Photo Banane Wala Apps 2023, अगर आपको भी घूमना पसंद है और आप कहीं पर भी घूमने जाते हैं तो वहां पर अपनी फोटो या सेल्फी क्लिक करते हैं और आप चाहते हैं कि मैं इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक अकाउंट या ट्विटर अकाउंट पर शेयर करो जिससे मुझे ज्यादा सदर लाइक आए, पर आपको लगता है कि आपकी फोटो ज्यादा अच्छी नहीं है और आप उस वजह से अपनी फोटो को किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर नहीं कर पाते हैं तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपनी किसी भी फोटो को बहुत ही सुंदर और अपने हिसाब से किस तरीके से एडिट कर सकते हैं।
बहुत बार ऐसा होता है कि आप अपने दोस्तों की फोटो को देखते हैं और उस फोटो को देखकर आपको लगता है कि आखिर मैं भी इस तरीके की अच्छी फोटो बना पाता तो आज आपकी यह समस्या खत्म होने वाली है क्योंकि आज किस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि आप अपनी फोटो को बहुत ही अच्छे तरीके से एडिट करके एक सुंदर फोटो बना सकते हैं।
वैसे तो आपको पता ही होगा जब आप अपनी फोटो को किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं तो आपकी फोटो जितनी ज्यादा सुंदर होगी आपको उतनी ज्यादा लाइक आएंगे। आज मैं आपको इस पोस्ट में बेस्ट फोटो बनाने वाले एप के बारे में बताने वाला हूं आप ही ने आपकी वजह से अपनी फोटो को एक हाई क्वालिटी की फोटो बना सकते हैं।
चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि आप अपनी फोटो को किस तरीके से सुंदर और अच्छी क्वालिटी की बना सकते हैं।
यह भी पढे::
1000+ High-Quality Do Follow Backlink Site List 2023
Adsense Ad Limit Kaise Hataye 2023
Photo Banane Wala Apps 2023
आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपनी फोटो को किस तरीके से अच्छी और क्वालिटी वाली बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं या अपने व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम अकाउंट पर डीपी लगा सकते हैं जैसे आपकी डीपी शानदार और सुंदर दिखे।
आज की इस पोस्ट में हम आपको Photos Editing karne वाले Apps के बारे में बताने वाले हैं आप इन सभी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते हैं, और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करके फेमस हो सकते हैं।
आपको इंटरनेट पर वैसे तो बहुत सारे फोटो बनाने वाले और Photo Banane Wala Apps मिल जाएंगे पर आज मैं आपको जो फोटो बनाने वाले अच्छे और हाई क्वालिटी के ऐप बताने वाला हूं आप उन ऐप का इस्तेमाल करके एक एडवांस लेवल की और हाई क्वालिटी की फोटो बना सकते हैं वह भी कुछ ही मिनट में और बहुत ही सिंपल तरीके से।
आपको जी ने आपके बारे में इस पोस्ट में बताने वाले हैं आप आपका बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो वह Photo Banane Wala Apps आपको सारे प्ले स्टोर पर बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे। आप इन सभी Photo Banane Wala Apps की मदद से अपनी फोटो को अच्छे तरीके से एडिट करके अपलोड कर सकते हैं।
Comics And Cartoon Maker
Comics And Cartoon Maker फोटो बनाने वाले Photo Banane Wala Apps में सबसे पहला और अच्छा ऐप है आप इस Photo Banane Wala Apps की मदद से अपनी फोटो को बहुत ही अच्छे तरीके से एडिट कर सकते हैं और साथ ही आप इस फोटो में एनिमेशन या कार्टून के तरह की फोटो भी बना सकते हैं।
आज के समय में सभी लोगों की अलग-अलग पसंद है कुछ लोग अपनी फोटो को बैकग्राउंड के साथ ही अच्छी तरीके से एडिट करके सुंदर बनाना चाहते हैं और कुछ लोग अपने फोटो का बैकग्राउंड हटाकर अपने सिर्फ फोटो फोटो को दिखाना चाहते हैं तो इस Photo Banane Wala Apps की मदद से आप यह सारा काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को चलाना बहुत ही आसान है इस Photo Banane Wala Apps में आप अपनी फोटो में ब्लैक और वाइट दोनों तरीके के एलिमेंट लगा सकते हैं इसके साथ ही इसमें आपको बहुत सारी फिल्टर भी मिल जाते हैं जैसा चाहे आप वैसे इस फोटो को कस्टमाइजेशन कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी किसी भी फोटो को कार्टून टाइप में और एनिमेशन टाइप की बना सकते हैं और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर में भी लगा सकते हैं।
App Name | Comics And Cartoon Maker |
Size | 14.4 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 10 Million+ |
Comics And Cartoon Maker –
- Generate memes
- Add speech balloon
- Comic effects
- photo effect
- photo to cartoon
- Apply filters
Afterlight
Photo Banane wale Apps मैं यह बहुत ही अच्छा है इस Photo Banane Wala Apps की मदद से आप अपने फोटो को एक हाई क्वालिटी के साथ एडिट कर सकते हैं। अगर आप अपने फोटो को अच्छे से एडिट करना चाहते हैं और उसमें लाइट कम है तो अभिषेक की मदद से कलर लाइट बढ़ाकर अपने फोटो को एक सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन में बहुत सारे Lighting Filters मौजूद हैं।
इस Photo Banane Wala Apps की मदद से आप अपने फोटो को अच्छे तरीके से एडिट कर पाओगे अगर आप अपने फोटो के बैकग्राउंड में टेक्सचर कलर ऐड करना चाहते हैं तो आपको भी बहुत ही सामने से सिर्फ एक क्लिक में कर सकते हैं।
इस Photo Banane Wala Apps में आपको बहुत सारी फिल्टर मिल जाते हैं आप इसमें फोटो की ओपेसिटी को बढ़ा सकते हैं लाइट को कम कर सकते हैं या फिर कोई एक्स्ट्रा पार्ट है उसे डिलीट करना चाहते हैं तो वह भी आप कर सकते हैं।
कुछ लोग अपने फोटो में कुछ ऐसा बैकग्राउंड लगाना चाहते हैं या मतलब अपनी फोटो को पुराने जमाने के फोटो के हिसाब से बनाना चाहते हैं तो वह सारे फिल्टर आपको इस एप्लीकेशन में बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे आप इनका इस्तेमाल करके मुझे फोटो को पुराने जमाने का भी बना सकते हैं।
App Name | Afterlight |
Size | 36.9 MB |
Rating | 4.1 Star |
Download | 10 Million+ |
Afterlight Features –
- Cropping and transforming tool
- Frames
- 66 Textures
- 59 Filters
- Lighting effects
- Adjustment tool
- Snappy tools
- Crop Photo
Adobe Lightroom
फोटो बनाने वाले ऐप में यह ऐप सबसे अच्छा Photo Banane Wala Apps है ओके अच्छा होने से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस एप्लीकेशन को अब तक 10 करोड से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है तो आप अपने आप इस पर यकीन कर सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितनी ज्यादा अच्छी है।
एप्लीकेशन में अपने फोटो को बहुत ही आसानी से एडिट कर सकते हैं आप अपनी फोटो पर फिल्टर दे सकते हैं, क्रॉप कर सकते हैं और इसी के साथ ही आप अपने फोटो पर कलर ग्राडिंग भी कर सकते हैं।
एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो को इस तरीके का एडिट कर सकते हैं कि अगर आपकी फोटो आपके मोबाइल फोन से भी खींची गई है तो आप उस फोटो को एडवांस कैसे एडिट कर सकते हैं कि आगे को देखने वाला बंदा बोलेगा कि आपने फोटो DSLR कैमरे से क्लिक किया क्या।
इस Photo Banane Wala Apps में आपको बहुत सारे ऐसे एडवांस फीचर मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप अपने किसी भी पुराने और एक खराब फोटो को एडिट करके एक अच्छा और कैमरे क्वालिटी के साथ फोटो को बना सकते हैं।
App Name | Adobe Lightroom |
Size | 87.4 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 100 Million+ |
Adobe Lightroom Features ―
- Selective Filters brush
- Best theme apply
- White balance
- Tune image
- Text
- Lens Blur
Motion Leap – photo Animator
Photo Banane Wala App में Motionleap Photo Banane Wala Apps दोस्ती अच्छा है इस ऐप के नाम से ही आपको पता चल गया हो कि आप अपने फोटो में किस तरीके का एनिमेशन लगा कर फोटो को एडिट कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई पुराना फोटो है तो आप इस Photo Banane Wala Apps की मदद से उस फोटो में बहुत ही अच्छे लेवल तक जान डाल कर उसे अट्रैक्टिव और सुंदर बना सकते हैं।
इस Photo Banane Wala Apps में आपको फोटो ऐड बनाने के लिए बहुत सारे अच्छे अच्छे फिल्टर और एनिमेशन मिल जाएंगे आप इन सभी फिल्टर और एनिमेशन का इस्तेमाल करके अपने फोटो को एक अच्छे लेवल की बना सकते हैं।
इस Photo Banane Wala Apps की मदद से आप फोटो को कॉपी कर सकते हैं बैकग्राउंड चेंज कर देते हैं और फिल्टर लगा कर फोटो को रिचार्ज कर के पीछे का बैकग्राउंड भी भला कर सकते हैं इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जैसा आपको अच्छा लगे उसीतरीके से अपनी फोटो को एडिट कर सकते है।
App Name | Motion Leap – photo Animator |
Size | 84.5 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 51 Million+ |
Motion Leap photo editor features-
- Animation effects
- 3D picture editor
- Easily create 3D
- Add unique overlay
- Cinematographic effects
- Creative photo editor
Facetune 2 – Selfie editor
फोटो बनाने वाले Photo Banane Wala Apps में यह ऐप भी बहुत ही अच्छा ऐप है इस Photo Banane Wala Apps की मदद से भी आप अपनी सेल्फी फोटो को बोलती अच्छा और सुंदर बना सकते हैं, आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके सेल्फी लेना बहुत ज्यादा पसंद है और उनकी सेल्फी अच्छी नहीं आती है उसकी वजह से वह परेशान हो जाते हैं पर इस एप्प की वजह से आप अपनी सेल्फी को भी बहुत अच्छे तरीके से एडिट कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी सेल्फी में चेहरे को एडिट कर सकते हैं अगर आपके चेहरे पर कोई झुरीय है या कोई निशान है तो आप उसे भी हटा सकते हैं। इसके साथ ही आप इसमें अपनी आंखों का कलर बदल सकते हैं अपने बालों का हेयर स्टाइल बदल सकते हैं अपने फोटो को ब्लैक एंड वाइट भी कर सकते हैं।
इस Photo Banane Wala Appsमें कुल मिलाकर आपको बहुत सारे अच्छे फिल्टर मिल जाएंगे जिसकी मदद से जैसा आपको अच्छा लगे उसे और उसे हिसाब से अपनी फोटो को एक सुंदर लुक दे सकते हैं।
App Name | Facetune 2 |
Size | 121.5MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 50.3 Million+ |
Facetune 2 – Selfie Features
- Artist editing tool
- Fun effect
- Hair colours
- Colour light effects
- Create blur
- Crop
- Fine tune effects
Canva graphic design Photo Banane Wala Apps
इस एप्लीकेशन का नाम तो आपने बहुत ही सुना होगा और यह एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं या अगर आप यूट्यूब वीडियो बनाते हैं तो उसके लिए आप हमने बना सकते हैं अगर आप चाय बनाते हैं तो उसके लिए फोटो बना सकते हैं इसमें आपको अलग-अलग तरीके से फोटो बनाने के सारे ऑप्शन मिल जाते हैं।
एप्लीकेशन काफी ज्यादा पॉपुलर है इस Photo Banane Wala Apps को अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इसका इस्तेमाल करके एक अच्छी और हाई क्वालिटी वाली फोटो एडिट करते हैं।
App Name | Canva graphic design |
Size | 24.6 MB |
Rating | 4.8 Star |
Download | 101 Million+ |
Canva Graphic design Features –
- Make designing logo
- Make poster
- six thousand free template
- Add text on photo
- Instagram icon maker
- Zoom background maker
Picku Photo editor
Photo Banane Wale App मैं यह एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन का नाम Picku Photo Editor आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा पर यह एप्लीकेशन इतनी ज्यादा एडवांस लेवल की है, कि अगर आप इस एप्लीकेशन के फीचर्स देखोगे और से इस्तेमाल करोगे तो आप भी बहुत ही ज्यादा खुश हो जाओगे।
इस एप्लीकेशन में आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को कलर ग्राइंडिंग करके 3D बना सकते हैं। इसके साथ ही इसमें आप दो बैकग्राउंड 3D में और कलर मेकिंग के भी ऐड कर सकते हैं। इसमें आप अपने फोटो का बैकग्राउंड कलर हटाकर इसमें दिए गेम 3D कलर लाइटिंग बैकग्राउंड का इस्तेमाल करके अपने फोटो को एक शानदार लुक दे सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आपको 100 से ज्यादा बैकग्राउंड Templete मिल जाएंगे जो एक से बढ़कर एक है और आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड कलर या बैकग्राउंड उठाकर इसमें दिए गए Templete का इस्तेमाल करके अपने फोटो को शानदार बना सकते हैं।
App Name | Picku Photo editor |
Size | 30.5 MB |
Rating | 4.6 Star |
Download | 10.2 Million+ |
Picku Photo Editor Features-
- Double Exposure
- erase Photo Background
- Change The Background
- beauty Effects
- Hundreds of emoji
- Frame background & other template
- Blur your photo
Photo Lab Picture Editor
Photo Banane Wale App में यह एक बहुत ही ज्यादा यूनिक और काफी ज्यादा पॉपुलर ऐप है। यह बहुत ही पुराना है और इस ऐप का इस्तेमाल बहुत से लोग कर रहे हैं इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को एक एडवांस लेवल की ओर एचडी में एडिट कर सकते हैं।
इस एडिटिंग सॉफ्टवेयर में आपको यूनिवर्सल फोटो एडिट के पिक्चर मिल जाते हैं आप इनका इस्तेमाल करके एक हाई क्वालिटी की फोटो एडिट कर सकते हैं इसमें फोटो एडिट करना बहुत ही आसान है।
यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर और अब तो दोनों में मिल जाएगी आपसे अपने फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप लैपटॉप में करना चाहे तो भी आप लैपटॉप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
App Name | Photo Lab picture editor |
Size | 18.5 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 100 Million+ |
Photo Lab picture editor Features –
- Collage effects
- Photo filters
- Picture frame
- Animated effects
- Realistic photo effects
- Face photo montage
- Glitch art
आज की हमारी पोस्ट में हमने आपको फोटो बनाने वाले ऐप के बारे में बताएं हैं और आप पंजाबी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने किसी पुरानी से पुरानी या अपने खराब फोटो को बहुत ही अच्छे लेवल पर एडिट करके सुंदर बना सकते हैं और उस फोटो को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Photo Banane Wala Apps के बारे में सारी जानकारी अच्छे से बताइए हमें उम्मीद है कि आप इन सभी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने फोटो को बहुत ही सुंदर और अच्छा बना सकते हैं। और आपको यह जानकारी समझ आ गई होगी।
अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है और आप इस जानकारी का इस्तेमाल करके फोटो एडिट करते हैं और फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
अगर आपको मैं यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चले और वह भी अपनी फोटो को एडिट कर सके।
Event Blogging Kya Hai | 5 तरीके Event Blogging से पैसा कमाने के