SEO friendly Blog Tittle Kaise Banaye, जैसा कि दोस्तों ब्लॉग से जुड़ी कहीं जानकारी को हमने जान लिया जिसमें कि ब्लॉग क्या होता है ब्लॉग कहां बनाएं, इसी के साथ में ब्लॉग से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारी को हमने जान लिया है, तो चलिए आज हम SEO फ्रेंडली ब्लॉग टाइटल कैसे बनाएं इसकी जानकारी को जानते हैं क्योंकि हर एक सक्सेसफुल ब्लॉगर Seo फ्रेंडली ब्लॉग टाइटल बनाता है जिससे कि उसके टाइटल के द्वारा अत्यधिक लोग उसकी वेबसाइट पर विजिट करते हैं और उसके Seo फ्रेंडली ब्लॉग टाइटल के द्वारा उसका ब्लॉग गूगल सर्च इंजन में भी आता है,
अगर किसी व्यक्ति को सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना है तो उसके लिए है उसे SEO पर अत्यधिक ध्यान देना होगा SEO. की पूरी जानकारी आपको एक पूरे लेख के माध्यम से बता दी जाएगी जहां से आपको SEO की संपूर्ण जानकारी हासिल हो जाएगी, अब हम आपको ऐसी Seo फ्रेंडली टाइटल की संपूर्ण जानकारी देंगे,
तो दोस्तों चलिए दोस्तों सबसे पहले हम ब्लॉग टाइटल की कुछ जानकारी को जान लेते हैं,
SEO friendly Blog Tittle Kaise Banaye
ब्लॉग टाइटल का मतलब अगर हम आसान भाषा में समझे तो जब भी हम किसी भी प्रकार का आर्टिकल लिखते हैं तब आर्टिकल का जो टाइटल होता है उसे ही ब्लॉग टाइटल कहा जाता है, इस टाइटल को हम HI Heading Tag भी कहते हैं और इसे ब्लॉग पोस्ट टाइटल भी कहा जाता है अभी आपने जान लिया है कि ब्लॉग टाइटल क्या होता है,
अब हम ब्लॉग टाइटल से जुड़ी जानकारी को जानते हैं,
Read More: पहली Blog Post Kaise Likhe जो गूगल में रैंक करे
Attractive और Catchy Title क्या हैं
देखिए दोस्तों जब भी हम किसी भी टॉपिक के ऊपर ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे, तो हमारे ब्लॉग पोस्ट का टाइटल अट्रैक्टिव और कैची टाइटल होना चाहिए इससे हमें बहुत सारे फायदे मिलते हैं-
• जब भी हमारी किसी प्रकार की ब्लॉग पोस्ट रैंक हो जाती है तो उस ब्लॉग पोस्ट के ऊपर क्लिक करने के ज्यादा चांस रहते हैं, क्योंकि यूज़र हमेशा उसी आर्टिकल को पढ़ना पसंद करता है जिसका टाइटल अट्रैक्टिव हो कैची टाइप का अच्छा हो, इसलिए हमें अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल अट्रैक्टिव और कैची टाइप का बनाना चाहिए ताकि वहां पर अधिक से अधिक क्लिक होने के चांस रहे,
• ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है
• ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक आता है
अब हम सबसे महत्वपूर्ण जानकारी को जानते हैं की seo friendly blog title kaise banaen क्योंकि अगर आप Seo फ्रेंडली ब्लॉग टाइटल नहीं बनाएंगे तो आपके ब्लॉग को रैंक करने में समस्याएं आएगी, इसलिए एक Seo फ्रेंडली टाइटल बनाना आवश्यक है,
SEO फ्रेंडली ब्लॉग टाइटल कैसे बनाएं
Seo फ्रेंडली ब्लॉग टाइटल कैसे बनाएं को लेकर नीचे हमने एक एक पॉइंट को विस्तार से बता रखा है जिनसे आपको समझ में आ जाएगा कि Seo फ्रेंडली ब्लॉग टाइटल कैसे बनाना है टाइटल में क्या लिखना है तो चलिए जानते हैं,
Keyword
SEO फ्रेंडली टाइटल बनाने के लिए आपको अपने Main Keywords और Focus Keywords का उपयोग टाइटल में अवश्य करना है, Seo फ्रेंडली ब्लॉग टाइटल बनाने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण क्रिया है व्यक्ति को अपनी हर ब्लॉग पोस्ट में इसी प्रकार main Keywords और Focus Keywords का उपयोग करना चाहिए,
Blog Title Length
व्यक्ति को हमेशा अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को शार्ट रखना चाहिए जिससे कि वह सर्च रिजल्ट में पूरा दिख सकें, अगर व्यक्ति कोई ऐसा टाइटल अपने ब्लॉग के लिए बनाता है जो कि सर्च इंजन में पूरा नजर नहीं आता है तो वह Seo फ्रेंडली टाइटल नहीं है, और इस प्रकार के टाइटल को रखने पर अगर किसी वजह से ब्लॉग पोस्ट रैंक भी कर जाए तो भी उस पर अत्यधिक क्लिक नहीं होते हैं इसलिए व्यक्ति को हमेशा ब्लॉग पोस्ट का टाइटल Short और अच्छा रखना है,

Read More: Blog Niche Kaise Chune
Powerful Word
जब भी हम गूगल में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी सर्च करते हैं तो अक्सर हमें ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में कुछ पावरफुल वर्ड दिखाई देते हैं जैसे की Amazing, best, Best Guide, Important आदि इसी प्रकार के अनेक सारे पावरफुल वर्ड होते हैं जिनका उपयोग आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में करना है जिसके चलते हैं, आपके ब्लॉग पोस्ट के टाइटल के ऊपर क्लिक करने के चांस ज्यादा रहेंगे,
Numbers
आपको अपने ब्लॉग में नंबर का भी उपयोग करना हैं, जैसे कि 2022, Top 10, 50% discount आदि प्रकार की आवश्यकता अनुसार ,नंबर का उपयोग करना हैं,
Tool से seo friendly blog title kaise banaye
देखिए दोस्तों आपको पूरी कोशिश करनी है कि आप खुद से Seo फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट टाइटल बनाएं, लेकिन वर्तमान समय में अनेक ऐसे tool मौजूद है जिनकी सहायता से भी आप Seo फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट Title जनरेट कर सकते हैं, नीचे हम आपको एक ऐसी वेबसाइट बताने वाले हैं जिसमें केवल आप अपने Keywords को दर्ज करेंगे तो उसके तुरंत बाद आपको कई सारे ब्लॉग टाइटल नजर आ जाएंगे जिनमें से आप किसी भी ब्लॉग टाइटल को सेलेक्ट कर सकते हैं और उसे अपनी पोस्ट के लिए उपयोग में ले सकते हैं,
FATJOE इसे आपको सर्च कर लेना है इसे सर्च करने पर आपके सामने ऑफिशल वेबसाइट आ जाएगी वेबसाइट को ओपन करके आपको अपने कीवर्ड को दर्ज कर देना है इतनी प्रोसेस को कंप्लीट करने पर आपके सामने कीवर्ड से जुड़े हैं कई सारे टाइटल आ जाएंगे इन टाइटल में से आप किसी भी टाइटल को सेलेक्ट करके उसका उपयोग ब्लॉग पोस्ट में कर सकता है,
इस Tool के माध्यम से जनरेट होने वाली ब्लॉग पोस्ट SEO फ्रेंडली होती है, इसी प्रकार के और भी कई सारे टूल आपको देखने को मिल जाएंगे जिनका उपयोग भी आप कर सकते हैं,
Read More: वेब होस्टिंग क्या होती है? What is Web Hosting in Hindi
अन्तिम शब्द
अब आप जान चुके हैं कि SEO friendly Blog Tittle Kaise Banaye, गूगल सर्च रिजल्ट में केवल ब्लॉग पोस्ट टाइटल और डिस्क्रिप्शन ही नजर आता है इसलिए आपको टाइटल और डिस्क्रिप्शन को अच्छे से बनाना है ताकि अधिक से अधिक ट्राफिक आपको मिल सकें,
हमने आपको ऊपर बता दिया है कि आप खुद से भी SEO फ्रेंडली टाइटल बना सकते हैं उसी के साथ में आप ब्लॉग टाइटल जनरेटर टूल का भी उपयोग कर सकते हैं ब्लॉग टाइटल जेनरेटर टूल की सहायता से आप कुछ ही सेकंड में एक अच्छा सा टाइटल बना सकते हैं लेकिन हम आपको राय देते हैं कि आप खुद से टाइटल बनाएं