shriram life insurance plan
Rate this post

hriram Life Insurance Plan in Hindi: आज के समय में Life Insurance का होना बहुत ही जरूरी है।आप अपना जीवन का बीमा करा कर अपने और अपने प्रिजनों के अज्ञात और अचानक दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।अचानक हुई दुर्घटनाओं में हॉस्पिटलों में न जाने कितनों पैसे खर्च हो जाते हैं, उसे समय Life Insurance हमारी जान बचा सकता है।आज की इस समय में बहुत सी Insurance कंपनियां है जो Life Insurance करती है तो आज की इस लेख में हम Shriram Life Insurance Plan के बारे में हिंदी में जानेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं।

Shriram Life Insurance क्या है ?

Shriram Life Insurance एक Insurance कंपनी है जो भारत में 2006 से अपना बीमा उत्पाद उपलब्ध करा रही है।इसकी स्थापना 5 अप्रैल 1974 को रामामूर्ति त्यागराजन, एवीएस राजा और टी जयरामन के द्वारा की गई थी।Shriram Life Insurance Company का हेडक्वुएटर चेन्नई और तमिलनाडु में है। 

आज की इस समय में Shriram Life Insurance Company का पूरे भारत में 4050 शाखाएं उपलब्ध है। और इस कंपनी में 75000 एजेंट से भी ज्यादा का एक बड़ा नेटवर्क है।Shriram Life Insurance Company वित्तीय उत्पादों और समाधानों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है, जो मुख्य रूप से भारत के कम बैंकिंग सुविधा वाले और बैंकिंग सुविधा रहित क्षेत्रों पर लक्षित हैं।

Big Cash App Kya Hai

Car Wala Game Download

Benifits of Shriram Life Insurance Plan [ श्री राम लाइफ इंश्योरेंस प्लान के फायदे ]

श्री राम लाइफ इंश्योरेंस की बहुत सी विशेषता है नीचे दिए गए पॉइंट्स में मैं श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस की विशेषता के बारे में बताया है:-

1. Maturity Benefit

मेच्योरिटी बेनिफिट के तहत पॉलिसी विधि की समाप्ति पर आपके द्वारा जमा की गई राशि का 105% आपको वापस मिल जाता है।यह कंपनी द्वारा दिया जाता है तो इसमें कोई भी कटौती नहीं की जाती है जितना आपको बताया जाता है आपको उतना पैसा मिल जाता है। 

2. Death Benefit

Death Benefit का मतलब होता है, यदि पॉलिसी धारक को किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को पॉलिसी का पूरा पैसा दिया जाता है।एक साथ या फिर उसको महीने-महीने में दिया जाता है।

3. Rider Benefit

Rider Benefit हर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी नहीं देता है, lakin श्री राम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी Rider Benefit देता है।श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस आपको यह सुविधा निश्चित रूप से देता है क्योंकि इसकी मदद से आप राइडर को जोड़कर अपने कवर को अधिक से अधिक बड़ा सकते हैं। नीचे में दिए गए कुछ राइडर्स प्लान है जो श्रीराम इंश्योरेंस कंपनी की ओर से है :- 

  • Accident Benefit Riders
  • Shriram Extra Insurance Cover Rider
  • Shriram Critical Illness Cover Rider
  • Family Income Benefit Rider 

4. Tax Benefit

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस प्लेन में भुगतान किए गए प्रीमियम के अलावा आप आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत मिलने वाले मृत्यु लाभ और आयकर लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं. मिलने वाले मृत्यु लाभ आयकर अधिनियम 1961 की धारा 10 (10D) के तहत मिलता है।

Document for Shriram Life Insurance Plan

Shriram Life Insurance Plan लेने के लिए आपको कोई document के आवश्यकता पड़ेगी। नीचे में मैंने दिया है कि किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी :-

  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मेडिकल रिपोर्ट
  • आवेदन पत्र

Shriram Life Insurance Plan Eligibility 

Shriram Life Insurance Plan लेने के लिए आपका उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए तभी आप श्री राम लाइफ इंश्योरेंस प्लान को खरीद सकते हैं।

  • न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
  • अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए

Shriram Life Insurance Plan

यह कुछ ऐसे Life Insurance Plan है जो Shriram Life Insurance के द्वारा प्रदान किए जाते हैं:-

  • Term Life Insurance Plan
  • Child Life Insurance Plan
  • Pension Life Insurance Plan
  • Group Life Insurance Plan
  • Combi Life Insurance Plan
  • Micro Life Insurance Plan
  • Women Life Insurance Plan
  • Savings Plans
  • Investment Linked Life Insurance Plan
  • Endowment Life Insurance Plan

Shriram Term Life Insurance Plan

Term Life Insurance Plan एक कम लागत वाला Insurance Plan है। यदि कोई व्यक्ति का दुर्घटना वर्ष मृत्यु हो जाता है, तो उसके परिवार को आर्थिक सहारा प्रदान करता है यह Shriram Term Life Insurance Plan। इसमें भी बहुत प्रकार के Term Life Insurance Plan होते हैं, जो नीचे दिए गए हैं:-

  • Shriram Life Cashback Term Plan 
  • Shriram Group Term Life Insurance
  • Shriram Group Term Life Insurance in lieu of EDLI
  • Wealth Plus
  • Fortune Builder
  • Ujjwal Life
  • Ujjwal Life (SP) 

Shriram Child Life Insurance Plan

Child Life Insurance Plan एक बहुत ही अच्छा प्लान है, बच्चों के लिए जो कि Shriram Term Life Insurance  के द्वारा चलाया जा रहा है। इसमें बच्चों की मैच्योरिटी होने के बाद उनकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए या शादी के लिए या इंश्योरेंस चलाया जा रहा है।इसमें मां दो प्लान अभी के समय में चलाया जा रहा है जो नीचे दिए गए हैं।

  • न्यू श्री विद्या प्लान
  • न्यू श्री विवाह प्लान

Shriram Pension Life Insurance Plan

इस लाइफ इंश्योरेंस प्लान में आपको एक अवधि तक पैसा जमा करना होता है। जब आपकी अवधि पूरा हो जाता है, तो उसके बाद पेंशन के रूप में Shriram Life Insurance आपको पेंशन प्रदान करती है।

Shriram Group Life Insurance Plan

Shriram Group Life Insurance Plan श्रीराम ग्रुप की तरफ से यह बहुत ही अच्छा इंश्योरेंस प्लान है। ग्रुप इंश्योरेंस, एम्पलाई बेनिफिट का एक पैकेज होता है ज्यादातर मामलों में। इसमें प्रीमियम राशि का भुगतान कंपनी या एंपलॉयर के द्वारा किया जाता है। श्री राम ग्रुप की तरफ से चलाए जा रहे हैं श्री राम ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस प्लान कुछ इस प्रकार है:-

  • Shree Sahay (Annual Premium/Special Premium)
  • Group Term Life Insurance
  • Group Life Protector (SP)
  • New Group Gratuity
  • Group Term Life Insurance
  • Shriram Life Group Traditional Employee Benefit Plan
  • Shriram Life -Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

निष्कर्ष

आज की इस लेख में हम Shriram Life Insurance Plan in Hindi के बारे मैं डिटेल में जाना, तो आशा करता हूं कि आप सभी को मेरा यह लेख अच्छा लगा होगा।

Badal Wala Game Download 2023

FAQs::

Q1. क्या श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस अच्छा है?

जी हाँ यह प्लान बहुत ही ज्यादा अच्छा है। इसका प्लान बहुत ही सस्ता और कम पैसे वाला प्लान है।

Q2. सबसे अच्छा लाइफ इंश्योरेंस कौन सा है?

अगर आप सबसे अच्छा लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहते है, तो आपको एचडीएफसी का लेना चाहिए, इसका प्लान काफी अच्छा है।

By Kavita Choudhary

Hello Friends, My Name is KavitaChoudhary (Author) मैं एक Full-Time Blogger हूँ। https://Bloggingmastercourse.com/ इस वैबसाइट को बनाने के पीछे मेरा बीएस एक ही मकसद है, की मै उन लोगो को Free मे ब्लॉगिंग सिखाऊ जो ब्लॉगिंग मे नए और उन्हे ब्लॉगिंग के बारे कुछ भी पता नहीं है, अगर Free Online घर बैठे Complete Blogging Master Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course आसानी से सीख सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial