Profitable Blog Niche Ideas
2.5/5 - (52 votes)

Profitable Blog Niche Ideas, अगर व्यक्ति को ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल बनना है तो उसे niche को अच्छे से रिसर्च करना होगा और एक प्रॉफिटेबल niche का चुनाव करना होगा वर्तमान समय में ब्लॉगिंग तो किसी भी niche पर की जा सकती है लेकिन हर एक निश्चय सभी व्यक्तियों के लिए प्रॉफिटेबल नहीं होता है

अगर आप सच में एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनकर लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक प्रॉफिटेबल niche को सेलेक्ट करना बहुत ही जरूरी है, देखिए दोस्तों niche तो सभी अच्छी होती है और आपको भी अच्छी लगेगी लेकिन ब्लॉगिंग के लिए एक प्रॉफिटेबल निश्चय ही व्यक्ति सक्सेसफुल ब्लॉगर बन सकता है इस लेख में आपके साथ प्रॉफिटेबल ब्लॉग नेम आईडियाज की लिस्ट शेयर की जाएगी जिनमें से आप अपने पसंदीदा किसी भी प्रॉफिटेबल Niche का चुनाव करके ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं, तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं

परफेक्ट ब्लॉग Niche कैसे सेलेक्ट करे

सबसे पहले हम Niche का मतलब समझ लेते हैं Niche को अगर साधारण शब्दों में समझा जाए तो निश एक विशेष कैटेगरी टॉपिक आदि का हिस्सा होता है जैसे कि एजुकेशन टेक्नोलॉजी ब्लॉगिंग आदि यह सब एक प्रकार के निश है, जब भी कोई व्यक्ति ब्लॉगिंग शुरू करता है तो उसे इसी प्रकार से किसी भी अपने ब्लॉग के लिए एक निस का चुनाव करना पड़ता है लेकिन एक परफेक्ट ब्लॉग niche वह होता है जोकि किसी ऑडियंस को टारगेट करके बनाया तो आइए हम पर्फेक्ट प्रॉफिटेबल न्यूज़ की संपूर्ण जानकारी को जानते हैं।

Read More: SEO friendly Blog Tittle Kaise Banaye

Profitable blog Niche चुनाव करने के लिए महत्वपूर्ण बातें

नीचे आपको संपूर्ण जानकारी दी गई है जिसे जानने के बाद आप आराम से प्रॉफिटेबल ब्लॉक निस का चुनाव कर सकेंगे तो चलिए जानते हैं –

दोस्तों यदि आप ब्लॉगिंग क्षेत्र में बहुत बड़ा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने इंटरेस्ट और फैशन पर फोकस करना चाहिए, वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति के पास किसी ना किसी प्रकार का टैलेंट किसी ने किसी प्रकार की काबिलियत मौजूद है उदाहरण के लिए कपिल शर्मा जो कि एक कॉमेडियन है अर्जित सिंह जो कि एक सिंगर है, अब यदि कपिल शर्मा को सिंगिंग के बारे में कहा जाता तो क्या वह कभी सिंगर बन पाते और यदि अरिजीत सिंह को कॉमेडियन बनने के लिए कहा जाता तो क्या वह इस प्रकार के कॉमेडियन बन पाते नहीं क्योंकि यहां पर बात आती है इंटरेस्ट और पेशेंट की

ठीक इसी प्रकार आपको भी अपने इंटरेस्ट और पेशन के ऊपर ध्यान देना है जैसे कि आपको टेक्नोलॉजी इंटरनेट गेमिंग जॉब्स एंड करियर बिजनेस सेल्स रिलेशनशिप किचन फूड आदि अगर आपको इनके बारे में जानना और लोगों को बताना अच्छा लगता है तो आप अपने मन पसंदीदा इंटरेस्ट और पैशन के साथ किसी ऐसे नीच का चुनाव करके ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं –

सीधा सा मतलब यह है कि ब्लॉगिंग करने के लिए ब्लॉग के लिए जिस भी niche का चुनाव आप करते हैं क्या आपको उस niche में इंटरेस्ट है अगर आपका इंटरेस्ट उस नीच से रहेगा तो आप उस niche से जुडे टॉपिक को आसानी से लोगों को समझा सकेंगे,

दोस्तों अगर आपको किसी प्रकार की कोई जानकारी है जिसे आप लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं तो आप उसे ब्लॉग नीचे बना सकते हैं और इस प्रकार के ब्लॉक को गूगल अत्यधिक रैंक करता है और इस प्रकार के ब्लॉग पर ट्रैफिक भी अच्छा आता है,

जिस भी प्रकार की जानकारी आपके पास है अगर उस प्रकार की जानकारी को व्यक्ति जानना चाहते हैं तो अगर आप इस प्रकार का ब्लॉग बनाते हैं तो आपके ब्लॉग पर अत्यधिक लोग जानकारी को जानने के लिए आते हैं और इस प्रकार का निस आपके लिए प्रॉफिटेबल हो

अगर आप किसी ऐसे नीच का चुनाव करते हैं जिसके टॉपिक के बारे में कोई भी व्यक्ति जानकारी को सर्च ही नहीं कर रहा है तो ऐसे में आप लोग उस niche के द्वारा ब्लॉग्गिंग में नहीं कमा पवोगे।

Read More: Blog Niche Kaise Chune

ब्लॉग niche कैसे सेलेक्ट करें

देखिए दोस्तों अगर आप आगे चलकर व्लॉगिंग में अधिक प्रॉफिट कमाना चाहता है तो इसके लिए आपको ब्लॉग के लिए परफेक्ट न्यूज़ को सेलेक्ट करना होगा जिसके लिए नीचे कुछ इंफॉर्मेशन दी गई है जिसे आप को ध्यान पूर्वक जानना है, ज्ञानपुर अब जानने के बाद आप एक सही ब्लॉग लिस्ट का चुनाव कर पाएंगे और आगे चलकर ब्लॉगिंग से अत्यधिक कमा सकेंगे,

जैसा कि हमने आपको ऊपर Profitable blog Niche का चुनाव करने के लिए महत्वपूर्ण बातें बताई है उन सभी के हिसाब से आपको अपने लिए कोई प्रॉफिटेबल niche  सेलेक्ट करना है नीचे कुछ प्रॉफिटेबल ब्लॉग Niche आईडिया दिए गए हैं जिनमें से आप प्रॉफिटेबल ब्लॉग niche का चुनाव कर सकते है,

Profitable Blog Niche Ideas

नीचे हम आपको Top Profitable Blog Niche Ideas बताएंगे जिनमें से आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी Profitable Blog Niche को सेलेक्ट करके अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं,

Business

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान में हर कोई बिजनेस करना चाहता है और वह बिजनेस से जुड़ी किसी न किसी प्रकार की जानकारी को इंटरनेट पर जरूर सर्च करता है यानी कि यह एक Profitable Blog Niche हैं, सभी इसलिए आप ब्लॉग्गिंग के लिए business Niche को भी सेलेक्ट कर सकते हैं,

Business Profitable Blog Niche के अंदर भी आपको और भी कई सारे टॉपिक देखने को मिलेंगे हैं जिनके ऊपर भी ब्लॉग को शुरू किया जा सकता है,

  • Business management
  • Marketing
  • capital Management
  • Startup advise
  • Business Finance Management
  • Business ideas
  • Sales
  • Business marketing tips
  • How to find inverter for business
  • Freelancing

Finance

फाइनेंस भी एक ऐसा टॉपिक है जिसके बारे में हर एक व्यक्ति इंटरनेट पर जानकारी को सर्च करता है, फाइनेंस के अंदर भी कई प्रकार के टॉपिक है जिनके बारे में कई प्रकार की जानकारियों को इंटरनेट पर सर्च किया जाता है उन टॉपिक पर भी आप अलग से Blog बना सकते हैं Finance भी एक Profitable Blog Niche इस niche मैं भी आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं

अब हम आपको Finance के अन्दर के टॉपिक बताने वाले है जिन पर आप ब्लॉग बना सकते हैं, और उस पर कम करके उसे जल्दी से एक अच्छा ब्लॉग बना सकते है।

  • Saving for student
  • Launch and credits
  • Financially advisor
  • Business Finance Management
  • Investment tips
  • Financial planning
  • Family Finances information
  • Crypto currency
  • loans and credits
  • Financial services

Marketing

दोस्तो आप Marketing के बारे में जानते ही है, आजकल सभी मार्केटिंग कर रहे है, कोई Offline Marketing कर रहा है, तो कोई Online Marketing कर रहा है, आजकल बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए आज के समय मे सही तरीके से की गई मार्केटिंग से ही Business को आगे ले जा सकते है।

आजकल लोग Marketing करके बहुत ज्यादा पैसा इन्वेस्ट कर रहे है। इस लिए आज जब आप अपना ब्लॉग शुरू करे, तो आपके लिए Niche बहुत ही ज्यादा जरूरी है, क्योकि अगर आप सही Niche का चुनाव करके अपना ब्लॉग शुरू करते है, तो आपको आपने ब्लॉग से भी दूसरे मार्केटिंग करके का मौका मिलेगा और आप अच्छा पैसा कमा लेंगे। मार्केटिंग के Niche मे आपको High CPC मिलता है।

Marketing Sub Niche-

  • Affiliate Marketin
  • Network Marketing
  • marketing management
  • email marketing
  • content marketing
  • influencer marketing
  • online marketing
  • Digital Marketing
  • social media marketing
  • niche marketing
  • Pay-per-click advertising
  • Copywriting

अतिरिक्त Profitable Blog Niche

  • Education
  • Technology
  • Marketing
  • Sales
  • News
  • Entertainment
  • Jobs
  • Website development
  • Blogging
  • Apps information

निष्कर्ष

आज की हमारी इस पोस्ट मे हमने आपको Profitable Blog Niche Ideas क्या होता है, और आप कैसे Profitable Niche चुन सकते है, अपने ब्लॉग के लिए इसके बारे में आपको बताया है, और साथ में कुछ Niche के Idea भी दिए है, अगर आपको हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद अपने ब्लॉग के लिए Niche चुनने में कोई समस्या आती है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share कर सकते है, ताकि उन्हे भी इस पोस्ट का फाइदा मिले।

Read More: वेब होस्टिंग क्या होती है? What is Web Hosting in Hindi

Read More: Best Biography Site

By Kavita Choudhary

Hello Friends, My Name is KavitaChoudhary (Author) मैं एक Full-Time Blogger हूँ। https://Bloggingmastercourse.com/ इस वैबसाइट को बनाने के पीछे मेरा बीएस एक ही मकसद है, की मै उन लोगो को Free मे ब्लॉगिंग सिखाऊ जो ब्लॉगिंग मे नए और उन्हे ब्लॉगिंग के बारे कुछ भी पता नहीं है, अगर Free Online घर बैठे Complete Blogging Master Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course आसानी से सीख सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial