LSI Keyword Kya Hai | LSI कीवर्ड का इस्तेमाल कैसे करे?

5/5 - (1 vote)

LSI Keyword Kya Hai, नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए और नई शानदार पोस्ट लेकर आए हैं, आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि LSI kya hai, अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको LSI कीवर्ड के बारे में तो जरूर ही पता होगा। आज की इस पोस्ट में हम आपको LSI कीवर्ड का इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में बताने वाले हैं। 

अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं और अपनी ब्लॉग पोस्ट में LSI कीवर्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसका भी एक कारण हो सकता है कि इस कीवर्ड की वजह से ही आपकी ब्लॉग पोस्ट रैंक ना हो। जवाब ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं और उस ब्लॉग पोस्ट में LSI कीवर्ड डाल देते है, तो इस LSI Keywords  Google को पता चल जाता है, की यह ब्लॉग पोस्ट किस टॉपिक पर है। 

LSI कीवर्ड मदद करता है, गूगल को आपकी पोस्ट को समझने में और सबको यूज़र कोई भी टॉपिक गूगल में सर्च करता है तो उसे यूजर के सामने लाने में। पोस्ट को गूगल में समझाने  के लिए और यूजर के सामने उसका सही रिजल्ट लाने के लिए LSI कीवर्ड बहुत ही ज्यादा जरूरी है। 

अगर आपको जानना है कि LSI कीवर्ड कैसे ढूंढें? इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी अच्छे से इस पोस्ट में बताने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें। इसको पढ़ने के बाद आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ में आ जाएगी। 

LSI Keyword Kya Hai

जब आप अपने ब्लॉग पर कीवर्ड रिसर्च करके एक ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो उस ब्लॉग पोस्ट में आप जो एक Main Topic लेकर चलते है, उस टॉपिक से जुड़े सभी अर्थ को ही LSI कहा जाता है। LSI Keyword को अपने ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly  बनाया जाता है। और इस LSI कीवर्ड से अपनी वैबसाइट की रैकिंग को Improve किया जा सकता है। 

जब भी आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं,तो उस ब्लॉग पोस्ट में आप एक फोकस कीवर्ड इस्तेमाल करते हैं, अगर आप उस फोकस कीवर्ड के साथ LSI  कीवर्ड को भी इस्तेमाल कर देते हैं तो आपकी पोस्ट SEO फ्रेंडली के साथ-साथ यूजर फ्रेंडली भी हो जाती है। 

जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट में LSI कीवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उसके बाद आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Keyword Stuffing से भी बच सकते हैं। LSI कीवर्ड ब्लॉग पोस्ट के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है।  

जानिए Website Blog Ko Mobile Friendly Kaise Banaye

Google BERT Algorithm Kya Hai

LSI Keyword Full Form 

LSI कीबोर्ड का फुल फॉर्म Latent Semantic Index होता है। 

LSI कीवर्ड के उदाहरण (LSI Keyword Example)

अब हम आपको बताने वाले हैं कि LSI कीवर्ड कौन-कौन से होते हैं और आपको उनकी पहचान किस तरीके से करनी होते हैं। 

जैसे कि आपने एक आर्टिकल लिखा है, और जिसमें आपने अपना फोकस कीवर्ड Hosting लिया है, तो अब इसके LSI कीवर्ड कौन-कौन से होंगे। Hosting Meaning, Hosting Company, Hosting Plan, Hosting Affiliate, Hosting Marketing यह सभी LSI कीवर्ड है। 

अब जब कोई व्यक्ति गूगल में सर्च करता है होस्टिंग, तो गूगल को समझ में नहीं आता है कि योजक क्या कहना चाहता है, क्या यूज़र होस्टिंग का मीनिंग जाना चाहता है या यूजर होस्टिंग कंपनी के बारे में जानना चाहता है,अगर आपने अपनी पोस्ट मे LSI कीवर्ड इस्तेमाल कर रखे हैं तो गूगल उन्हीं की वर्ड को उस यूजर को दिखाएगा। 

अगर आपने अपने आर्टिकल में होस्टिंग के साथ-साथ डोमेन के भी बारे में लिखा है, तो गूगल इन डोमेन के कीवर्ड को भी सर्च रिजल्ट में दिखा देगा। डोमेन और होस्टिंग दोनों एक समान ही है मतलब दोनों एक सिमिलर टॉपिक है तो दोनों के रिजल्ट एक साथ दिखा सकता है जैसे कि आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है। 

LSI Keyword Find Kaise Kare

LSI कीवर्ड कैसे ढूंढें (How to Find LSI Keyword in Hindi)

अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए LSI कीवर्ड को कैसे ढूंढ सकते हैं। LSIकेवट को ढूंढने के लिए हम आपको कुछ टूल बताने वाले हैं आप उन टूल का इस्तेमाल करके LSI कीवर्ड को Find कर सकते है। 

Google Search 

जब आप गूगल में कोई भी एक टॉपिक सर्च करते हैं तो उस टॉपिक के बारे में आपको पहले 8010 ब्लॉग पोस्ट लिखे हुए मिलते हैं उन ब्लॉग पोस्ट के बाद आपको नीचे कुछ रिलेटेड सर्च  के बॉक्स में आपको नीचे बहुत सारी कीमत दिखाई देते हैं, इन कीवर्ड को ही हम LSI कीवर्ड कहते है। 

जब भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट किसी भी टॉपिक पर लिखते हैं तो अब इन सभी की वर्ड का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पोस्ट में कर सकते हैं ऐसे आपकी ब्लॉग पोस्ट जल्दी सर्च में आएगी और जब कोई वजह कोई भी टॉपिक सर्च करेगा तो इनकी वर्ड की वजह से आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में रंग करेंगे। 

LSI Graph

ब्लॉग पोस्ट के लिए LSI कीवर्ड ढूंढने के लिए आप LSI Graph Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस टूल की मदद से आप अपने ब्लॉग टॉपिक के लिए अच्छे खासे LSI कीवर्ड आसानी से निकाल सकते है। 

आप इस टूल की मदद से बहुत ही आसानी से और फ्री में अपने ब्लॉग के लिए LSI कीवर्ड को बहुत ही आसानी से निकाल सकते है। 

 Keyword Kag

आप इस टूल  की मदद से अपने टॉपिक से मिलते जुलते LSI कीवर्ड निकाल सकते हैं और उन कीवर्ड की Volume भी चेक का सकते है। आप इस टूल की मदद से Question, Product Information, Preposition आदि इस तरह से सभी कीवर्ड को आसानी से Find कर सकते है। 

LSI कीवर्ड का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use LSI Keyword in Hindi)

अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में LSI कीवर्ड को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके बारे में हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में LSI  कीवर्ड को किस तरह से फाइंड कर सकते हैं। 

जब  नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो उस ब्लॉग पोस्ट में वो पोस्ट का SEO करने के लिए बहुत ही ज्यादा बार कीवर्ड डालते है, जिससे Keyword Stuffing हो जाता है, और User अपनी पोस्ट की ranking ऊपर नहीं ला पता है। 

जब भी आप अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं, तो आपको समय यह ध्यान रखना है कि उस ब्लॉग पोस्ट में आपका कीवर्ड 0.5% बार इस्तेमाल होना चाहि, और 0.5% LSI का इस्तेमाल होना चाहिए। 

आप LSI कीवर्ड का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पोस्ट में H2 और H3 Heading में कर सकते है, इसके साथ ही Image में भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। और FAQs में भी LSI कीवर्ड का इस्तेमाल कर सकते है। अगर साधारण भाषा में कहे तो आपको LSI कीवर्ड का इस्तेमाल वही करना है, जहां पर आपको लगे की सेट हो जाएगा। 

LSI कीवर्ड के फायदे (Advantage of LSI Keyword in Hindi)

अगर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में LSI Keyword इस्तेमाल करते है,तो आपको इसका फाइदा किस तरह से मिलेगा। 

  • जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट में LSI कीवर्ड डालते हैं तो इससे यूजर का अनुभव अच्छा होता है, और गूगल को एक सही टॉपिक चुनने में मदद मिलती है।  
  • LSI Keyword डालने से आपकी वेबसाइट गूगल सर्च इंजन में रैंक करने संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। 
  • जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट में LSI Keyword  इस्तेमाल करते हैं तो आपका आर्टिक्ल SEO Friendly और User Friendly हो जाता है। 
  • इससे आप यह ब्लॉग पोस्ट में Keyword Stuffing  कि समस्या दूर हो जाती है। 
  • इससे आपकी ब्लॉग पोस्ट का Off Page SEO Improve हो जाता है। 

निष्कर्ष 

आज की हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको what is lsi where do you use it इसके बारे में आपको सारी जानकारी अच्छे से पता चल गई होगी, और अब जब आप अपनी नई ब्लॉग पोस्ट लिखे तो उसमे LSI कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करे। इससे आपके ब्लॉग को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा। 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी उस समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस पोस्ट के बारे में पता चले और वह भी अपना ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक करवा सके। 

Broken Link Kya Hai

50+ Best Hindi Blogs List 2023

2 thoughts on “LSI Keyword Kya Hai | LSI कीवर्ड का इस्तेमाल कैसे करे?”

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial