वेब होस्टिंग क्या होती है? What is Web Hosting in Hindi

5/5 - (3 votes)

Web Hosting Kya Hai, नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए  एक और नई शानदार पोस्ट लेकर आए हैं, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, की वेब होस्टिंग क्या होती है, और जब हम वेबसाइट बनाते हैं तो उस समय हमें वेब होस्टिंग की आवश्यकता क्यों होती है क्या हम बिना वेब होस्टिंग के वेबसाइट नहीं बना सकते हैं।  इन सभी इन सभी बातों पर चर्चा हम आज किस पोस्ट में करने वाले हैं।

दोस्तों खुद की वेबसाइट बनाना और उसे चलाना बहुत मुश्किल काम होता है, क्योंकि जब हम वेबसाइट बनाते हैं,तो हमें अपना वेबसाइट बनाने में बहुत ही ज्यादा मेहनत लगता है, उससे भी ज्यादा मेहनत हमें अपनी वेब होस्टिंग को संभालने में लगता है।  आज की इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं, कि हम अपनी वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग लेकर उस पर वेबसाइट किस तरीके से होस्ट कर सकते हैं,हम अपनी वेब होस्टिंग को किस तरह से Maintain रख सकते है। 

जब हम अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो उस समय हमें अपनी वेबसाइट को बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग की आवश्यकता होती है।डोमेन की मदद से हम अपनी वेबसाइट का नाम रजिस्टर कर सकते हैं और होस्टिंग से हम अपनी वेबसाइट को गूगल पर होस्ट कर सकते हैं, यानी अपनी वेबसाइट को चलाने के लिए गूगल में एक जगह ले सकते हैं।  

जो व्यक्ति ब्लॉगिंग मैं नए है।  वह जब अपनी ब्लॉगिंग की जर्नी को स्टार्ट करते हैं, उस समय उन्हें वेब होस्टिंग का पता नहीं होता है और वह बिना किसी जानकारी के कोई भी वेब होस्टिंग ले लेते हैं उसका अपनी वेबसाइट होस्ट कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बोलता नुकसान देखने को मिलता है, जिससे वह ब्लॉगिंग में डिमोटिवेट हो जाते हैं।  

आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Web Hosting Kya Hai In Hindi के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं, और साथी हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि आपको कौन सी कंपनी की होस्टिंग लेनी है जो आपके लिए सबसे अच्छी हो, हम आपको बेस्ट वेब होस्टिंग कंपनी की होस्टिंग के बारे में बताएंगे और साथ में उनका एक लिंक भी दे देंगे जिससे आप अगर होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको 10 से 12% तक डिस्काउंट मिल जाएगा। 

वेब होस्टिंग क्या है-Web Hosting Kya Hai

वेब होस्टिंग एक ऐसा सर्वर है, इस सरवर की मदद से हम अपनी वेबसाइट को गूगल में डाल सकते हैं, यानी कि वेब होस्टिंग की मदद चाहिए हम अपनी वेबसाइट को गूगल में रन करवा सकते हैं। यह वेब होस्टिंग हमारी वेबसाइट को गूगल में एक जगह देती है।  वेब होस्टिंग की मदद से ही हम अपने एक Organization या बिजनेस वेबसाइट को पूरी दुनिया के सामने दिखा सकते हैं। 

वेब होस्टिंग का गूगल में जगह देने से मतलब है कि जब हम अपनी वेबसाइट पर कोई भी कंटेंट,फोटो,वीडियो आदि सब डालते हैं तो वेब होस्टिंग इन सभी को स्टोर करके अपने पास रखती है और जब भी कोई यूजर इन्हीं सर्च करता है तो यह उसके सामने यह रिजल्ट्स दिखा देती है। वेबसाइट को आगे बढ़ाने में और सर्च करने वाले यूजर को उसके द्वारा सर्च की गई वस्तु दिखाने में वेब होस्टिंग का बहुत ही बड़ा योगदान है। 

वेब होस्टिंग  के जरिए हम अपनी वेबसाइट पर जितना भी डाटा डालते हैं, वेब होस्टिंग के रोबोट्स हमारे इस टाटा को एक कंप्यूटर में सेव कर लेते हैं यह कंप्यूटर 24×7 इंटरनेट से जुड़ा रहता है और काम करता है। हमें वेब होस्टिंग की सर्विस बहुत सारी कंपनियां देती है।, जिनमें से सबसे ज्यादा है इस्तेमाल किए जाने वाली वेब होस्टिंग Godaddy, Hostgator, Bluehost Bigrock आदि है। 

अगर हम एक सदाना भाषा में बात करें तो हम अपनी वेबसाइट पर जो भी काम करते हैं और उसमें हम फोटो वीडियो जो भी कुछ इस्तेमाल करते हैं उसे गूगल पर सेव रखने के लिए हम गूगल को एक किराया देते हैं जिसे हमारा डाटा गूगल में सेव रहे और जब भी कोई यूजर सर्च करें तो उसके सामने वह डाटा आ जाए। 

वेब होस्टिंग कैसे काम करती हैं-

जब हम अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो उसके लिए सबसे पहले डोमेन ले लेते हैं और उसके बाद में जब हम वेबसाइट को डिजाइन करके उसमें कोई जानकारी डालते हैं और हम चाहते हैं कि है जानकारी दूसरे लोगों तक पहुंचे तो इसके लिए हमें वेब होस्टिंग लेना पड़ता है और वेब होस्टिंग हमारी इस जानकारी को दूसरे लोगों के साथ शेयर करती है, औरहम अपनी जानकारी को दूसरे लोगों के साथ दिखाने के लिए अपनी फाइल को वेब होस्टिंग में सेव करते हैं। 

जब आप वेब होस्टिंग के साथ अपनी वेबसाइट को कनेक्ट कर लेते हैं, तो उसके बाद जब कोई यूजर आपके डोमेन नेम से आपकी वेबसाइट को सर्च करता है, जैसे कि Bloggingmastercourse.com तो उसके बाद गूगल के रोबोट्स सरवर को संदेश देते हैं कि इस डोमेन को सर्च किया गया है और web-server इस रिजल्ट को उस यूजर के सामने ला देता है, वेब सर्वर यानी कि वेब होस्टिंग इस रिजल्ट को उस यूजर के सामने तब लाती है जब हम होस्टिंग लेते समय अपनी वेबसाइट को होस्टिंग के साथ जोड़कर अपनी वेबसाइट की फाइल वेब होस्टिंग में सेव कर देते हैं। 

जब आप अपने डोमेन को अपनी होस्टिंग के साथ जोड़ते हैं तो उससे पहले आपको अपने डोमेन का DNS(Domain Name Syatem)  को बदलना पड़ता है, इसे बदलने के बाद आपके डोमेन को यह पता चल जाता है कि आपके डोमेन का डाटा कौन से वेब सर्वर पर है, यानी कि सभी web-server का DNS अलग अलग होता है। 

वेब होस्टिंग कहां से खरीदें-

अब हम आपको यह बताने वाले हैं कि जब आप अपनी वेबसाइट बनाने से पहले अपने डोमेन नेम और अपनी वेबसाइट को गूगल में पब्लिश करने के लिए वेब होस्टिंग खरीदते हैं तो यहां हम आपको यह बताएंगे कि आपको अपनी वेबसाइट के लिए कौन सी वेब होस्टिंग खरीदनी है जिससे आपको बाद में कोई परेशानी ना हो आपको ऐसी  वेब होस्टिंग बताएंगे जिसमें आपको 24×7कस्टमर सपोर्ट मिलता है। यानी कि जब आप की होस्टिंग में कोई भी समस्या आती है तो आप उन्हें मैसेज करके बहुत ही जल्दी आसानी से उसे सही करवा सकते हैं। 

 अगर आप भारत में रहते हैं तो आप भारत की जितनी भी कंपनियां वेब होस्टिंग सेल करती है आप उन्हीं की ही वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करें यानी कि अगर आपका सर्वदा ज्यादा पास होगा आप की वेबसाइट की स्पीड और वेबसाइट को ओपन होने में उतना ही कम टाइम लगेगा,अगर आप किसी  दूसरी कंट्री का सर ले लेते हैं तो सरवर ज्यादा दूर होने से आपकी वेबसाइट को एक्सेस होने में टाइम लगेगा। 

  • Hostinger
  • Godaddy
  • Bigrock
  • Bluehost

निष्कर्ष 

आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Web Hosting Kya Hai,  के बारे में बहुत ही अच्छे से बताने की कोशिश की है हमने आपको हर एक चीज अच्छे से बताया है स्टेप बाय स्टेप अगर आपको हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है, या फिर आपको वेब होस्टिंग खरीदने में कोई समस्या आती है तो आप हमें तुरंत कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी समस्या का जल्द ही समाधान करेंगे। 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट What is Web Hosting in Hindi पसंद आती है तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि उन्हें भी जब भी अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो वेब होस्टिंग लेने में कोई समस्या ना हो

FAQs:

Q. Server Uptime का मतलब क्या होता है?

Ans. Server uptime  का मतलब होता है, की हमारी वैबसाइट कितना समय गूगल पर लाइव रहती है, उसे ही हम Server uptime  कहते है।

Q. हमें किस प्रकार की वेब होस्टिंग लेनी चाहिए अपने साइट के लिए?

Ans. यह हम खुद पर निर्भर करता है, की हम कितनी बड़ी वैबसाइट बनाना चाहते है, पर वैसे, हमे Shared Hosting  ही इस्तेमाल में लेनी चाहिए।

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial