Home Credit App से लोन कैसे लें
Rate this post

Home Credit App से लोन कैसे लें, हमारे जीवन में कभी-कभी ऐसे समय आते हैं जब हमें पैसे की जरूरत होती है। इसलिए हम अपने दोस्तों, सगे भाइयों और घरवालों से मदद मांगते हैं। लेकिन वह भी कभी-कभी हमारी मदद नहीं कर सकते हैं | ऐसे कठिन समय में आप होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से व्यक्तिगत लोन ले सकते हैं। वास्तव में, होम क्रेडिट पर्सनल लोन उन लोगों के लिए है जो एक छोटी सी रकम उधार लेना चाहते हैं। जिनकी कोई क्रेडिट रिकॉर्ड नहीं है |

Home Credit App क्या है?

Home Credit App एक ऐसा ऐप है जिसमें हम लोन ले सकते हैं जैसे की पर्सनल लोन, प्रोडक्ट लोन, पॉकेट लोन इत्यादि लोन इस ऐप की मदद से हम ले सकते हैं।Home Credit App में आपको पर्सनल लोन 10,000 से 2.5 लाख तक मिल सकता है, वह आपकी योग्यता परनिर्भर करता है।

होम क्रेडिट एप के साथ आप डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज इत्यादि सभी प्रकार के बिल पेमेंट Home Credit App की मदद से कर सकते हो।

2023 में Ludo Se Paise Kaise Kamaye | डेलो ₹1000 कमाए

Financial Advisor Business Idea

Home Credit App से लोन कैसे लें

Home Credit App क्या है, Home Credit App कैसे काम करता है, Home Credit App की विशेषता क्या है, Home Credit App से लोन कैसे लें, के बारे में जानने के लिए हमारा यह लेख को पूरा पढ़े।

आज की इस लेख में हम Home Credit App से लोन कैसे लें के बारे में डिटेल में जानेंगे और आपको बताएंगे कि आप Home Credit App की मदद से कैसे लोन ले सकते हैं।

Home Credit App से लोन लेने के लिए पात्रता

Home Credit App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता दी गई है:-

  • आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 10,000 रुपये होनी चाहिए।
  • व्यक्तिगत लोन के लिए दोनों वेतनभोगी और स्व-नियोजित आवेदक पात्र हैं।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक को एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए जिसमें इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए।

Home Credit App से लोन लेने के लिए दस्तावेज 

Home Credit App से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी:-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासवर्ड साइज फोटो
  • बैंक खाता का विवरण

Home Credit App की विशेषता

Home Credit App में कुछ विशेषताएं हैं जो निम्नलिखित इस प्रकार से हैं:-

  • इसमें आपको तत्काल लोन स्वीकृति मिल जाता है।
  • इसमें आप तत्काल 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
  • इसमें आपको कोई भी गारण्टर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • इसमें आपको 48 महीने का समय दिया जाता है लोन को चुकाने के लिए।
  • इसमें आप समय से पहले लोन की किस्त को जमा कर सकते हैं।
  • Home Credit App न्यूनतम शुल्क में आपको आपको लोन प्रदान करता है।
  • Home Credit App में आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

Home Credit App से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें? 

Home Credit App से आपको लोन लेने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा:-

  • सबसे पहले होम क्रेडिट एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसे ओपन करें।
  • अपना मोबाइल नंबर और अपना नाम डालकर Apply Now पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Want to Apply के बटन पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, वह फॉर्म में दिए गए कुछ basic details को फिल करें।
  • फूल करने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करें।
  • Home Credit App का एक प्रतिनिधि आपसे कई योजनाओं के साथ संपर्क करेगा जब आप आवेदन करेंगे।
  • अपने लोन आवेदन को अपनी सुविधानुसार बना सकते हैं।
  • जैसे ही आपके लोन की स्वीकृति मिल जाती है आपका लोन की राशि को आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा। 

होम क्रेडिट कस्टमर केयर नंबर

Phone Number91 – 124 – 662 – 8811 Or +91 – 124 – 662 – 8888
Email IDcare@homecredit.co.inonlineloan@homecredit.co.in
Websitehomecredit.co.in
Home Credit Officeहोम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड तीसरी मंजिल, टॉवर सी, डीएलएफ इन्फिनिटी टावर्स, डीएलएफ साइबर सिटी, फेज- II, गुड़गांव, हरियाणा- 122002

FAQs:

Q2. होम क्रेडिट से कितना लोन ले सकते हैं?

उत्तर:- होम क्रेडिट से आपको 2 लाख तक का लोन ले सकते हो.

Q3. मुझे अपने फोन का उपयोग करके लोन कहां मिल सकता है?

उत्तर:- आपको अपने फोन का उपयोग करके लोन होम क्रेडिट एप से मिल सकता है।

By Kavita Choudhary

Hello Friends, My Name is KavitaChoudhary (Author) मैं एक Full-Time Blogger हूँ। https://Bloggingmastercourse.com/ इस वैबसाइट को बनाने के पीछे मेरा बीएस एक ही मकसद है, की मै उन लोगो को Free मे ब्लॉगिंग सिखाऊ जो ब्लॉगिंग मे नए और उन्हे ब्लॉगिंग के बारे कुछ भी पता नहीं है, अगर Free Online घर बैठे Complete Blogging Master Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course आसानी से सीख सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial