Photo Edit Karne Wala App
Rate this post

Photo Edit Karne Wala App, आज के समय में फोटो का कितना महत्व है, इसे हम अच्छी तरह से समझते हैं। इस कारण से ज़्यादातर लोग फोटो क्लिक और शेयर करने में बहुत रुचि रखते हैं। यह एक प्रकार से हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है।

अगर आप एक प्रॉफेश्नल या शौकिया फोटोग्राफर हैं, तो आपको फोटो एडिटिंग की आवश्यकता पड़ती होगी। इस कारण से आप बहुत से ऐसे एप्स की तलाश करते हैं, जो आपकी फोटो को अच्छे से एडिट कर सके।

अभी मार्केट में ऐसे बहुत सारे एप्स हैं, जो बेहतरीन फोटो एडिटिंग करने का दावा करते हैं। इस कारण से कौनसा एप सबसे बेस्ट है, इसका चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इतने सारे ऑप्शन के साथ सही एप का चुनना थोड़ा मुश्किल होता है।

लेकिन आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको कुछ बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्स के बारे में बताएँगे। अगर आप इन फोटो एडिटिंग एप्स (Photo Edit Karne Wala Apps) का यूज करते हैं, तो आपका फोटो एडिटिंग का एक्सपिरियन्स काफी बदल जाएगा।

इन एप्स में बेसिक एडिटिंग टूल्स से लेकर एडवांस एडिटिंग टूल्स दिए गए हैं। सबसे पहले, आपको यह तय करना होगा कि आपको ऐप की क्या आवश्यकता है। आप किस तरह की फोटो को एडिट करना चाहते हैं।

अगर आप प्रॉफेश्नल तरीके से फोटो एडिट करना चाहते हैं, तो आपको कुछ एडवांस टूल्स वाले फोटो एडिटिंग एप का चयन करना होगा। वहीं अगर आप सिम्पल फोटो एडिट करना चाहते हैं, तो आपको बेसिक टूल्स वाले फोटो एडिटिंग एप को सिलेक्ट करना होगा।

Read More:

15 नए Photo Banane Wala Apps 2023 इनसे बनाओ सुंदर फोटो

(15+ तरीके) बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? रोजाना कमाए 3000 हज़ार रुपए।

Photo Edit Karne Wala App

आजकल हर कोई फोटोग्राफर है। इसलिए फोटो एडिट करने की मांग अब पहले से काफी अधिक बढ़ गई है। इसके अलावा अगर आप खुद का बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको फोटो एडिटिंग आनी चाहिए।

ऐप्पल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर आज फोटो एडिटिंग एप्स की संख्या काफी अधिक है। इसलिए यह जानना हमेशा कठिन होता है, कि सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला एप कौनसा है? आपकी यह दुविधा दूर करने के लिए हमने एक ऐसी लिस्ट तैयार की है, जिसमें बेहतरीन से बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप्स है।

सबसे बुनियादी से लेकर अधिक गहराई तक, आपको नीचे सभी प्रकार के ऐप्स मिलेंगे। चाहे आप एंड्रॉइड या आईफोन यूजर्स हों, आप हमारे द्वारा बताए गए किसी भी ऐप का यूज कर सकते हैं। सोशल मीडिया या पर्सनल पोर्टफ़ोलियो के लिए बेहतरीन फोटो एडिट करने वाले ऐप्स की तलाश करते समय आपके पास कई विकल्प होते हैं।

1. Adobe Lightroom for Mobile

मोबाइल के लिए एडोब लाइटरूम एक पावरफुल और प्रभावशाली फोटो एडिटिंग ऐप है। यह ऐप एडोब के पीसी सॉफ्टवेर की तरह है। इस ऐप पर बहुत सारे टूल्स मौजूद है, जो फोटो एडिट करने को आसान बनाते हैं। इतनी सारी सुविधाओं के साथ यह बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप है।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है, कि यह ऐप पूरी तरह से फ्री है। आप फ्री वर्जन में सभी स्टैंडर्ड एडिटिंग टूल्स का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन एडवांस टूल्स का उपयोग करने के लिए आपके पास मेंबरशिप होनी चाहिए।

हालांकि फ्री वर्जन में आप फोटो को क्रॉप, रीटच और एनहैन्स आसानी से कर सकते हैं। जिससे आपकी फोटो काफी अच्छी दिखाई देगी। आप सिम्पल स्लाइडर्स पर सभी इफ़ेक्ट्स को लागू कर सकते हैं।

इसके अलावा आप फोटो के किसी पार्ट को सिलेक्ट कर उसे भी एडिट कर सकते हैं। फ्री वर्जन में आपको सिर्फ बेसिक चीजें ही मिलने वाली है। लेकिन प्रीमियम में एडवांस जियॉमेट्री, हिलिंग और मास्किंग टूल्स मिलेंगे।

इसमें आपको प्रॉफेश्नल मोबाइल प्रीसेट की एक गैलरी भी मिलेगी। आप लाइटरूम में जितना चाहें उतना समय बिता सकते हैं। फास्ट, सोश्ल मीडिया फ्रेंडली और अधिक कॉम्प्लेक्स एडिटिंग के लिए लाइटरूम अपनी सुविधाओं को अच्छी तरह से संतुलित करता है।

मोबाइल के लिए लाइटरूम आपकी फोटो लाइब्रेरी के साथ सिंक हो जाता है, जिससे फोटोज को इम्पोर्ट करना आसान हो जाता है।

Application का नाम Lightroom Photo & Video Editor 
App के कुल Download 10 करोड़ से ज्यादा
App File Size93.3 MB
Play Store पर Rating4.4/5

2. Prisma Photo Edito

2016 में ऐप स्टोर ऐप ऑफ द ईयर जीतने के बाद से, प्रिज्मा की ग्रोथ लगातार जारी है। यह एक फोटो एडिटिंग और आर्टवर्क एप है। इसकी कोर के कारण आप अपनी स्टाइलिश फोटो पेंटिंग में बदल सकते हैं।

यह इसे अन्य फोटो एडिटिंग एप्स से अलग बनाता है। इस एप में फिल्टर्स की एक बड़ी लाइब्ररी मौजूद है, जिसे ‘स्टाइल्स’ के नाम से जाना जाता है। आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस का उपयोग कर यह बेस्ट फोटो एडिट करने वाला एप आपकी फोटो सिलेक्ट किए गए स्टाइल को अप्लाई कर सकता है।

Prisma Photo Editor पर आपको काफी फोटो एडिटिंग ऑप्शन मिलेंगे। इसमें saturation, sharpness और exposure को एडजस्ट करने के लिए स्लाइडर्स हैं। हालांकि इसे पूरे इमेज एडिटिंग के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है, लेकिन इसमें काफी क्षमताएं मौजूद हैं।

आप किसी भी फिल्टर को अप्लाई करने से पहले इमेजस को बेहतर बना सकते हैं। बहुत सारे आर्ट स्टाइल और फिल्टर्स होने के कारण यह काफी इंप्रेसिव फोटो एडिटिंग एप है। प्रिज्मा प्रतिदिन एक नया फ़िल्टर जारी करता है, जिसका अर्थ है कि लाइब्रेरी हमेशा बढ़ती रहती है।

अभी तक इसके 12 करोड़ से अधिक यूजर्स है, जो इसे एक ट्रस्टी फोटो एडिट करने वाला एप बनाता है। इसके माध्यम से आप अपनी क्रिएटिविटी सोश्ल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।

3. TouchRetouch

TouchRetouch एक फोकस्ड और स्पेसिफिक एक्सपिरियन्स प्रदान करने वाला एप है। अन्य फोटो एडिट करने वाला एप की तुलना में, यह एक अलग ऐप है। क्योंकि ज़्यादातर फोटो एडिटिंग एप्स बहुत सारे एडिटिंग टूल्स प्रदान करते हैं, लेकिन यह हिलिंग पर अधिक फोकस करता है।

इस ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है। यह आपकी फोटो से अवांछित तत्वों को हटाने के लिए सभी प्रकार के टूल्स प्रदान करता है। TouchRetouch चीज़ों को अधिक जटिल नहीं बनाता है।

TouchRetouch के साथ फोटो एडिट करने पर अवांछित वस्तुओं को हटाने के लिए केवल आपकी उंगली का एक साधारण टैप करना पड़ता है। आप पोर्ट्रेट शॉट्स में खामियों को दूर करने से लेकर पावर लाइनों को हटाने तक, क्विक रिजल्ट प्राप्त करने के लिए ऐप के ऑटो टूल का उपयोग कर सकते हैं।

TouchRetouch का वास्तविक लाभ यह है कि आपको सटीक होने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस फोटो के किसी एक भाग को टच करना है, बाकी का काम यह एप अपने आप कर देगा।

4. Afterlight Photo

आफ्टरलाइट पृसीशन और सरलता के बीच एक बेहतरीन संतुलन प्रदान करता है। इस के अंदर आपको टच टूल सहित बेहतरीन एडिटिंग ऑप्शन मिलेंगे। इस कारण से यह एप हमारी फोटो एडिट करने वाला एप की लिस्ट में मौजूद है।

इस एप की मदद से आप अधिक स्टिक तरीके से अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं। आप hue, saturation, color और अधिक को एडजस्ट कर सकते हैं। साथ ही इसमें प्रीसेट फ़िल्टर का कलेक्शन काफी बढ़ रहा है।

आपको फ़िल्टर लाइब्रेरी में मोबाइल गेस्ट फ़ोटोग्राफ़र और विभिन्न प्रकार की थीम मिलेंगी। एक और प्लस यह है, कि ऐप रॉ इमेज सपोर्ट और अतिरिक्त टूल प्रदान करता है। इनमें लाइट लीक, डबल एक्सपोज़र और फिल्म ग्रेन जैसे एडिटिंग ऑप्शन शामिल हैं।

एक साधारण फोटो एडिटर से लेकर प्रॉफेश्नल एडिटर तक, सभी गुण इस एप में मौजूद है। इसका डिज़ाइन यूजर्स के अनुसार किया गया है, ताकि वे अपनी फोटो को कम समय में अच्छे से एडिट कर सकें।

जिस तरह से यह ऐप आपकी फोटो लाइब्रेरी को एक्सपोर्ट करता है, वह एक बड़ा प्लस है। अपनी सरल प्रकृति लेकिन शक्तिशाली क्षमता के कारण, आफ्टरलाइट किसी भी मोबाइल यूजर को अवश्य आज़माना चाहिए।

5. Lens Distortions

लेंस डिस्टॉर्शन सिनेमाई इमेजस बनाने के लिए एक लेयर-आधारित फोटो एडिट करने वाला एप है। यह ऐप और इसकी विशेषताएं आफ्टर-इफेक्ट्स पर केंद्रित हैं। आप लेंस फ्लेयर और फॉग सहित स्ट्राइकिंग इफ़ेक्ट्स के साथ विज्वल टेकनिक्स को फिर से बना सकते हैं।

लेंस डिस्टॉर्शन एप को बनाने वालों ने इसकी प्रेरणा विज्ञापन और फिल्म से ली। इस कारण से यह ऐप सिनेमाटिक तरीके से फोटो एडिट करता है। यह कलर लेयर्स, एक इरेज़ और मास्क टूल और एक ऑटोमैटिक पोर्ट्रेट मोड लेयर प्रदान करता है।

आप इंटेसिटी और लाइट बैलेन्स को एडजस्ट करके लेयर्स को manipulate कर सकते हैं। इस फोटो एडिट करने वाला एप पर लेयर्स की लाइब्रेरी प्रभावशाली है और बढ़ती जा रही है। आकर्षक इमेजस बनाने के लिए आप 400 से अधिक इफ़ेक्ट्स का यूज कर सकते हैं।

लेंस डिस्टॉर्शन ऐप बिलकुल फ्री है। आप सीमित संख्या में लेयर्स और टूल्स का उपयोग कर सकते हैं। सभी इफ़ेक्ट्स और लेयर्स का यूज करने के लिए, लेंस डिस्टॉर्शन अनलिमिटेड की मेम्बरशिप भी आप ले सकते हैं।

6. Photoshop Camera

फ़ोटोशॉप कैमरा एक मज़ेदार और उपयोग में आसान फोटो एडिट करने वाला एप है। यह “लेंस” की लाइब्रेरी के साथ सिम्पल फाइन-ट्यूनिंग टूल को जोड़ती है। जब आप इनका उपयोग करते हैं, तो यह आपकी इमेज पर कुछ स्टाइल एड करता है।

यह एक मज़ेदार ऐप है जिसे आपको क्रिएटिव बनाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हालाँकि अन्य ऐप्स की तुलना में ऑफ़र किए गए टूल कुछ हद तक बुनियादी हैं। फ़ोटोशॉप कैमरा एक बढ़िया, हल्का-फुल्का विकल्प है।

एक बोनस यह है कि ऐप फ्री है। यह फोटो एडिट करने वाला एप (photo edit karne wala app) सिम्पल फोटो को एडिट करने के लिए बढ़िया है। इसमें क्रोपिंग और क्विक फिक्स करने की भी सुविधा है।

7. VSCO: Photo & Video Editor

यह एप क्रिएटिव सोश्ल फीड को आसानी से यूज करना सिखाता है। इसकी टूल हाइलाइट्स में एक्सपोज़र, कंट्रास्ट और टेम्परेचर करेक्शन शामिल हैं। ये VSCO को मूडी, सिनेमाई शॉट्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं।

इस ऐप का लेआउट सहज और आकर्षक है। इसमें आप न केवल आवश्यक टूल्स का उपयोग कर सकते हैं, बल्कि आपके पास अलाइनमेंट टूल्स सहित बहुत फीचर्स तक पहुँच है। आप इन फीचर्स का फ्री में यूज कर सकते हैं।

इसमें आपको कलर करेक्शन और RAW को एडिट करने की क्षमता भी मिलेगी। आप VSCO ऐप में वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं। लेकिन यह सुविधा केवल तभी उपलब्ध है जब आप मेंबरशिप लेते हैं।

अपने शानदार एडिटिंग टूल्स के बावजूद, VSCO का मुख्य आकर्षण इसके प्रीसेट हैं। VSCO में बहुत सारे फिल्टर का यह कलेक्शन एक फोटोग्राफर का सपना है। आपके शॉट्स में एक एनालॉग, ओथेंटिक लुक जोड़ने के लिए, VSCO एकदम सही है।

Shriram Life Insurance Plan in Hindi

Speed Ludo Game: बिना पैसे लगाए जीते रोजाना 500 रूपये

8. Snapseed

फोटो एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा फ्री एप कौनसा है? इसमें यह हमारा नंबर 1 फोटो एडिट करने वाला एप हो सकता है। स्नैपसीड काफी मशहूर है और यह सबसे लोकप्रिय फोटो एडिटिंग ऐप्स में से एक बन गया है।

स्नैपसीड Google द्वारा ओपरेट किए जाने वाला एक फ्री, प्रॉफेश्नल फ़ोटो एडिटिंग ऐप है। यह सिम्पल और अच्छी एडिटिंग के बीच एक उत्कृष्ट संतुलन प्रदान करता है। आपको ऐप के अंदर 29 से अधिक आवश्यक टूल और फ़िल्टर का शानदार चयन मिलेगा।

आपको हीलिंग, ब्रश, स्ट्रक्चर, HDR और प्रेसपेक्टिव करेक्शन फीचर्स भी मिलेंगे। इसका एक मुख्य आकर्षण एक प्रभावशाली पोर्ट्रेट टूल है। इसके अलावा फोटो एडिट करते समय आपको किसी प्रकार की डिस्टर्बंश का सामना नहीं करना पड़ता है।

इसमें जैसे ही आप फोटो एडिट करते हैं, तो आपके द्वारा किए गए चेंज प्रीव्यू में दिखाई देते हैं। इससे इमेज की गुणवत्ता ख़राब नहीं होती। स्नैपसीड RAW फ़ाइलों को भी एडिट कर सकता है, यह सुविधा किसी निःशुल्क ऐप में बहुत कम पाई जाती है।

Best Photo Editor Apps का नाम Snapseed 
App के कुल Download 10 करोड़ से ज्यादा 
App File Size23 MB
Play Store पर Rating4.2/5

9. PicsArt

जो लोग अच्छे कैज्वल फोटोग्राफर्स है, उनके लिए PicsArt सबसे बढ़िया फोटो एडिट करने वाला एप साबित हो सकता है। इसमें एडिटिंग टूल्स की एक लंबी सीरीज मौजूद है, जो एडिटिंग के अनुभव को पूरी तरह से बदल देती है।

इसका इंटरफेस काफी बढ़िया है, जो यूजर एक्सपिरियन्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें आप बिना किसी परेशानी के मजेदार, क्रिएटिव और जबर्दस्त फोटो एडिट कर सकते हैं। जो लोग एडिटिंग सीखने की शुरुआती स्टेज में है, उनके लिए यह बहुत बढ़िया एप है।

हालांकि जब आप इस एप का फ्री में यूज करते हैं, तो इसमें आपको काफी विज्ञापन देखने को मिलते हैं। लेकिन आप मेम्बरशिप लेकर इस समस्या को दूर कर सकते हैं। आप स्टिकर, कोलाज टेम्पलेट्स और टेक्स्ट फ़ंक्शंस का आनंद लेते हुए सभी बुनियादी टूल तक पहुंच सकते हैं।

आप अपने कैमरे के साथ भी PicsArt का उपयोग कर सकते हैं, फ़ोटो लेने से पहले उन पर फ़िल्टर, इफ़ेक्ट्स और ओवरले लगा सकते हैं। इस तरह यदि आपका फोटोग्राफी में रुचि है, तो यह एप आपकी फोटो को बहुत बढ़िया तरीके से एडिट कर देगा।

10. Pixlr

Pixlr एक और बेहतरीन फ्री फोटो एडिट करने वाला एप है। एडजस्टमेंट और फ़ाइन-ट्यूनिंग के लिए स्टैंडर्ड टूल के साथ, ऐप में एक कोलाज टूल भी है। इस एप में रैशियो से लेकर रंग ग्रेडिंग तक, आपकी इमेज के सभी पहलुओं पर आपका पूरा नियंत्रण होता है।

ऐप में अधिक क्रिएटिव टूल भी शामिल हैं। आफ्टरलाइट की तरह, आप अपनी छवि में टेक्स्ट, बॉर्डर और यूनिक आफ्टर-इफेक्ट्स जोड़ सकते हैं। यह Pixlr को सोश्ल फ़ीड के लिए यूनिक फोटो बनाने का विकल्प प्रदान करता है।

आप ओवरले और स्टाइलयुक्त फ़िल्टर के साथ अपनी इमेज को पूरी तरह से बदल सकते हैं। इसमें बहुत सारे इफ़ेक्ट्स भी मौजूद हैं, जिनका उपयोग आप फ्री में कर सकते हैं। इसमें ध्यान देने योग्य एक टूल ऑटो-फ़िक्स सेटिंग है।

यह आपको एक साधारण क्लिक से अपनी फोटो के कई पहलुओं को एडजस्ट करने देता है। डबल एक्सपोज़र टूल आपको समायोज्य पारदर्शिता के साथ एक मर्ज की गई फोटो बनाने की सुविधा देता है।

इसमें आप वॉटर कलर, स्केचिंग और पेंटिंग इफ़ेक्ट्स भी बना सकते हैं। आप Pixlr को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे इसका यूज कर सकते हैं। लेकिन आपको कुछ बनावट और ओवरले पैक के लिए पेमेंट करना होगा।

Application का नाम Pixlr
App के कुल Download 5 करोड़ से ज्यादा
App File Size31 MB
Play Store पर Rating4.2/5

11. PhotoDirector : AI Photo Editor –

PhotoDirector : AI Photo Editor यह भी फोटो एडिट करने वाला सबसे अच्छा ऐप है इस एप्प की मदद से आप बहुत ही अच्छी फोटो एडिट कर सकते हैं। आप इस फोटो एडिटर की मदद से photo retouch, selfie editor, sticker designer, live camera filters, tone adjustment, color editing और collage बहुत ही आसानी से और अच्छे तरीके से बना सकते हैं। यह एप बहुत ही अच्छा फोटो एडिट ऐप है इस ऐप की मदद सेआप अपनी फोटो का स्टीकर भी बना सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन में आपको advance effect Glitch, photo blur, insta fit, HDR, white balance और professional photo editing tools जैसे बहुत सारी अच्छे और एडवांस्ड फीचर मिल जाते हैं जो आपकी फोटो में चार चांद लगा देते हैं। 

Application का नाम PhotoDirector
App के कुल Download 5 करोड़ से ज्यादा
App File Size118 MB
Play Store पर Rating4.4/5

12 Fotogenic – फोटो एडिट करने वाला ऐप

Fotogenic App बहुत ही अच्छा फोटो एडिट वाला ऐप है। अभिषेक की मदद से साधारण फोटो भी एडिट कर सकते हैं और इसी के साथ-साथ आपसे मैं अपनी फोटो का बैकग्राउंड एडिट भी कर सकते हैं। अगर आप अपने फोन में सेल्फी लेते हैं तो इस ऐप की मदद से आप अपने फोन में सेल्फी को तो बहुत ही अच्छे से एडिट कर सकते हैं यह सेल्फी एडिट फोटो एडिटिंग सबसे बढ़िया ऐप है। 

इस एप्लीकेशन में बहुत सारे इफेक्ट दिए गए हैं आप अपने फोटो के आधार पर कोई भी इफेक्ट सेलेक्ट कर सकते हैं और अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं। इस आपकी मदद से आप अपनी फोटो का कलर चेंज कर सकते हैं अपने कपड़ों का कलर चेंज कर सकते हैं और अगर आपके पीछे कोई गाड़ी है तो आप उसे गाड़ी का भी कलर चेंज कर सकते हैं। 

इस फोटो एडिटिंग ऐप में आपको बहुत सारे अच्छे और प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग पिक्चर मिलते हैं,आप इनका इस्तेमाल करकेअपनी फोटो में चार्ज लगा सकते हैं और उसके साथ ही Attractive, Awesome Effects, Creative, Creative और color replacement यह पिक्चर भी आपको इस एप्लीकेशन मिलते हैं। 

Application का नाम Fotogenic
App के कुल Download 50 लाख से अधिक 
App File Size83 MB
Play Store पर Rating4.8/5

निष्कर्ष

आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Photo Edit Karne Wala App के बारे में सारी जानकारी अच्छे से बताइए हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तोआप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। 

अगर आप इसी तरीके की नई और टेक्नोलॉजी से और ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें और जब भी हम नहीं जानते डालें तो इसका नोटिफिकेशन आपको मिले। 

फोटो एडिटिंग एप्प से जुड़े कुछ सवाल

Q.1 दुनिया का नंबर 1 फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है?

दुनिया का सबसे अच्छा फोटो एडिट यहाँ हम आपको 3 बताने वाले है, ये सबसे अच्छे फोटो एडिट एप्प है।
TouchRetouch
Snapseed
Adobe Lightroom for Mobile

Q 2. IPhone के लिए सबसे अच्छा फोटो एडिट ऐप कौन सा है?

अगर आप Iphone से फोटो एडिट करना चाहते है, तो आप VSCO App का इस्तेमाल कर सकते है, फोटो एडिट के लिए यह सबसे अच्छा एप्प है।

Zupee App Se Paise Kaise Kamaye

Exide Life Guaranteed Income Insurance Plan 

By Kavita Choudhary

Hello Friends, My Name is KavitaChoudhary (Author) मैं एक Full-Time Blogger हूँ। https://Bloggingmastercourse.com/ इस वैबसाइट को बनाने के पीछे मेरा बीएस एक ही मकसद है, की मै उन लोगो को Free मे ब्लॉगिंग सिखाऊ जो ब्लॉगिंग मे नए और उन्हे ब्लॉगिंग के बारे कुछ भी पता नहीं है, अगर Free Online घर बैठे Complete Blogging Master Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course आसानी से सीख सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial