Event Blogging Kya Hai
3.2/5 - (5 votes)

Event Blogging Kya Hai, दोस्तों आपको ब्लॉगिंग के बारे में तो पता ही है आप अपने इंटरेस्ट पर ब्लॉगिंग कर रहे हैं बहुत सारे लोग  ब्लॉगिंग करके ब्लॉगिंग से काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं, और कुछ लोग ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं। ब्लॉगिंग कई प्रकार से की जाती है जिसे एक नॉर्मल ब्लॉगिंग होती है जो किसी भी Niche में हम स्टार्ट कर सकते हैं, और एक होती है इवेंट ब्लॉगिंग।  क्या आपको इवेंट  ब्लॉगिंग के बारे में पता है इवेंट ब्लॉगिंग होती क्या है और इनको हम कैसे और कब करते हैं। 

वैसे तो आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि इवेंट ब्लॉगिंग यानी कि  जब कोई इवेंट आता है जैसे कि दिवाली होली या फिर कोई खेल तो उस सीजन में की जाने वाली ब्लॉगिंग को हम इवेंट ब्लॉगिंग कहते हैं।  जैसे अगर समझा जाए तो अभी मार्च में होली आने वाली है तो होली के सीजन के आने से पहले अगर हम होली के बारे में ब्लॉगिंग करते हैं और होली की हर एक जानकारी अपने ब्लॉग माध्यम से लोगों के साथ शेयर करते हैं तो उसे हम  ब्लॉगिंग कहते हैं वह एक इवेंट यानी कि होली के सीजन तक ही चलती है। 

इवेंट ब्लॉगिंग एक ऐसी ब्लॉगिंग है अगर हम इवेंट ब्लॉगिंग को पूरे अच्छे ढंग से और पूरे सिस्टम के साथ करते हैं तो हम इवेंट ब्लॉगिंग से 1 दिन का हजार डॉलर से भी ज्यादा कमा लेते हैं और यह इवेंट एक महीना या 10 दिन तक तो आसानी से ही चलता है यानी कि अगर हम इवेंट ब्लॉगिंग को पूरा टारगेट करके और पूरा टाइम देते हैं तो हम इवेंट ब्लॉकिंग करके बहुत ही ज्यादा और अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

चलिए जानते हैं कि आखिर यह इवेंट ब्लॉगिंग होता क्या है और हम इवेंट ब्लॉगिंग किस तरीके से कर सकते हैं। इवेंट ब्लॉगिंग के बारे में आपको हर एक जानकारी अच्छे से हम नीचे पोस्ट में देने वाले हैं। 

Event Blogging Kya Hai

इवेंट ब्लॉगिंग का मतलब होता है कि जैसे कोई त्यौहार या कोई खेल जो कम समय मैं आने वाला है और हम उस कम समय में ब्लॉगिंग करके ज्यादा पैसा कमा सके जैसे कि अगर बात करें तो अभी हाल ही में मार्च 2023 में आईपीएल आने वाला है तो यह एक मेगा इवेंट है और इस इवेंट पर अगर हम ब्लॉगिंग करते हैं तो हम बहुत ही कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। 

इवेंट ब्लॉगिंग को हम बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते हैं क्योंकि पूरे साल में बहुत सारे इवेंट आते हैं और हम उन सभी इवेंट को टारगेट करके अगर ब्लॉगिंग करते हैं तो बहुत अच्छा हो तगड़ा पैसा कमा सकते हैं जैसे कि होली, दिवाली, रक्षाबंधन, 26 जनवरी, 15 अगस्त, आदि बहुत सारे ऐसे त्यौहार आते हैं जिनसे हम आने से 20 दिन पहले अगर हम लॉगिन स्टार्ट करते हैं तो जब तक यह त्यौहार आता है तब तक हम अच्छे तरीके से अपने ब्लॉग को  आगे बढ़ा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। 

Event Blogging कैसे करें

अगर आप भी इवेंट ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यह ध्यान रखना होता है कि आगे अभी कौन सा इवेंट या उत्सव आने वाला है तो हमें उस इवेंट को टारगेट करना रहता है। जैसे कि आगे कोई एक इवेंट आने वाला है और वह इवेंट काफी ज्यादा पॉपुलर है तो हम उस इवेंट के आने से पहले उस इवेंट के बारे में सारी इनफार्मेशन अगर अपने ब्लॉग पर डाल देते हैं तो लोग उसे सर्च करेंगे तब हमारा ब्लॉग ऊपर आएगा और हम इवेंट ब्लॉगिंग के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा लेंगे। 

तो चलिए जानते हैं कि इवेंट ब्लॉगिंग को हम कैसे कर सकते हैं और A1 ब्लॉगिंग को करने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

Upcoming इवेंट 

अगर आप इवेंट ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यह ध्यान रखना होता है कि अभी आगे 3 से 4 महीने के बाद कौन सा इवेंट आने वाला है जिस पर हम ब्लॉगिंग कर सकते हैं, जैसे ही वही बनाने वाला होता है तो उससे पहले आपको अपना वेबसाइट पर आना है और उस पर उस इवेंट के बारे में सारी जानकारी अच्छे से लिख कर अपलोड कर देनी है ताकि जब भी  वह इवेंट पास में आए और लोग उस इवेंट के बारे में सर्च करें तो आपका ब्लॉग वहां पर दिखाई दे और ब्लॉग रैंक करें। 

Relevant डोमेन खरीदें

अगर आप इवेंट लोडिंग करना चाहते हैं तो जो भी इवेंट आने वाला है और जिस भी इवेंट को आप टारगेट करना चाहते हैं तो उस इवेंट से मिलता जुलता डॉर्मेंट का नेम ले, जैसे कि अभी आईपीएल आने वाला है और आप आईपीएल पर इवेंट ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आईपीएल के नाम से जुड़ा है तो मैं ले ताकि बहुत जल्दी सर्च में आए और जैसे ही कोई लोग आईपीएल सर्च करें तो आपका डोमेन भी वहां पर दिखाई दे। 

कीवर्ड रिसर्च करें

जब भी आप इवेंट ब्लॉगिंग करना स्टार्ट करते हैं तो इवेंट लॉग इन को करने से पहले आपको उस इवेंट के बारे में कम से कम 30 या 40 कीवर्ड ऐसे निकालने हैं जो long-tail हो और जिन्हें लंबे समय तक लोग सर्च करें तो ऐसे कीवर्ड आपको निकालने हैं और उन पर आपको अच्छे से और क्वालिटी वाले आर्टिकल लेकर अपलोड कर देने हैं और उसके बाद आपको कुछ और भी अच्छे-अच्छे की वर्ड निकालने हैं ताकि उस इवेंट की प्रॉपर जानकारी आप अपनी वेबसाइट पर दे सको। 

इवेंट ब्लॉगिंग को अच्छे से टारगेट करने के लिए आपको उस इवेंट के आने से पहले उसके सारे कीवर्ड जो भी लोग सर्च करते हैं वह सारे आपको निकाल लेने हैं और उन पर रोजाना  एक या दो ब्लॉग पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग पर अपलोड कर देना है।

प्लेटफार्म सेलेक्ट करें

अगर आप  इवेंट ब्लॉगिंग करते हैं तो इवेंट ब्लॉगिंग करने से पहले आपको अपना एक प्लेटफार्म चुनना होता है कि आप यह ब्लॉगिंग फ्री में ब्लॉगर पर करना चाहते हैं या फिर वर्डप्रेस करना चाहते हैं।  आपको इन दोनों में से अपना एक प्लेटफार्म चुन लेना है और वहां पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर उसका अच्छे से सेटअप कर देना है। 

ब्लॉग सेटअप करें

इवेंट ब्लॉगिंग करने के लिए जब भी आप ब्लॉग का सेटअप करते हैं तो आपको यह ध्यान रखना है कि आप जिस भी इवेंट को टारगेट कर रहे है, उस  इवेंट से मिलती-जुलती थीम ही अपने ब्लॉग में लगाएं और अपने ब्लॉग का सेटअप अच्छे से करें ताकि आपका ब्लॉक जितना ज्यादा सुंदर और जितना ज्यादा जल्दी ओपन होगा आपके ब्लॉग पर से ज्यादा लोग आएंगे और आपका ब्लॉग उता जल्दी रैंक करेगा। 

ब्लॉग पर पोस्ट लिखें

इवेंट ब्लॉगिंग करने का पूरा मन बना लेने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखना होता है और आप वह  ब्लॉग पोस्ट  उस इवेंट के आने से 3 या 4 महीने पहले लिखना स्टार्ट कर देना चाहिए। अगर आप इतने लंबे समय पहले  उस इवेंट पर ब्लॉग लिखना स्टार्ट कर देते हैं, तो जब तक इवेंट आता है तब तक आप अपने ब्लॉग को अच्छे से मैनेज कर लेते हैं और उस पर काफी ज्यादा पोस्ट लिखकर पब्लिश कर देते हैं। 

जब भी आप इवेंट ब्लॉगिंग करते हैं तो आप पर शेड्यूल बना लेना है कि आप 1 महीने में कितनी पोस्ट अपने उस इवेंट ब्लॉक पर डालने वाले हैं और एक शेड्यूल बनाकर रेगुलर उस पर पोस्ट डालना है कोई भी दिन उस पर मिस नहीं करना है अगर आप अपने उस ब्लॉक पर रेगुलर एक टाइम  पर पोस्ट डालते हैं तो आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ जाती है और आपका ब्लॉग जल्दी रेंक करता है। 

On Page SEO करें

आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा पोस्ट डालें और पोस्ट अपनी एक अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करके डालें और उसकी कीवर्ड को अपनी ब्लॉग पोस्ट में सही से डाले हैं और ताकि आपके ब्लॉग का ON Page SEO  भी अच्छे से हो जाए। 

इवेंट ब्लॉगिंग में जल्दी से सफलता पाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को एसडीओ फ्रेंडली लिखना ज्यादा जरूरी रहता है, आपकी पोस्ट जितनी ज्यादा SEO फ्रेंडली होगी, वह उतनी जल्दी गूगल में रेंक करेगी। 

इवेंट ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें

अगर आप इवेंट प्लान करके काफी अच्छा  का पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अपने ब्लॉग पर ऐडसेंस का अप्रूव होना चाहिए, और उसके साथ थी आप उस ब्लॉग पर एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं। अगर ज्यादा पैसा कमाना है, तो आपको अपने ब्लॉग पर अच्छा कंटैंट डालना है, और उसे हाइ क्वालिटी लिख कर गूगल में रेंक करवाना है। 

अगर आपका ब्लॉग अच्छा रेंक करता है, और आप उसे सही से चलाते है, तो आप महीने के $10000 बहुत ही आसानी से निकाल लेते है, और ज्यादा पैसा कमाना है, तो आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी। 

इवेंट ब्लॉगिंग के फायदे

इवेंट ब्लॉगिंग  करने के बहुत सारे फायदे हैं जो हम आपको नीचे बताने वाले हैं। 

  • इवेंट ब्लॉगिंग से कम समय में आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। 
  • इवेंट ब्लॉग पर आपको रोजाना पोस्ट लिखने की आवश्यकता नहीं होती है। 
  • इवेंट ब्लॉगिंग में आप गूगल ऐडसेंस फॉर एफिलिएट मार्केटिंग दोनों से कमाई कर सकते हैं। 
  • इवेंट ब्लॉगिंग में आप एक ब्लॉक से 3 या 4 महीने में काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

क्या इवेंट ब्लॉगिंग करनी चाहिए?

अभी आप सभी के मन में यही सवाल आ रहा  होगा कि क्या हमें भी इवेंट ब्लॉगिंग करनी चाहिए, तो इसके बारे में हम आपको बता देते हैं। 

अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में काफी अच्छा नॉलेज है और आप काफी समय से ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो आप इवेंट ब्लॉगिंग कर सकते हैं, इवेंट ब्लॉगिंग में आप अपने रेगुलर ब्लॉग पर काम करने के साथ-साथ इवेंट का ब्लॉग बना कर भी काम कर सके। 

अगर आप ब्लॉगिंग की फील्ड में नहीं है और आपको ज्यादा ब्लॉक का सेटअप करना नहीं आता है और आपको ब्लॉक के बारे में प्रॉपर डिटेल नहीं है और आप एक से ज्यादा ब्लॉक को अच्छे से मैनेज नहीं कर पाते हैं तो आप इवेंट ब्लॉगिंग मत करना। 

इवेंट ब्लॉगिंग करने पर जो आपका पुराना ब्लॉग है जो आप लंबे समय तक लेकर चलना चाहते हैं उस ब्लॉग को तो वह ब्लॉग आपका अलग रहना चाहिए और इवेंट का ब्लॉग है जो आपका वह अलग रहना चाहिए। 

निष्कर्ष 

आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Event Blogging Kya Hai और आप इवेंट ब्लॉगिंग किस तरीके से कर सकते हैं इसके बारे में सारी जानकारी अच्छे से बता दी है।  साथ ही आपको यह भी बता दिया है कि आपकी  इवेंट ब्लॉगिंग की मदद से पैसा किस तरीके से कमा सकते हैं। 

अगर आपको इवेंट ब्लॉगिंग की है पोस्ट पढ़ने के बाद इवेंट ब्लॉगिंग करने में किसी भी तरीके कोई भी परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का जल्दी ही जवाब देंगे और आपकी उस परेशानी को जल्दी ही दूर करेंगे। 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट event blogging पसंद आती है तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना, ताकि  आपके दोस्त भी इस ब्लॉग  पोस्ट को पढ़कर इवेंट ब्लॉगिंग कर सकें। 

Page Experience Kya Hai

Profitable Blog Kaise Banaye 2023

By Dinesh Choudhary

In our website Bloggingmastercourse.com, we will give you all the information about how to start blogging, how to get Adsense, and how to get your website ranked.

2 thoughts on “Event Blogging Kya Hai | इन 7तरीको से आप Event Blogging से पैसा कमा सकते हो”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial