Pinterest kya hai | Pinterest से ब्लॉग पर ट्रेफिक कैसे लाये?

4/5 - (20 votes)

Pinterest kya hai आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं Pinterest पर अकाउंट कैसे बनाएं,इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े यहां बहुत सारी आज आपको जानकारी मिलने वाली है।

आजकल हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग करता है, सभी का किसी ना किसी सोशल मीडिया platform पर अकाउंट जरुर होता है. फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर आदि सोशल मीडिया पर आपका अकाउंट होगा ही. आज हम आपको एक इमेज और short video शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताने वाले हैं.अगर आप एक ब्लॉगर हैं या ऑनलाइन बिसनेस करते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा opportunity है Pinterest आपके बिसनेस को बढ़ाने या ट्रैफ़िक बढ़ाने में मदद कर सकता है.अगर आप एक Pinterest user बनना चाहते हैं तो पहले पता करें कि Pinterest क्या है और Pinterest पर एक Account कैसे बनाते है।

Pinterest kya hai

Pinterest को image sharing social media कहा जाता है। इस platform से आप किसीभी बिसय में photos, GIF के मददत से किसीभी बिसाई में ज्ञान ले सकते हो और आपकी ज्ञान share भी कर सकते हो। pinterest को आप website या app दोनो तरह से use कर सकते हो। Pinterest social media को specially photos के लिए ज्यादा use किया जाता है।यह एप्लीकेशन 2010 में स्थापित हुई थी। दोस्तो Social Media App जैसे Facebook, Instagram, Linkedin के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, ओर शायद आप इन सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल भी करते होंगे, दोस्तो आज के समय मे Social Media पर सभी लोग अपने Photo, Video ओर Content Share करते है, ओर इन्ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोग अपने फ्रेंड्स बनातें है, लोगो तक अपनी राय साझा करते है। दोस्तो इन Social Media App के बहुत सारे फायदे है,

आप इन सोशल साइट्स का उपयोग करके अपने बिज़नेस को ग्रो कर सकते है, ओर अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आप Facebook, Linkedin, Instagram ओर Pinterest का उपयोग कर सकते है।इन Social Sites से आप अपने किसी भी Service या Product को लोगो तक आसानी से पहुँचा सकते हो,  दोस्तो instagram, Facebook ओर Linkedin App की तरह Pinterest भी एक Social Media App है।

इतना जानने के बाद, अगर आप Pinterest के साथ शुरुआत करने के लिए तैयार हैं तो पहले जानें कि इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फ्री अकाउंट कैसे बनायेI

20+Best SEO Tool in Hindi

LSI Keyword Kya Hai

Printest Pe Account Kaise Banaye

Pinterest app android और iphone दोनो के लिए उपलब्ध है। आप android के लिए आप play store से download कर सकते हो। और iphone के लिए apple app store से download कर सकते हो।सबसे पहले आपको अपने Google Play store मे जाना है इसके बाद Google Playstore मे जा कर  Search कीजिये Pinterest

इसे Search करने के बाद आपको Pinterest app मिल जायगा.Pinterest Application पर Tap करके इसे Install करे.Install हो जाने के बाद, आप Pinterest इस्तेमाल कर सकते हैI

  • सबसे पहले आपकी email ID dalo और continue के ऊपर click करो।
  • आप चाहो तो continue with Facebook के ऊपर क्लिक करके facebook से भी account create कर सकते हो।
  • आपकी gender select करो। आप लड़का हो तो male और लड़की हो तो female select करो।
  • आपकी सिटी select करो next के ऊपर click करो।
  • आपको अलग अलग category देखने को मिलेगा। आप जैसे category पसंद करते है उस तरह की 5 अलग अलग categories choose करो और next के ऊपर click करो।

Printest ka इस्तेमाल kaise kare

Pinterest में हम photos या videos pin करके लोगो को share करते है.

Pinterest पर आप जो कुछ भी Search करेंगे उसके लिए आपको अच्छे से अच्छा content ज़रूर मिल जाएगा.

Pinterest में आप किसी भी content को पिन करके बुकमार्क की तरह use कर सकते है जिसपे आप Click करके किसी भी Website या कोई अन्य Page पर जा कर उस चीज़ के बारे में जानकारी ले सकते हें.

अगर आपको कोई Pins को Save करना है तो आप उसको अपने Board में Save कर सकते हें.

Pinterest में हम Business Account भी बना सकते है

Business Account की मदद से हम अगर कोई Business करना चाहते हें तो हम Track कर सकते हैं कितने लोग आपका content पढ़ रहे हैं. इसमें Analytics दिखता है जिस्से आपको पता चलता है की आपका Pin सही तरीके से काम करता है या नहीं.

Pinterest में  हम hashtag की हेल्प से लोगो को अपने account पर जल्दी ला सकते है.

Pinterest में जब हम  Search करते हें तो हमें कई सारे Ideas मिल जाते हें जिस्से हम अपने Pin को Save करके देख सकते हें.

Pinterest से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लायें

यह सवाल उन सभी के लिए बहुत ही आवश्यक है जो लोग अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं अब हम जानेंगे Pinterest का इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ा सकते हैं।

Pinterest बहुत ही बड़ा फोटो शेयरिंग प्लैटफ़ार्म है जहा पर आपको विभिन्न प्रकार के ब्लॉगर अपने ब्लॉग से related फोटो share करते हुये मिलेंगे आप भी यदि फ्री मे अपने ब्लॉग का प्रमोशन करना चाहते हैं तो आप Pinterest जॉइन कर सकते हैं और Pinterest से ब्लॉग पर traffic Increse कर सकते हैं।

Pinterest से ट्रैफिक लेने के लिए सबसे पहले आपको Pinterest पर अपना अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीके को आजमा सकते है

Website Blog Ko Mobile Friendly Kaise Banaye

Google BERT Algorithm Kya Hai

Pinterest पर Sign Up करें

सबसे पहले ब्राउज़र में Pinterest.Com की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए सबसे ऊपर आपको दो तरह के बटन मिलते है आपको अपने अकाउंट बनाना है इसलिए Sign Up करें Sign Up पर क्लिक करते है आपको अपने डिटेल्स डालना है आप अपना Email Address और Password बनाकर डाल दे और अपनी Age डालकर Continue पर क्लिक करें

आपका अकाउंट ओपन हो चूका है आपको इसमें बेसिक सेटअप करना है और आप अपने अकाउंट को एक्सेस करने के योग्य हो जाएंगे और आप अपने आर्टिकल को पिनटेरेस्ट पर शेयर करके ट्रैफिक लेकर आ सकते है पिनटेरेस्ट पर अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको कुछ इस तरह से डैशबोर्ड दिखता है आपको डैशबोर्ड में Pins और Board क्रिएट करने के ऑप्शन मिलते है और आप अपनी प्रोफाइल भी सेटअप कर सकते है बोर्ड कैसे क्रिएट करते है आइए जाने

अपने ब्लॉग से सम्बंधित Board Create करें

बोर्ड क्रिएट करने के लिए आपको प्रोफाइल में जाना है और एक + के निशान पर क्लिक करें आपको वहा दो ऑप्शन मिलते है पहला Create A Pin और Create A Board आपको बोर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है आपको अपने बोर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने बोर्ड का नाम दे जो की आपके ब्लॉग से सम्बंधित हो बोर्ड क्रिएट करने के बाद आपको कुछ Pins Save करने के लिए ऑप्शन मिलता है अगर आप सेव करना चाहते है तो सेव कर सकते है

आपका बोर्ड क्रिएट हो चूका है अब आपको अपने आर्टिकल के Images को Pinterest पर Pin करना है और आप अपने Blog Par Traffic लेकर आ सकते है वो कैसे आइए जानते है

Blog Post की Images को Pinterest पर Pin करें

दोस्तों अपने अपना बोर्ड क्रिएट कर लिया है अब आपको Pinterest पर Pins शेयर करना है और ट्रैफिक लेकर आना है Pins शेयर करने के लिए एक बेस्ट तरीका है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने पिंस शेयर कर सकते है

Pinterest पर Pins शेयर करने के लिए आपको एक Google Chrome Extension की मदद लेनी है जो की Pinterest का ही Extension है इसको कैसे इंस्टाल करना है आइए जानते है

Chrome Extension Add करें

इस एक्सटेंशन को अपने क्रोम ब्राउज़र में ऐड करने के लिए आप Chrome Web Store में सर्च कर सकते है Pinterest Save Button या फिर आप दी गयी लिंक के जरिए पेज पर जा सकते है

आपको पेज पर Add To Chrome का बटन मिलेगा उस बटन पर क्लिक करें और Add एक्सटेंशन पर क्लिक कर दें Pinterest क्रोम एक्सटेंशन आपके क्रोम ब्राउज़र में ऐड हो चूका है आपको इसकी मदद से अपने अकाउंट में Pins सेव करने में आसानी होगी इसका उपयोग कैसे करते है आइए जानते है

Pinterest Save Button का उपयोग करें

पिनटेरेस्ट सेव बटन आपके क्रोम ब्राउज़र में ऐड हो चूका है आप इसे अपने Extension के अंदर जाकर चेक कर सकते है इसका उपयोग करना बड़ा ही आसान है आप भी इसे उपयोग कर सकते है Pinterest एक्सटेंशन करने के लिए आपको अपने जिस भी आर्टिकल को Pinterest पर शेयर करना है उस आर्टिक्ल पर जाए और अपने उस इमेज को सेलेक्ट करें जो की आपको Pin करना है उस पर अपने माउस का पॉइंटर लेकर जाए आपको Save का ऑप्शन मिलता है सेव के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको अपना बोर्ड सेलेक्ट करना है जिसमे की आपको Pin Save करना है और बस आपका काम हो चूका है आपकी Image Pinterest पर पिन हो चुकी है और जब भी कोई उस इमेज पर क्लिक करेगा तो आपकी वेबसाइट पर आ जाएगा इस तरह आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर आ सकते है

दोस्तों अगर आप अपने हर एक आर्टिकल को Pinterest और बाकि सभी Social Media प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते है तो आपको एक से दो महीने के अंदर ही रिजल्ट मिलना शुरू हो जाता है लेकिन आपको रेगुलर अपडेट रहना होगाI

FAQs:

Pinterest को यूज कैसे करते हैं?

इसे use करने के लिए पहले इसकी वैबसाइट पर जाना होगा, ओर उसके बाद आपको इसमे अपना अकाउंट बनाना होगा।

Pinterest किस देश का है?

Pinterest अमेरिका का है, औरयह एक इंग्लिश एप है।

निष्कर्ष-

आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Pinterest kya hai और आप इस पर अपना अकाउंट कैसे बना सकते है, इसके बारे में आपको सारी जानकारी अच्छे से बताई है, हमे उम्मीद है, की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इस जानकारी को पढ़ने के बाद आसानी से Traffic ला सकते है, अपने ब्लॉग पर।

अगर आपको पोस्ट पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपको पूरी मदद करेंगे। अगर पोस्ट पसंद आती है, तो आप इसे अपने सोश्ल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial