Web Mention Kya Hai | Web Mention से Traffic कैसे बढ़ाए?

2.6/5 - (250 votes)

Web Mention Kya Hai, आज हम जानने वाले हैं कि वेब मेंशन क्या है व मेंशन से ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं अक्सर जब एक ब्लॉगर अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर देता है और आर्टिकल अपलोड कर देता है लेकिन फिर भी उसकी वेबसाइट पर ट्राफिक नहीं होता है, ट्राफिक को लाने के लिए कुछ ट्रिक्स लगानी पड़ती है और ट्रिक के द्वारा ही ब्लॉग पर जल्दी ऑर्गेनिक ट्रेफिक प्राप्त किया जाता है,

चलिए दोस्तों हम आपको वेब मेंशन की संपूर्ण जानकारी बताते हैं जिसके द्वारा आप भी वेब मेंशन के द्वारा अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकेंगे, web mention से व्यक्ति के ब्लॉग को ट्रैफिक तो मिलता ही है उसी के साथ साथ में ब्लॉग की अथॉरिटी भी बढ़ती है,

लेकिन जब तक व्यक्ति को वेब मेंशन की संपूर्ण जानकारी हासिल नहीं होगी तब तक व्यक्ति वेब मेंशन के द्वारा ब्लॉगिंग में अच्छी सक्सेस हासिल नहीं कर सकता है इसलिए आपको इसलिए को ध्यानपूर्वक अंतिम शब्द तक पढ़ना है ताकि आपको वेब मेंशन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हासिल हो सके

Blogging Me Kitna Paisa Milta Hai

Backlink Kya Hota Hai

Web Mention Kya Hai

वेब मेंशन को अगर साधारण शब्दों में समझा जाए तो यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें किसी भी पोस्ट को मेंशन किया जाता है या किसी की-वर्ड को मेंशन किया जाता है या किसी ब्लॉग को मेंशन किया जाता है।

अब हम आपको इसे उदाहरण से समझाते हैं जैसे कि मान लीजिए कोई यूट्यूब वीडियो है जिसमें कोई जानकारी दी गई है अगर जानकारी बताने वाला व्यक्ति यह बोलता है कि अधिक या विस्तार से जानकारी को जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं, तो अब यहां पर व्यक्ति ने किसी वेबसाइट के बारे में बताया है यानी कि उस वेबसाइट को यहां पर मेंशन किया गया है और इस प्रकार यूट्यूब के द्वारा उस वेबसाइट पर ट्रैफिक जाएगा इसी प्रकार अनेक सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिनका उपयोग करके भी ब्लॉग पर traffic भेजा जाता हैं, इसी प्रकार ब्लॉग के अंदर भी किसी और दूसरे ब्लॉग को मेंशन किया जाता है,

अब आप समझ चुके हैं कि वेब मेंशन क्या होता है अब हम वेब मेंशन से जुड़ी और भी जानकारी को जानते हैं

वेब मेंशन के फायदे

वेब मेंशन के अनेक सारे फायदे हैं जिन्हें एक-एक करके नीचे बताया गया है इन्हें आप जान सकते हैं –

  • वेब मेंशन का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि जब भी कोई नया ब्लॉगर ब्लॉगिंग की शुरुआत करता है तो शुरुआत में उसे किसी भी प्रकार का ऑर्गेनिक ट्रैफिक नहीं मिलता है लेकिन अगर वह वेब मेंशन की प्रोसेस को फॉलो करता है तो वह अपने ब्लॉग पर आराम से ऑर्गेनिक ट्राफिक ला सकता है
  • वेब मेंशन के द्वारा ब्लॉग की अथॉरिटी भी बढ़ा सकते हैं,
  • जैसा कि नए ब्लॉगर की ब्लॉग पोस्ट अक्सर इंडेक्स नहीं होती है लेकिन वेब मेंशन के द्वारा उनकी ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स होने लगेगी, क्योंकि लोगों को वेब मेंशन के द्वारा उस पोस्ट का पहले से ही पता चल जाएगा
  • वेब मेंशन के द्वारा ब्लॉग का CTR बढ़ेगा
  • वेब मेंशन एक ऐसी प्रक्रिया है जो कि बैकलिंग नहीं है लेकिन बैक लिंग की तरह ही काम करती है।

Web Mention क्यो किया जाता है?

Web Mention से पहले लोग अपनी और अपने ब्लॉग की Search को बढ़वाते थे। पर आज कल इस Web Mention का प्रयोग अपने ब्लॉग की Ranking और Authority बढ़ाने मे किया जाता है।

Web Mention की मदद से पहले लोग अपने Business की पहचान लोगो तक पहुँचाते थे, और ज्यादा से ज्यादा अपने Business को बढ़ते थे।

इसके बहुत सारे फायदे है, आज इसका उपयोग सभी ब्लॉगर करने लग गए है, इसे करने के बाद उनका ब्लॉग सर्च मे आपने लग जाता है, और उनके ब्लॉग की Authority की काफी अच्छी हो जाती है, जिससे आगे जब वह नई ब्लॉग पोस्ट अपने ब्लॉग पर डालते है, और जल्दी रैंक हो जाती है।

Web Mention के फायदे मेंने आपको ऊपर बता दिए है, आप इन सभी फ़ायदों को पढे और अपने ब्लॉग पर web mention करते और फाइदा उठाए।

वेब मेंशन कैसे करें

वर्तमान समय में वेब मेंशन के लिए आपको अनेक प्लेटफार्म मिल जाएंगे उन प्लेटफार्म पर आपको केवल और केवल अपने ब्लॉग के बारे में जानकारी देनी है आपको बताना है कि आपके ब्लॉग पर लोगों को किस प्रकार की जानकारी मिल सकती है

आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर या फिर यूट्यूब चैनल पर या फिर आपकी दूसरी किसी वेबसाइट पर अगर ऑडियंस है तो केवल और केवल आपको ऑडियंस को यह बताना है कि आपके ब्लॉग पर व्यक्तियों को किस प्रकार की जानकारी मिल सकती है,

देखिए दोस्तों वेब मेंशन में यही किया जाता है कि अपने ब्लॉग की जानकारी बताई जाती है कि उस ब्लॉग पर आपको यह जानकारी मिलेगी इसे जानने के लिए आप उस ब्लॉग पर जा सकते हैं इस प्रकार से वेब मेंशन किया जाता है, इस तरीके को अपनाकर कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से वेब मेंशन कर सकता है,

अब हम आपको वेब मेंशन को और भी अच्छे से समझाते हैं जैसे कि मान लीजिए आपका कोई ब्लॉग है जोकि फाइनेंस रिलेटेड है और आप उस ब्लॉग पर फाइनेंस के आर्टिकल डालते हैं, तो वेब मेंशन के लिए आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर वहां पर फाइनेंस से जुड़ी जानकारी शेयर कर सकते हैं,

यूट्यूब चैनल में फाइनेंस की जानकारी के साथ साथ ही आपको अपने ब्लॉग के बारे में भी बताना है कि इस ब्लॉग से आप और बेहतरी फाइनेंस की जानकारी जान सकते हैं या फिर इसी प्रकार से और कुछ इसी प्रकार आपको web मेंशन करना है,

इस प्रकार अगर किसी व्यक्ति को अधिक जानकारी फाइनेंस के बारे में जानने होगी तो वह आपके ब्लॉग पर भी आएगा, और इस प्रकार आपको ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिल सकता है,

इसी प्रकार आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके वहां पर भी बता सकता है कि अगर आपको फाइनेंस की जानकारी जाननी है तो आप उस ब्लाग पर जा सकते हैं, इसी प्रकार आप अपने niche के हिसाब से वेब मेंशन करके ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते हैं, आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर आप किसी भी वेबसाइट  या किसी भी वीडियो के थ्रू वेब मेंशन करके ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते हैं,

वेब मेंशन करके ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

दोस्तों वेब मेंशन कैसे करें इसका तरीका आपको ऊपर बता दिया गया है उसे अपनाकर आप वेब मेंशन के द्वारा अपने ब्लॉग के ऊपर ट्रैफिक ला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको स्मार्ट तरीके से काम करना होगा जैसे कि आप अपना खुद का कोई यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं आप अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो में जानकारी को देने के पश्चात बता सकते हैं कि अधिक जानकारी के लिए उस ब्लॉग पर जा सकते हैं, जैसे कि मान लिया जाए कोई एप्लीकेशन है जो कि गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है और अनेक सारे लोगों को उसे डाउनलोड करना है तो वह लोग डायरेक्ट यूट्यूब पर सर्च करेंगे और अगर आपका वीडियो यूट्यूब पर आएगा तो आप यूट्यूब चैनल के वीडियो में ब्लॉग को मेंशन कर सकते हैं और बता सकते हैं कि आपको वह एप्लीकेशन वहां पर मिल जाएगा इस प्रकार आप आसानी से वेब मेंशन के द्वारा ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते हैं,

जैसा कि दोस्तों अब आप जान गए हैं कि Web Mention Kya Hai | Web Mention Se Blog ka Traffic Kaise Badhaye, अगर आपको ब्लॉगिंग में जल्दी सक्सेसफुल बनना है तो आपको वेब मेंशन पर अवश्य काम करना चाहिए क्योंकि web mention के द्वारा आपको ट्राफिक जल्दी मिलने लगेगा इससे आपकी ब्लॉग की अथॉरिटी भी बढ़ेगी और आप जल्दी ग्रो भी कर जाएंगे वर्तमान समय में वेब मेंशन के ऊपर अधिक लोग काम नहीं कर रहे हैं इसलिए आपके पास मौका है आप इसका भी फायदा उठा सकते हैं,

देखिए दोस्तों आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं लेकिन ब्लॉकिंग करने के लिए आपको वेब मेंशन और इसके अतिरिक्त और भी कई सारी चीजें होती है जिनके ऊपर आपको सही तरीके से काम करना होगा अगर आप सच में ब्लॉगिंग मैं सक्सेसफुल बनना चाहते हैं, वेब मेंशन एक ऐसा जरिया है जो कि आपको डिमोटिवेट नहीं होने देगा क्योंकि जो नई ब्लॉगर वेब मेंशन पर काम नहीं करते हैं तो अधिकतम नए ब्लॉगर को ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने में अधिक समय लग जाता है जिसके चलते वह डिमोटिवेट होने लगते हैं, लेकिन इस वेब मेंशन के तरीके के जरिए व्यक्ति अपने ब्लॉग पर आराम से ट्रैफिक ला सकता है, और ब्लॉगिंग में शुरुआत से ही पैसा कमा सकता है।

FAQs:

Q1) क्या Web mention से Really में ट्रैफिक आता है ?

उतर- जी हाँ Web Mention करने से आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रेफिक आता है, इसके लिए आपको अच्छे web Mention करने होंगे।

Q2) Web Mention के फायदे ?

उतर- Web Mention से आपके ब्लॉग की रंकिंग बढ़ जाती है, ओर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रेफिक आने लग जाता है।

निष्कर्ष-

आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Web Mention Kya Hai इसके बारे में हम आपको सारी जानकारी अच्छे से बताई है, हमे उम्मीद है, की आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आई होगी, और आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Web Mention बहुत ही आसानी से कर सकते है, और अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको किसी भी तरह की कोई भी समस्या आती है, तो आप हमे Comment करके बता सकते है। हम आपकी उसी समस्या को पूरा करने की पूरी कोशिश करेगे। ताकि आपको अपनी Website रैंक कराने में कोई भी समस्या ना आए।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share करे ताकि उन्हे भी इस जानकारी का पता चले और वह भी अपने ब्लॉग को रैंक करवा सके।

ब्लॉग कैसे बनाए और पैसे कैसे कमाए 2023?

Off Page SEO In Hindi

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial