SEO Friendly PermaLink Kaise Banaye 2023

5/5 - (1 vote)

SEO Friendly PermaLink Kaise Banaye, गूगल हमेशा ही एक वेबसाइट में Simple और SEO Friendly Permalink उपयोग करने का निर्देश देता है। क्योंकि सर्च इंजन केवल ऐसे ही URL को आसानी से समझ पाते हैं जो कि Simple और SEO Friendly हो। हालांकि SEO Friendly Permalink बनाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन फिर भी अगर आप नहीं जानते हैं कि blog url kaise banaye तो आज का यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

क्योंकि आज के इस लेख में हम जानेंगे कि URL Kaise Banaye साथ ही हम आपको Permalink बनाने से संबंधित पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। तो आइए बिना देरी किए शुरू करते हैं

SEO Friendly Permalink क्या होता है?

SEO Friendly Permalink को हम SEO Friendly URL और Blog Post URL भी कहते हैं। SEO Friendly Permalink ऐसा लिंक होता है, जो Targeted Keywords को मिलाकर बनाया जाता है और सर्च इंजन उस Perma link के माध्यम से यह आसानी से समझ सकता है कि हमारा blog किस विषय पर लिखा गया है।

सरल शब्दों में कहें तो जिस Permalink की मदद से सर्च इंजन हमारे कंटेंट को आसानी से समझ जाता है वह SEO Friendly Permalink कहलाता है।

Permalink में दो चीजें शामिल होती हैं पहला हमारे वेबसाइट का नाम और दूसरा हमारे ब्लॉग पोस्ट के Targeted keywords। इन Targeted keywords के माध्यम से ही हम Permalink create करते हैं लेकिन ऐसे Friendly Permalink Create करना बहुत ही जरूरी है तभी हमारा पोस्ट गूगल पर रैंक करता है।

Read More: Google Adsense Approve Kaise kare 2023

SEO Friendly PermaLink Kaise Banaye

SEO Friendly Permalink बनाने के लिए कुछ Steps को फॉलो करना जरूरी होगा। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से एक SEO Friendly URL Create कर सकते हैं।

URL का Structure सही रखें

Permalink बनाने के लिए सबसे पहले आपको PermaLink का Structure चुनना होगा। ऐसे तो वर्डप्रेस या google blog द्वारा Permalink के कई Structure दिए जाते हैं लेकिन कोशिश आप या करें कि नीचे दिए गए Structure का चुनाव करें और उसी के आधार पर अपना URL Create करें।

SEO Friendly Permalink में निम्न Structure

  • प्रोटोकॉल
  • सब्डोमेन
  • डोमेन
  • टॉप लेवल डोमेन
  • सब फोल्डर
  • स्लग

इस तरह आपको इन 6 पॉइंट्स को ध्यान में रखकर ही URL बनाना होगा।

Permalink हमेशा इंग्लिश में बनाएं

एक SEO Friendly Permalink वही होता है जो तुरंत ही समझ में आ सके। अगर आप अपने Permalink में हिंदी फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपका Permalink बहुत ही अजीब दिखेगा और बहुत ही बड़ा भी बन जाएगा। वहीं अगर आप इंग्लिश की वर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपका Permalink छोटा और समझने लायक होगा। जैसे –

तो आपका Permalink ऊपर दिए गए Structure के अनुसार होना चाहिए जैसा कि हमने हिंदी में अपने फोकस कीवर्ड को ना लिखकर इंग्लिश में लिखा है।

Read More: ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये 2023

Permalink में Special character का इस्तेमाल ना करें

अगर आपने कभी भी किसी गूगल के टॉप रैंकिंग वेबसाइट के URL को कॉपी पेस्ट किया होगा तो आपने कभी भी उस लिंक में स्पेशल करैक्टर नहीं देखे होंगे। क्योंकि SEO Friendly URL के लिए ऐसे अक्षरों का उपयोग करना सही नहीं होता है।

अक्सर ऐसे URL जिसमें अल्पविराम (।), कोलोन (;) स्पेस, इत्यादि दिया गया हो तो वह Permalink स्वचालित रूप से ब्लॉक को लिंक करने में कठिन होता है और जब लोग आपके URL पर क्लिक करेंगे तो वह सही पोस्ट पर नहीं पहुंच पाएंगे। इन special characters को हम Stop word भी कहते है।

URL में नंबर का उपयोग ना करें

Permalink में नंबर का उपयोग करने का अर्थ है कि आपको अपने पर मालिक में न्यूमेरिकल नंबर जैसे 1, 2, 3, 4, 5 आदि का उपयोग नहीं करना है।

अगर आप वर्ष या महीने का उपयोग अपने URL में करना चाहते हैं तो उसका उपयोग तभी करें जब आप किसी को कोई न्यूज़ प्रदान कर रहे हो जो केवल एक निश्चित समय या एक निश्चित साल के लिए रहेगा।

फिर भी आप कोशिश यही करे की आप साल या महीने को अल्फाबेट में लिख ले। अगर आप अपने Permalink में नंबर का उपयोग करते हैं तो बाद में अगर आपको अपने ब्लॉग को अपडेट करना होगा।

तो आपका Permalink दोबारा अपडेट नहीं हो पाएगा। इसलिए यह ध्यान रखें कि कभी भी अपने Permalink में नंबरों का उपयोग ना करें।

अपने Permalink को छोटा बनाएं।

एक SEO Friendly Permalink वही होता है जो छोटा हो और समझने में आसान हो। यानी कि आपको अपने Permalink में कोई भी फालतू की जानकारी नहीं डालनी है। आपको केवल अपने Permalink में अपने फोकस कीवर्ड को ही रखना है।

जैसे कि अगर आप का फोकस कीवर्ड है “SEO Friendly Permalink कैसे बनाएं?” तो आपको अपने URL में केवल “SEO Friendly Permalink”  ही डालना होगा। क्योंकि आपका फोकस कीवर्ड यही है।

इससे आपका URL या नहीं Permalink छोटा भी होगा और पढ़ने में भी आसान होगा। इसके माध्यम से गूगल सर्च इंजन आसानी से आपके ब्लॉग पोस्ट के बारे में समझ जाएगा और आपकी वेबसाइट भी गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करेगी।

Read More: Profitable Blog Niche Ideas 2023

Custom Permalink बनाएं

दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि जब भी आप अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल पोस्ट करते हैं तो उस आर्टिकल का Permalink automatically ही बन जाता है। और वह Perma Link में आपके ब्लॉग का Title लिखा हुआ होता है। परंतु आपको उस Perma Link को Manually Edit करना है और ऊपर दिए गए Structure के अनुसार ही अपने Permalink को Create करना है। यह भी ध्यान रखना है कि आपका Permalink 75 characters से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

URL में कैटेगरी का इस्तेमाल ना करें

कई लोग अपने Permalink में कैटेगरी कब इस्तेमाल करते हैं जैसे कि SEO या Blogging इत्यादि। तो ऐसी कैटेगरी का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है। हमने इस लेख में ऊपर ही एक Structure की जानकारी दी है जिसके अनुसार ही आपको अपना URL Create करना होगा।

तो आप इन सभी तरीकों का उपयोग करके अपने वेबसाइट के लिए एक SEO Friendly Permalink Create कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को गूगल पेज पर रैंक भी करवा सकते हैं।।

FAQs:

Q. URL में क्या लिखा जाता है

Ans. जब पोस्ट का URL बनाया जाता है, तो आपको उसमे मेन कीवर्ड लिखा है, जिस कीवर्ड पर आप पूरी पोस्ट लिख रहे है।

Q. क्या URL SEO Friendly बना लेने से मेरी पोस्ट टॉप 1 पर रैंक हो जायेगी।

Ans. जी नहीं URL से पोस्ट रैंक नहीं करती है, आपको अपनी पोस्ट भी SEO Friendly बनानी होगी। तो आपकी पोस्ट गूगल में रैंक करेगी।

निष्कर्ष-

आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Blog Post Ka URL Kaise Banaye इसके बारे में सारी जानकारी अच्छे से बताई है, इसके साथ SEO Friendly Permalink बनाने के बारे मे भी आपको बताया है, हमे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपनी पोस्ट का सही से URL बना लेंगे।

अगर आपको अपना URL बनाने मे कोई समस्या आती है, तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है, हम आपकी समस्या को सही करने की पूरी कोशिश करेंगे। जिससे आपको पूरी मदद मिल सके।

Leave a Comment

close button
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial