Broken Link Kya Hai | Broken Link Check करने वाले 5 Tool

5/5 - (61 votes)

Broken Link Kya Hai दोस्तों जब कभी आप अपनी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो उसमें आपको 404 का Error देखने को मिल जाता है। जब वेबसाइट में से कोई लिंक Break हो जाती है तो उसके कारण ही आपको आपकी वेबसाइट में 404 का Error देखने को मिलता है। जब आप की वेबसाइट में से कोई लिंक Break हो जाता है तो उसे ही हम Broken Link कहते हैं। 

अगर आपको अपनी वेबसाइट पर भी Broken Link का पता चलता है और आप भी इसी समस्या के कारण अपनी वेबसाइट की रैंकिंग नहीं बढ़ा पा रहे हैं आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी वेबसाइट में से Broken Link  को किस तरह सही कर सकते हैं। 

अगर आपकी वेबसाइट पर Broken Link का Error है, तो आप अपनी वेबसाइट पर कितना भी अच्छा और क्वालिटी वाला कंटेंट डालते रहो आपकी वेबसाइट रैंक नहीं करेंगी। जब आपकी वेबसाइट पर Broken Link Error आता है तो यह आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को डाउन करता है, आप इसे अपनी वेबसाइट में से जल्दी से जल्दी सही करें। 

अगर आप की वेबसाइट पर भी Broken Link का Error है और आप उसे सही करना चाहते हैं तो आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में सारी जानकारी अच्छे से देने वाले हैं, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपनी वेबसाइट में से इसको बहुत ही जल्दी सही कर सकते हैं। 

चलिए जानते हैं कि आखिर यह है Broken Link Fix Kaise Kare और आप अपनी वेबसाइट में से  ब्रोकन लिंक को किस तरह फिक्स कर सकते हैं। 

Broken Link Kya Hai

जब आप अपनी वेबसाइट पर कोई पोस्ट डालते हैं और उस पोस्ट का लिंक काम नहीं कर रहा होता है, जब कोई आपके उस पोस्ट के लिंक पर क्लिक करता है तो आपकी वह पोस्ट ओपन नहीं होती है, और उसे 404 Not found का Error दिखाई देता है। 

यह ब्रोकन लिंक तब बनता है जब आप अपनी वेबसाइट में से किसी भी पोस्ट को डिलीट कर देते हैं, और उस डिलीट की हुई पोस्ट का लिंक आपने किसी दूसरी वेबसाइट पर या किसी सोशल मीडिया पेज पर दिया होता है।  उसी लिंक के कारण ही वेबसाइट पर ब्रोकन लिंक का Error आता है। 

जब कोई यूज़र आपकी वेबसाइट पर आता है और वह आपके डिलीट की हुई पोस्ट पर क्लिक करता है,तो वह पोस्ट ओपन नहीं होती है और उसे 404 not found का error दिखाई देता है। इस error के कारण Search Engine पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर वैबसाइट पर ज्यादा Broken Link होते है, और website के लिए बुरा होता है।

50+ Best Hindi Blogs List 2023

50+ तरीके Blog Ka Traffic Kaise Badhaye

Broken Link के Examples

अब हमको बताते हैं कि Broken Link अगर आप की वेबसाइट पर आता है तो आपको इसका पता कैसे चलता है। 

404 Page Not Found: जब आपके ब्लॉग पोस्ट का लिंक सर्वर पर नहीं होता है तो उस समय उस लिंक पर क्लिक करने के बाद 404 Page Not Found का Error दिखाई देता है। 

404 Bad Request: जब कोई इसे लिंक पर क्लिक करता है और वह लिंक ओपन होता है या Server उसे समझ नहीं पाता है, तो आपको 404 Bad Request का Error दिखाई देता है। 

Empty: जब आप किसी URL पर क्लिक करते हैं और वह URL Server  पर नहीं होता है तो आप को Empty Error दिखाई देता है। 

Broken Links के बनाने कारण

चलिए बात करते हैं कि आखिर Broken Link आपकी वेबसाइट पर किस तरह से बनता है, जब वेबसाइट पर Broken Link का Error आता है, तो इसका क्या कारण हो सकता है। जब तक आपको ब्रोकन लिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी तब तक आप इस Error को सही नहीं कर पाएंगे। 

  • जब आप अपनी वेबसाइट पर कोई ब्लॉग पोस्ट अपलोड करते हैं तो उस पोस्ट में आप  जब लिंग बनाते हैं तो उस लिंक में Spelling Mistake कर देते हैं। 
  • जब आप अपनी वेबसाइट पर किसी ब्लॉग पोस्ट का URL Change  कर देते हैं और उसके बाद उस url को दूसरे नए url पर Redirect नहीं करते हैं,जिसके कारण भी आपको अपनी वेबसाइट में 404 नोट Found  देखने को मिलता है। 
  • जब आप अपनी वेबसाइट में ऐसे किसी ब्लॉग पोस्ट को डिलीट कर देते हैं, और उस ब्लॉग पोस्ट का लिंक आपने उसे दूसरी वेबसाइट पर या किसी सोशल मीडिया को ऑन कर दिया होता है तो जब कोई उस लिंक पर क्लिक करता है तो आपकी वेबसाइट ओपन नहीं होता है तो इसके कारण भी आपको 404 not found error  देखने को मिल जाता है। 
  • अगर आपके डोमेन की अवधि पूरी हो गई है और आपने अपने डोमेन और दोबारा रिन्यू नहीं करवाया है, इसके बाद भी आपको अपनी वेबसाइट पर 404 का Error मिल जाता है। 
  • अगर आपकी वेबसाइट पर अपने किसी कॉमेंट के लिंक को डिलीट कर दिया है तो उसके कारण भी आपको यह Error देखने को मिल सकता है 

Broken Link कैसे Find करें

चलिए जानते हैं कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपकी वेबसाइट पर ब्रोकन लिंक का Error आया हुआ है,  आप इस लिंक का पता लगाने के लिए क्या कर सकते हैं इसके बारे में जानते हैं। 

Plugin का उपयोग करके

अगर आपको अपनी वेबसाइट में से Broken Link के Error को Find करना है, तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट में एक Plugin  को एक्टिवेट करना होगा। आप Broken Link Checker Plugin की मदद से अपनी वेबसाइट पर Broken Link  का पता लगा सकते हैं। 

आपको इस Plugin  को अपनी वेबसाइट में Install करना है, और Activate करना है, इसके लिए आप इसकी मदद से सारे Broken Link का पता लगा सकते है। 

Online Tool का इस्तेमाल करके

अपनी वेबसाइट पर Broken Link का पता लगाने के लिए आपको गूगल पर ऑनलाइन टूल को सर्च करना होगा,आप ऑनलाइन टूल सर्च करके अपनी वेबसाइट पर इस Error का पता सकते हैं। 

अगर आप टूल की मदद से अपनी वेबसाइट पर Broken Link Error  का पता लगाना चाहते हैं,तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालना होगा और उसके बाद आपके सामने जितने भी ब्रोकन लिंक है वह आ जाएंगे। 

हमने आपको नीचे कुछ टूल बताए हैं, आप इनका इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट पर ब्रोकन लिंक को आसानी से चेक कर सकते हैं। 

  • Deadlinkchecker.com
  • Drlinkchecker.com
  • Broken Link Checker 
  • techeckerSi
  • Dr. Link Checker
  • Dead Link Checker

Broken Links को Fix कैसे करें

चलिए अभी जानते हैं कि आप अपनी वेबसाइट पर आए सभी Broken Link को किस तरह से Fix कर सकते हैं। वैसे तो आपको पता ही होगा कि अपने जिस लिंक पर क्लिक करते हैं और आपको वह लिंक गूगल में नहीं मिलता है तो अपने मौजूदा प्रभावित होते हैं तो आप सोच सकते हैं कि इससे Search Engine कितना प्रभावित होता होगा। 

301 Redirection करके

अगर आपकी वेबसाइट में Broken Link का Error दिखाई देता है तो आप अपने उस लिंक को 301 Redirect कर सकते है। इससे आपका लिंक दूसरे Web Page पर Open हो जाएगा, ओर Visitor को कोई Error नहीं दिखाएगा। 

Broken Link को Redirect करने के लिए आपको अपनी Website में बस एक एक Plugin को Install  करना है, और उसके बाद आप अपने लिंक को इस पर Redirect  कर सकते है। 

Same Webpage दुबारा Create करके

अगर आप अपनी वेबसाइट पर Broken Link वाले पेज को किसी दूसरे भी पेज पर Redirect मैं करके आप उसी पेज को दोबारा से क्रिएट करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको दोबारा से वही सेम पोस्ट लिखना होगा और उसका URL कर उस Link के साथ Update करना होगा।  

Broken Link के नुकशान- 

अभी हम आपको बताते हैं कि अगर आप की वेबसाइट पर Broken Link का Error आ जाता है तो इससे आपकी वेबसाइट पर इस तरह का प्रभाव पड़ता है। 

  • इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जाती है। 
  • वेबसाइट पर आने वाले यूजर पर गलत प्रभाव पड़ता है। 
  • आपके वेबसाइट के प्रति यूजर का Trust कम हो जाता है। 
  • अपकी वेबसाइट की रैंकिंग डाउन हो जाते हैं। 

FAQs:

Q – ब्रोकन लिंक क्या होती है?

Ans – जब कोई लिंक Open न होकर उसमे आपको 404 का Error दिखाए, उसे Broken Link कहते है।

Q – डेड लिंक क्या होती है?

Ans – जब वैबसाइट पर Broken Link आता है, उसे ही डेड लिंक कहते है।

Q – ब्रोकन लिंक को कैसे ढूढ़ कर सकते है?

Ans – आप अपनी वैबसाइट पर Broken लिंक Plugin की मदद से ढूंढ सकते है। इसके लिए ऊपर पोस्ट में आपको बता दिया है।

निष्कर्ष- 

दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Broken Link in Hindi और Broken Link Fix कैसे करे इसके बारे में अच्छे से बताया है। और साथ में यह भी बताया है कि आप अपनी वेबसाइट पर Broken Link को कैसे Check कर सकते है। 

अगर आपको लगता है कि आप की वेबसाइट पर Broken Link का Error है तो हमने आपको कुछ टूल भी बताए हैं आप इन टूल की मदद से अपनी वेबसाइट पर इस Error का पता लगा सकते है, इसके साथ ही हमने आपको यह भी बताया है, की आप इसे Fix कैसे कर सकते है। 

अगर आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद फिर भी कोई परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी मदद करेंगे और अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट तो जरूर शेयर करें।

Web Mention Kya Hai

Blogging Me Kitna Paisa Milta Hai

Backlink Kya Hota Hai


Leave a Comment

close button
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial