच्छी तरह से एनालाइज कर सकते हैं। 

इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी, पेज अथॉरिटी, स्पेम स्कोर, बैंकलिंक इन सभी की जानकारी आपको अच्छे से मिल जाती है। 

हमने आपको ऊपर 10 बेस्ट SEO Tool बता दी है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग और बहुत सारी जानकारी चेक कर सकते हैं इसके अलावा और भी बहुत सारे टूल हैं जिसे हम नीचे आपको बता रहे हैं आप इन सभी टूल का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट की रैंकिंग में काफी अच्छे-अच्छे बढ़ा सकते हैं। 

  • Google Analytics
  • SEOptimer
  • Broken Link Checker
  • Siteliner
  • SEO Quack
  • WooRank
  • Spyfu

Google BERT Algorithm Kya Hai

Broken Link Kya Hai

FAQs:

Q. SEO क्या है एवं कैसे करें?

Ans. यह एक ऐसी तकनीक है, जो गूगल याहू न्यूज़ और विंग में वेबसाइट को रैंक होने में मदद करता है।

Q. SEO का मुख्य प्रकार क्या है?

Ans. SEO 3 तरह के होते है। On Page SEO, Off Page SEO और Technical SEO यह तीनों SEO सही से हो जाने के बाद आपकी वैबसाइट रैंक होना शुरू हो जाती है।

Q. आसान भाषा में SEO क्या है?

Ans. अगर हम इसे कम शब्दो में समझे हो यह एक  सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है। इसे इस तरह से करना चाहिए की जब कोई User गूगल पर कुछ भी सर्च करे तो उस टॉपिक से जुड़ी चुना तुरंत उसके सामने आ जाए।

निष्कर्ष-

आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Best SEO Tool के बारे में आपको जानकारी अच्छे से बताई है, और साथ में आपको सभी SEO Tool भी बताए हैं आप इन सभी टूल का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी वाला एसईओ  कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन में रह करवा सकते हैं। 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद भी किसी भी तरह की कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी भी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे और आपकी वेबसाइट का एसईओ सही से करने में आपकी पूरी बात करेंगे। 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि जो भी नए ब्लॉगर है उन्हें इस चीज का पता चले और वह भी अपनी वेबसाइट का एसईओ सही से कर सकें। 

Leave a Comment

close button
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial