50+ Best Hindi Blogs List 2023 | हिन्दी ब्लॉग जो महीने का लाखो कमाते है?

4.9/5 - (797 votes)

Best Hindi Blogs, नमस्कार दोस्तों, आपको बताने वाले हैं कि भारत के बेस्ट हिंदी ब्लॉग और ब्लॉगर कौन-कौन है।  अगर आप भी एक ब्लॉगर हैं और ब्लॉगिंग कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि आपकी इस ब्लॉगिंग की फील्ड में सक्सेसफुल और टॉप ब्लॉगर कौन-कौन सा है तो आज की है पोस्ट आपके लिए बिल्कुल सही साबित होने वाली है इस पोस्ट में हम आपको बेस्ट हिंदी ब्लॉग और ब्लॉगर के बारे में जानकारी देने वाले हैं। 

आज हम आपको बेस्ट हिंदी ब्लॉग की जो लिस्ट देने वाले हैं उसमें हम Alexa Rank, Domain Authority और इसके साथ थी उन वेबसाइट के कंटेंट की क्वालिटी को देखकर भी बताने वाले हैं कि यह साइट अपने यूजर्स के लिए जो कंटेंट दे रही है वह कितना इनफॉर्मेटिव है। 

यह सारे ब्लॉग अपने यूजर्स के लिए बेस्ट क्वालिटी और हाई अथॉरिटी वाला कंटेंट उन लोगों तक पहुंचा कर अपने ब्लॉग को टॉप हिंदी ब्लॉग की लिस्ट में लेकर आए हैं। इस लिस्ट में आने के लिए इन सभी ब्लॉग बहुत ज्यादा मेहनत की है। 

चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि अखिर हिंदी ब्लॉग कौन-कौन से हैं और इन ब्लॉग पर अभी कितना ट्रैफिक है और यह सारे ब्लॉग किस पर काम कर रहे हैं और किस तरीके से काम करें इसके बारे में भी आपको बताएंगे साथ में बताएंगे कि ब्लॉग को कब शुरू किया गया था। 

Note: अगर इस लिस्ट में किसी छोटे ब्लॉगर की वेबसाइट शामिल नहीं हुई है और वह वेबसाइट इस लिस्ट में जुड़वाना चाहता है तो वह मुझे मेल कर सकते हैं या फिर मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकता है मैं उनकी वेबसाइट इस लिस्ट में शामिल कर दूंगा। 

Top Hindi Blog and Blogger in India List 2023

आज की मेरी इस पोस्ट में Hindi Blog Directory के आधार पर वह हिंदी ब्लॉग जो अपने सभी यूजर्स के लिए हिंदी में बेस्ट और हाई क्वालिटी वाला कंटेंट देते हैं। हाई क्वालिटी वाला कंटेंट देकर अपने सभी यूजर्स के दिल में जगह बनाने वाले और अपना नाम सभी यूनुस को याद दिलाने वाले सभी हिंदी ब्लॉग के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं। 

अगर आपको अभी तक भी नहीं बताया कि भारत के सबसे अच्छे हिंदी ब्लॉगर कौन-कौन से है, और आप जानना चाहते हैं कि आखिर Top Hindi Blog कौन से हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही अच्छी साबित होने वाली है इस पोस्ट में हम आपको बेस्ट हिंदी ब्लॉग और टॉप हिंदी ब्लॉगर्स के बारे में आपको जानकारी देंगे। 

भारत के लोग सभी हिंदी बोलते हैं और इंटरनेट पर हिंदी और इंग्लिश मराठी सभी भाषा में आपको ब्लॉक देखने को मिल जाएंगे, पर हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा ब्लॉग है और हिंदी भाषा को पढ़ने वाले यूजर्स भी सबसे ज्यादा है तो आज हम आपको हिंदी भाषा के जो बेस्ट ब्लॉग हैं जो टॉप 20 हिंदी ब्लॉग लिस्ट में शामिल है उसके बारे में आपको जानकारी देंगे इसके अलावा आपको और भी अच्छे-अच्छे ब्लॉग के बारे में बताएंगे। 

Best Hindi Blogs

हिंदी भाषा में अपने यूजर्स को सबसे अच्छी और नॉलेज की बातें शेयर करने वाले सभी हिंदी ब्लॉग को हमने हमारी इस लिस्ट में रखा है इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस लिस्ट में नहीं है या फिर दूसरे जो पुराने  ब्लॉगर है वह इस लिस्ट में है। हमने इस लिस्ट में उन सभी ब्लॉगर को ऐड किया है जो बहुत छोटे लेवल पर अपने ब्लॉग वेबसाइट से अपने यूजर को बहुत ही अच्छी और इनफॉर्मेटिव जानकारी शेयर कर रहे हैं और हमारा इस पोस्ट के माध्यम से उन सभी ब्लॉग को आगे लाने का उद्देश्य है। 

Best Hindi Blog Website कि इस लिस्ट में हमने आपको जो भी ब्लॉग दिखाएं वह ब्लॉग नए है, और उन  ब्लॉग को शुरू किए  हुए बहुत ही कम समय हुआ है पर आप देख सकते हैं कि कम समय में इन सभी ब्लॉग में कितना अच्छा काम किया है और इस पर जो भी जानकारी शेयर की गई है वह कितनी यूज़फुल है। 

50+ तरीके Blog Ka Traffic Kaise Badhaye

Web Mention से Traffic कैसे बढ़ाए?

Best Hindi Tech Blogs

अब हमको यह बताने वाले हैं कि भारत के बेस्ट हिंदी ब्लॉग जो टेक में काम कर रहे हैं, उनके बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं और साथ ही यह भी बताने वाले हैं कि इन ब्लॉग को चलाने वाले मेंबर कहां से है और ब्लॉक की शुरुआत कब की गई थी। इस आर्टिकल में आपको सारी जानकारी अच्छे से मिल जाएगी आपको जब भी ब्लॉग के बारे में जानने के बाद आपको भी दूसरे ब्लॉग पर जाकर जानकारी पढ़ने की कोई भी आवश्यकता नहीं होगी।

  • TechShole
  • TechHindiclub
  • Hubby Digital
  • Hindi me
  • Techyukti 
  • Newsmeto 

TechShole- (टेक्नालजी की पूरी जानकारी हिन्दी मे)

Techshole एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग है, इस ब्लॉग पर आपको ब्लॉग्गिंग, SEO, Make Money,Tech Tips, कंप्यूटर के बारे में जानकारी पढ़ने को मिल जाएगी, इस ब्लॉग पर आपको जो भी जानकारी दी जाएगी वह जानकारी आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होगी क्योंकि इस ब्लॉग को जो भी जानकारी पब्लिश की जाती है वह पहले रिसर्च की जाती है उसके बाद इस जानकारी को आपके सामने पब्लिश किया जाता है। 

Best Hindi Blog List

बेस्ट टेक्नालजी ब्लॉग Techshole के संस्थापक रणजीत सिंह जी हैं जो कि मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं. उन्होने अपने इस ब्लॉग की शुरुआत दिसम्बर 2019 में की थी। और इस ब्लॉग के अलावा उनके और भी ब्लॉग पर जिस पर वह काम कर रहे है, और अपने User तक अच्छी जानकारी पहुंचा रहे है।

ब्लॉगTechShole.Com
संस्थापक /ओनररणजीत सिंह 
शुरू हुआ2019 में
विषयटेक, ब्लॉगिंग, Seo, Make Money, 
कमाई का साधनAdsense
Rank——–

Tech Hindi Club

यह ब्लॉग भी बेस्ट हिंदी ब्लॉग की लिस्ट में आता है, इस ब्लॉग पर आपको Tech, Make Money, How To, Blogging के बारे में जानकारी पढ़ने को मिल जाएगी।  इस ब्लॉग पर दी जाने वाली जानकारी आपको काफी ज्यादा रिसर्च करने के बाद पढ़ने को मिलती है।  इस ब्लॉग पर दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलता है। 

 इस ब्लॉग के संस्थापक दिनेश चौधरी हैं, यह राजस्थान के रहने वाले हैं और उन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत अक्टूबर 2020 में की थी। 

ब्लॉगTechhindiclub.Com
संस्थापक /ओनरदिनेश चौधरी 
शुरू हुआअक्टूबर 2020
विषयटेक, ब्लॉगिंग, How To, Make Money, 
कमाई का साधनAdsense
Rank——–

Hubby Digital – 

यह भी एक हिंदी टेक ब्लॉग है, इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, हाउ टू, पैसे कमाए इसके बारे में आपको सारी जानकारी पढ़ने को मिल जाती है।  ब्लॉक पर जो भी जानकारी आपको पढ़ने को मिलती है उसे पहले इस ब्लॉग के संस्थापक और जानकारी के बारे में पूरी जानकारी कटी करते हैं और सारी जानकारी इकट्ठी करने के बाद जब उन्हें लगता है कि यह जानकारी उसके लिए उपयोगी है तो उसके बाद वह इस जानकारी को इस ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं। 

Best Hindi Blog List

ब्लॉग के संस्थापक पवन सिंह है और यह राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत 2020 में की थी और उसके बाद से लगातार इस ब्लॉग पर काम करें और अपने ब्लॉग को एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग बनाने में लगे हैं। 

ब्लॉगHubbydigital.Com
संस्थापक /ओनरपवन सिंह 
शुरू हुआ2020 में
विषयटेक, ब्लॉगिंग, How To, Make Money, 
कमाई का साधनAdsense, Sponser 
Rank——–

Sahu4You

इस ब्लॉग के बारे में तो आप ब्लॉक जानते ही होंगे क्योंकि इस ब्लॉग पर आपको बहुत ही अच्छी जानकारी पढ़ने को मिलती है इस ब्लॉग जो भी जानकारी आप के लिए शेयर की जाती है वह काफी ज्यादा उपयोगी होती है।  इस ब्लॉग के संस्थापक जब भी कोई आर्टिकल आपके लिए लेकर आते हैं तो उसमें वह जाते हैं कि आपको सारी जानकारी एक साथ मिले और आपको इस वेबसाइट पर जाकर पढ़ने के बाद से दूसरी वेबसाइट पर जाना पड़े। 

Top Hindi Blog

इस ब्लॉग के संस्थापक विकास साहू हैं और उन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत 2016 में की गई थी, इस वेबसाइट पर आपको हाउ टू, टिप्स एंड ट्रिक्स, पैसे कमाए, कैसे करें, इन सभी विषयों पर आपको काफी अच्छी जानकारी इस वेबसाइट पर पढ़ने पढ़ने जाती है। 

ब्लॉगSahu4you.com
संस्थापक /ओनर विकास साहू
शुरू हुआ2016 में
विषयटेक, ब्लॉगिंग, हाउ टू, कैसे करें. पैसे कमाए
कमाई का साधनAdsense
Rank——–

Actual Post – 

इस ब्लॉग को बड़ी वेबसाइट ने बेस्ट हिंदी ब्लॉग की लिस्ट में शामिल नहीं कर रखा था पर इस ब्लॉग पर आपको जो भी जानकारी दी जाती है तो बहुत ही अच्छी जानकारी होती है, इस ब्लॉग पर आपको जो जानकारी देने का तरीका है वह बहुत ही शानदार है इसमें जो टॉपिक पर आपको जानकारी मिलेगी उसके बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप समझाया जाएगा। 

Popular Hindi Blog List

इस ब्लॉग का डिजाइन बहुत ही शानदार है, और इस पर आपको पोस्ट भी काफी बड़ी-बड़ी देखने को मिल जाएगी। इस वेबसाइट पर आपको ब्लॉगिंग, बैंकिंग,मोबाइल, टिप्स एंड ट्रिक्स इन सभी के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी देखने को मिलेगी। 

जब आप एक बार इस वेबसाइट को देखेंगे और इस पर लिखे हुए पोस्ट को पढ़ेंगे तो आप फिर खुद कहेंगे कि हां यह वेबसाइट बहुत ही अच्छी है और इस पर बहुत ही शानदार जानकारी शेयर की जाती है। 

इस ब्लॉग के संस्थापक मुकेश पाटिल है जो राजस्थान के रहने वाले हैं, वह इस ब्लॉग के साथ-साथ दूसरे ब्लॉग पर भी काम कर रहे है। 

ब्लॉगActualpost.com
संस्थापक /ओनरमुकेश पाटिल
शुरू हुआ——
विषयब्लॉगिंग, बैंकिंग, मोबाइल, टिप्स एंड ट्रिक्स 
कमाई का साधनAdsense
Rank——–

Tech Yatri – 

हिंदी ब्लॉग यह भी बहुत ही अच्छा और फेमस ब्लॉग है, इस ब्लॉग पर आपको सभी तरह की इंफॉर्मेशन पढ़ने को मिल जाती है। जब भी आप इस वेबसाइट पर जाते हैं और इस पर लिखे हुए आर्टिकल को पढ़ते हैं तो आपको बहुत ही शानदार तरीके से आर्टिकल लिखे हुए दिखाई देंगे और इनके समझाने का तरीका तो बहुत ही शानदार है।

दूसरी बड़ी वेबसाइट ने ब्लॉग को बेस्ट हिंदी की ब्लॉग लिस्ट में रखा था, और मुझे यह ब्लॉग बहुत ही अच्छा लगा और इस पर लिखे हुए आर्टिकल काफी ज्यादा पसंद आए तो मैंने इस ब्लॉग पोस्ट में इस ब्लॉग को जोड़ दिया। 

Top Hindi Blog List

इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी, पीसी, मोबाइल, हाउ टू, पैसे कमाए,सोशल मीडिया इन सभी के बारे में आपको इस ब्लॉग पर सारी जानकारी पढ़ने को मिल जाएगी। जब आप इस ब्लॉग पर कोई भी पोस्ट पड़ेंगे और इस पर लिखे हुए कंटेंट की क्वालिटी को देखी हो तो आप बहुत ज्यादा सोच में पड़ जाएंगे। 

इस ब्लॉग को तीन भाई राज पाटिल, राहुल पाटिल और शैलेंद्र पाटील इन तीनों ने मिलकर इस ब्लॉग की शुरुआत की थी और स्कूलों की शुरूआत उन्होंने 2020 में लॉकडाउन के समय की थी।   लॉकडाउन के समय जब घर पर थे तो उन्होंने अपना ब्लॉग बनाया और अपने खाली समय को वेस्ट बनाते हुए इस ब्लॉग को आज एक सक्सेसफुल ब्लॉग बनाया। 

ब्लॉगTechyatri.com
संस्थापक /ओनरराज पाटिल, राहुल पाटिल, शैलेंद्र पाटील
शुरू हुआ2020 में
विषयटेक, हाउ टू, पीसी, मोबाइल, पैसे कमाए,
कमाई का साधनAdsense
Rank——–

Hindi Buddy – 

जब भी आप गूगल में पैसे कमाए के बारे में कोई भी टॉपिक सर्च करते हैं तो आपके सामने इस वेबसाइट का ही डाटा देखने को मिलेगा क्योंकि इस वेबसाइट पर आपको पैसे कमाए के बारे में बहुत सारे टॉपिक देखने को मिल जाएंगे और इस पर जो टॉपिक डाले गए हैं वह सारे के सारे बहुत ही अच्छे और सेफ टॉपिक है। 

इस ब्लॉग पर आप किसी भी टॉपिक को ओपन करके देख सकते हैं इसमें आपको जितने भी टॉपिक देखने को मिलेंगे, उन सभी टॉपिक की जानकारी आपको डिटेल में दी गई है ताकि जब भी कोई यूज़र और टॉपिक को ओपन करके पड़े तो उसे सारी जानकारियां जैसे समझ में आए, और उसे वह जानकारी पढ़कर फायदा मिले। 

इस ब्लॉग पर आपको हाउ टू टेक्नोलॉजी और मेक मनी के बारे में जानकारी देखने को मिलेगी। इस ब्लॉग को पहले बहुत ही कम लोगों ने बेस्ट हिंदी ब्लॉग की लिस्ट में शामिल कर है पर मुझे यह ब्लॉग बहुत अच्छा लगा और इस पर दी जाने वाली जानकारी मुझे काफी ज्यादा अच्छी लगी तो मैंने इस ब्लॉग को बेस्ट हिंदी की ब्लॉग लिस्ट में जोड़ दिया है। 

इस ब्लॉग के संस्थापक हसीब आलम है, और वह सासाराम गांव के रहने वाले हैं।  वह अपना ब्लॉक आगे लेकर जाने में और अपने यूजर को काफी अच्छी जानकारी  देने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत कर रहे हैं और इस वेबसाइट पर महीने का 3 लाख  से भी ज्यादा का ट्रैफिक आपको देखने को मिलता है। 

ब्लॉगHindibuddy.com
संस्थापक /ओनरहसीब आलम
शुरू हुआ—–
विषयब्लॉगिंग, पैसे कमाए, हाउ टू 
कमाई का साधनAdsense
Rank——–

Wtechni –

इस वेबसाइट के बारे में तो आप सभी लोग जानते होंगे क्योंकि इस वेबसाइट के बहुत सारे टॉपिक आजकल गूगल डिस्कवर में आपको देखने को मिलते हैं, इस वेबसाइट पर आपको जो भी टॉपिक पढ़ना है तो आपको फोटो बहुत ही साधारण भाषा में और स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है। इस वेबसाइट पर आपको कंटेंट की क्वालिटी बहुत ही शानदार देखने को मिलेगी। 

Top Hindi Blog List

पहले कभी इस वेबसाइट को Top Hindi Blog List में शामिल नहीं किया गया था, पर मुझे यह वेबसाइट बहुत ही पसंद आई इस पर कंटेंट की क्वालिटी और वह कंटेंट लिखने का तरीका मुझे काफी ज्यादा अच्छा लगा तो मैंने इस वेबसाइट को इस लिस्ट में शामिल कर दिया।

इस वेबसाइट पर आपको टेक्नोलॉजी, मोबाइल, ब्लॉगिंग, पीसी, टिप्स एंड ट्रिक्स और करियर के बारे में आपको यहां पर बहुत ही अच्छी जानकारी पढ़ने को मिलेगी। इसमें सभी तरह की पोस्ट आपको मिल जाती है और पोस्ट पढ़ने के बाद आप दूसरी वेबसाइट पर जाने का मन नहीं करेगा। 

इस वेबसाइट के संस्थापक वसीम अकरम हैं, उन्होंने इस वेबसाइट को शुरू 2018 में किया था, इस विषय का डिजाइन बहुत ही सिंपल है।

अगर हम इस वेबसाइट का ट्रैफिक की बात करें तो इस वेबसाइट पर आपको 300000 से भी ज्यादा काम महीने का ट्रैफिक देखने को मिल जाएगा, इसके साथ ही इस वेबसाइट पर अभी गूगल डिस्कवर और सोशल मीडिया से भी काफी ज्यादा देखने को मिल जाएगा और ऑर्गेनिक रिजल्ट से भी काफी अच्छा ट्रैफिक है। 

ब्लॉगWtechni.com
संस्थापक /ओनरवसीम अकरम
शुरू हुआ2018 में
विषयटेक्नोलॉजी,  मोबाइल, टिप्स एंड ट्रिक्स, 
कमाई का साधनAdsense
Rank——–

Blogging Me Kitna Paisa Milta Hai

High Quality Backlink Kaise Banaye

Hindi Me – 

जब भी आपको टेक्नोलॉजी से संबंधित कोई भी जानकारी हिंदी में चाहिए तो आप जब भी गूगल में सर्च करते हैं टेक्नोलॉजी से जुड़ी कोई भी जानकारी के बारे में तो आपको वहां पर Hindime.net ब्लॉग दिखाई देता है और इस ब्लॉग पर दी गई जानकारी आपको काफी अच्छी होती है। इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, पैसे कमाए, ब्लॉगिंग के बारे में आपको सारी जानकारी मिलती है।  

इस ब्लॉग के संस्थापक चंदन साहू है,और उन्होंने इस ब्लॉग को 2016 में शुरू किया था, और लगातार इस ब्लॉग पर काम करते आ रहे हैं। 

ब्लॉगHindime.net 
संस्थापक /ओनरचंदन साहू
शुरू हुआ2016 में
विषयटेक, ब्लॉगिंग, Make Money, 
कमाई का साधनAdsense
Rank——–

Techyukti 

यह ब्लॉग काफी ज्यादा पॉपुलर है और इस ब्लॉग के संस्थापक के बारे में तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो हम आपको बता देते हैं, की इस  ब्लॉग के संस्थापक  सतीश  कुशवाहा है। इस ब्लॉग पर आपको टेकटिप्स, यूट्यूब टिप्स, एंड्राइड, ब्लॉग्गिंग, Make Money इन सभी के बारे में आपको डिटेल में जानकारी मिलती है। 

इस ब्लॉग की शुरुआत सतीश कुशवाहा ने 2016 में की थी।  इस ब्लॉग को सतीश कुशवाहा के दोस्त शैलेश चौधरी संभालते हैं और इस पर बहुत ही अच्छी जानकारी आपको देखने को मिलती है। 

ब्लॉगTechyukti.com
संस्थापक /ओनरसतीश कुशवाहा 
शुरू हुआ2016 में
विषयटेक, ब्लॉगिंग, SEO, Make Money, 
कमाई का साधनAdsense
Rank——–

Newsmeto.com 

जब भी आप गूगल पर हाउ टू से जुड़ी कोई भी जानकारी सर्च करते हैं तो हाउ टू से जुड़े सारे टॉपिक की  इनफार्मेशन में आपको Newsmeto  का ब्लॉग दिखाई देगा, क्योंकि इस पर जो भी जानकारी आप लोगों के लिए शेयर की जाती है बहुत ही ज्यादा बढ़िया और यूज़फुल होती है। इस ब्लॉग पर आपको  टैंक, हाउ टू, पैसे कमाए, ब्लॉगिंग के बारे में आपको सारी जानकारी पढ़ने को मिलती है। 

इस ब्लॉग के संस्थापक HP झिन्झोलिया है और उन्होंने अपने ब्लॉग की शुरुआत 2017 में की थी। यह लगातार 2017 से इस ब्लॉग पर काम करते आ रहे हैं। 

ब्लॉगNewsmeto.com
संस्थापक /ओनरHP झिन्झोलिया
शुरू हुआ2017 में
विषयटेक, ब्लॉगिंग, SEO, WordPress, 
कमाई का साधनAdsense
Rank——–

All Best Hindi Blog – 

अब हम आपको यहां  उन सभी ब्लॉक के बारे में बताने वाले हैं जो मल्टी  टॉपिक पर काम कर रहे हैं, और काफी अच्छा ट्रैफिक लेकर आ रहे हैं और साथ में इन सभी ब्लॉग का यूजर्स के साथ काफी अच्छा संबंध है, सभी यूज़र से ब्लॉक के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से जानते हैं। 

Deepawali 

यह बहुत ही अच्छा हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको सभी तरह के टॉपिक पढ़ने को मिल जाते हैं, और साथ में इस वेबसाइट पर आपको जो भी जानकारी दी जाती है वह बहुत ही शानदार होती है, इस वेबसाइट पर काफी अच्छा काम किया जाता है क्योंकि इस वेबसाइट के संस्थापक पवन अग्रवाल सर है। 

पवन अग्रवाल सर इस वेबसाइट पर बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं, इस वेबसाइट पर टॉपिक एक साथ लाना चाहते हैं ताकि उनकी वेबसाइट पर जब भी कोई व्यक्ति पढ़ने के लिए आए और उसका मन करें कि वह कोई दूसरा टॉपिक पड़े तो उसी वेबसाइट पर टॉपिक पढ़े और हर एक टॉपिक में जो भी जानकारी दी जाती है वह बहुत ही शानदार जानकारी है। जब कोई यूजर एक बार इस वेबसाइट पर चला जाता है, तो उसके बाद इस वेबसाइट का नाम उसके दिमाग में ही फिक्स हो जाता है। 

ब्लॉगDeepawali.co.in
संस्थापक /ओनरपवन अग्रवाल 
शुरू हुआ2016 में
विषयटेक, ब्लॉगिंग, SEO, WordPress,हाउ टू, डेली न्यूज़, बायोग्राफी 
कमाई का साधनAdsense
Rank——–

Mybigguide 

इस ब्लॉग के संस्थापक अभिमन्यु भारद्वाज है, इस ब्लॉग पर आपको कंप्यूटर,  हार्डवेयर,  सॉफ्टवेयर  इन सभी के बारे में सारी जानकारी अच्छे से पढ़ने को मिल जाएगी, जब भी आप कंप्यूटर से जुड़े कोई भी जानकारी गूगल में सर्च करेंगे तो आपके सामने इसी वेबसाइट के आर्टिकल दिखाई देंगे। इस वेबसाइट की शुरुआत 2014 में हुई थी। यह वेबसाइट 2014 से लगातार काम कर रही है और बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में शामिल हो रही है। 

इस वेबसाइट पर यूजर को जो भी जानकारी दी जाती है कंप्यूटर के बारे में बहुत ही अच्छी और शानदार जानकारी होती है उसमें यूज़र को समझाने के लिए हर एक को अच्छे से समझाया हुआ होता है। किसी  को भी कंप्यूटर से जुड़े जो भी जानकारी चाहिए तो वह इसी वेबसाइट का नाम सर्च करता है और अपनी जानकारी प्राप्त करता है। 

ब्लॉगMybigguide.Com
संस्थापक /ओनरअभिमन्यु भारद्वाज
शुरू हुआ2014 में
विषयकंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर
कमाई का साधनAdsense
Rank——–

Tutorialpandit

इस वेबसाइट पर आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी देखने को मिलती है अगर आपको कंप्यूटर के किसी भी बात के बारे में जानकारी चाहिए या कंप्यूटर कोर्स करना है तो यह सारी जानकारी आपको फ्री में इस वेबसाइट पर अच्छे से पढ़ने को मिल जाती है।  इसके साथ ही इस वेबसाइट पर आपको ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस के बारे में भी जानकारी अच्छे से मिल जाती है। 

इस ब्लॉग के संस्थापक GP गौतम है। इस ब्लॉग की शुरुआत 2016 में की गई थी, और तब से लेकर आज तक इस ब्लॉग पर जो भी जानकारी शेयर की जाती है वह बहुत ही अच्छी और उपयोगी होती है। 

ब्लॉगTutorialpandit.com
संस्थापक /ओनरGP  गौतम
शुरू हुआ2016 में
विषयकंप्यूटर  कोर्स, ब्लॉगिंग, वर्डप्रेस
कमाई का साधनAdsense
Rank——–

Blogging Adda

इस ब्लॉग के बारे में तो आपने काफी कुछ सुना ही होगा क्योंकि आप लोग आजकल बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस ब्लॉग के काफी सारे आर्टिकल गूगल में रहने जब भी कोई वजह किसी भी टॉपिक पर गूगल में सर्च करते हैं तो इस वेबसाइट के आर्टिकल आपको वहां दिखाई देते हैं। 

इस वेबसाइट पर आपको  ब्लॉगिंग, हाउ टू, पैसे कमाए, कैसे करें  इन सभी टॉपिक पर आपको काफी ज्यादा पोस्ट देखने को मिल जाते हैं इस वेबसाइट पर बहुत ही ज्यादा टॉपिक पब्लिश किए गए हैं। 

इस वेबसाइट के संस्थापक दीपक देवदलिया है,जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने ब्लॉगिंग की शुरुआत 2020 में की थी। 

ब्लॉगBloggingadda.in 
संस्थापक /ओनरदीपक देवदलिया
शुरू हुआ2020 में
विषयटेक, ब्लॉगिंग, How To, Make Money 
कमाई का साधनAdsense
Rank——–

Best Motivation Hindi Blogs

  • Acchikhabar
  • Gyanipandit 
  • Hindisoch 
  • Aapkisaflta 

Acchikhabar- 

यह एक हिंदी ब्लॉग है इस ब्लॉग पर आपको Motivational Story, Quotes, Self Improvement  आदि इस तरह के टॉपिक आपको इस वेबसाइट पर पढ़ने को मिल जाएंगे इस वेबसाइट पर जब भी आप मोटिवेशनल टॉपिक पढ़ने को आएंगे तो अपनी एक अलग ही ऊर्जा का संचार होगा और आप काफी ज्यादा मोटिवेट हो जाएंगे। 

इस ब्लॉग के संस्थापक गोपाल मिश्रा हैं और इन्होंने अपना यह ब्लॉक 2010 में बनाया था। 2010 से लगातार इस ब्लॉग पर काम कर रहे हैं और सभी को मोटिवेट कर रहे है। 

Gyanipandit 

इस ब्लॉग पर आप को बड़े ही महान लोगों का जीवन परिचय और उनकी सफलता की कहानियां देखने को मिल जाती है, इस वेबसाइट का उद्देश्य है कि जब भी कोई व्यक्ति है अपना काम शुरू करने के बाद उसे छोड़ देता है तो उसे किस तरीके से उस काम को वापस करना चाहिए इस तरीके से उसे इस वेबसाइट से मोटिवेट किया जाता है। 

इस ब्लॉग पर आपको जीवन परिचय, कहानियां, लेख, हिंदी शायरी  आपको इस वेबसाइट पर पढ़ने को मिल जाएगी। इस वेबसाइट के संस्थापक मयूर जी हैं। उन्होंने इस वेबसाइट को 2014 में बनाया था। 

Hindisoch 

इस ब्लॉग पर आपको महान लोगों का जीवन उनकी सफलता के बारे में बताया जाता है, साथ ही आपको हिंदी शायरी भी पढ़ने को मिलती है, इस वेबसाइट पर महान लोगों के विचार पढ़ने को मिलते हैं जिसे पढ़ने के बाद शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और मन शांत हो जाता है, और हमारे दिमाग से गलत बातें बाहर निकल जाती है। 

इस ब्लॉग के संस्थापक पवन कुमार है उन्होंने इस ब्लॉग की शुरुआत 2013 में की थी, 2013 से ये लगातार इस ब्लॉग पर काम कर रहे हैं। 

Aapki Safalta 

इस ब्लॉग पर आपको प्रेरणादायक कहानियां पढ़ने को मिलती है। इस ब्लॉग पर आपको सभी प्रेरणादायक कहानियों का एक स्त्रोत मिल जाता है यानी की कहानियों का संग्रह है इस वेबसाइट में अगर आप इसे वेबसाइट पर आने के बाद किसी एक कहानी को पढ़ना शुरू कर देते हैं तो उसके बाद आप निरंतर आगे का सारी कहानियां पढ़ते रहते हैं और आप का मन करता रहता है।

इस ब्लॉग के संस्थापक अमूल शर्मा है जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, और उन्होंने अपने ब्लॉग की शुरुआत 2015 में की थी। 

Top Hindi Blog List में चयन  

हमने अपनी इस ब्लॉग पोस्ट में उन्हें ब्लॉक को शामिल किए हैं जो पहले से टॉप हिंदी ब्लॉक लिस्ट में शामिल नहीं है और जिनका कंटेंट क्वालिटी और वेबसाइट काफी ज्यादा अच्छा है उन्हीं को आधा रखते हुए हमने छोटी वेबसाइट को आगे लाते हुए इस टॉप हिंदी ब्लॉग लिस्ट में शामिल किया है। इस लिस्ट में हमने कुछ बड़ी वेबसाइट को भी शामिल किया है उन जो काफी लंबे समय से काम कर रही है और टॉप हिंदी लिस्ट में शामिल है। इस ब्लॉग पोस्ट को लिखने के मुख्य उद्देश्य यही है कि जो छोटे ब्लॉगर हैं जो अपनी वेबसाइट पर काफी अच्छा ट्रैफिक लेकर आ रहे हैं और आदमी काफी अच्छी कर रहे हैं उनकी वेबसाइट टॉप लिस्ट में नहीं आ रही है तो मैं इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से उनकी वेबसाइट को लिस्ट करना चाहता हूं हिंदी ब्लॉग की लिस्ट में। 

FAQs:

Q. बेस्ट हिंदी ब्लॉग कौन है?

Ans- Best Hindi Blog Techhindiclub, Hubby Digital, Techshole, Bloggingadda ये बेस्ट हिन्दी ब्लॉग है।

Q. हिंदी ब्लॉग से कितनी कमाई होती है?

Ans- हिन्दी ब्लॉग से कमाई 50 हजार रुपए महिना से लेकर 1 लाख रुपए महिना तक हो सकती है, इसके लिए आपको काम करना होता है मेहनत के साथ।

निष्कर्ष-

आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Best Hindi Blog लिस्ट के बारे में बताया है,हम समय-समय पर इस लिस्ट में अपडेट करते रहेंगे और जो छोटे नहीं ब्लॉगर हैं, उन्हें इस लिस्ट में शामिल करते रहेंगे।  ताकि आपको भी सभी नहीं और छोटे ब्लॉगर के बारे में पता चले जो अपनी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक लेकर आ रहे हैं और काफी ज्यादा अच्छी  कमाई भी कर रहे हैं। 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Best Hindi Blogger In India List पसंद आती है तो आप हमारी इस पोस्ट को अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें ताकि इस पोस्ट के बारे में सभी को पता चले और वह भी बेस्ट हिंदी ब्लॉगर के बारे में जानकारी जान सके।  बख्तावर 

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial