Financial Advisor Business Idea
Rate this post

Financial Advisor Business Idea: आज ही दौर में हर कोई अपना एक अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है लेकिन उसके पास लागत ना होने के कारण वह सिर्फ एक सपना बनकर रह जाता है। तो चलिए आज मैं एक ऐसा बिजनेस मॉडल आया हूं जिससे आप बिना इन्वेस्टमेंट में शुरू करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो।

Financial Advisor Business को स्टार्ट करने के लिए आपको कोई अपना एक प्रोफेशनल ऑफिस बनाने की जरूरत नहीं है, बस आपके पास फाइनेंस अच्छी नॉलेज होनी चाहिए, आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और एक अच्छी इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

आज की इस लेख में हम Financial Advisor Business Idea के बारे में डिटेल में जानेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं।

Financial Advisor क्या होता है (What is a financial Advisor)

Financial Advisor एक सलाहकार होता है, जो हमें फाइनेंस से संबंधित सलाह देता है। फाइनेंसियल एडवाइजर को हिंदी में “वित्तीय सलाहकार” कहा जाता है। फाइनेंसियल एडवाइजर का यह काम होता है कि वह आपके फाइनेंस को मैनेज करने में आपकी सहायता करता है।

Confirm Account Number Kya Hota Hai

Financial Advisor Business Idea क्या है

Financial Advisor Business Idea एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें आप लोगों को, अपने क्लाइंट को फाइनेंस की नॉलेज देखकर महीने क्या अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। अपने क्लाइंट की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अपने क्लाइंट को सही सलाह दे, इसके अलावा क्लाइंट को निवेश, बीमा, बचत योजनाओं और कर्ज आदि के बारे में सही जानकारी दें।

Financial Advisor Business में आवश्यकता

Financial Advisor Business में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है, इसमें आपको बहुत ही कम चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स में मैंने बताया है कि किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी फाइनेंस एडवाइजर बिजनेस में :-

  • एक लैपटॉप या डेस्कटॉप
  • अच्छी इंटरनेट कनेक्शन
  • एक स्मार्टफोन

Financial Advisor Business की विशेषता

नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स में हम जानेंगे कि इस फाइनेंसियल बिजनेस एडवाइजर की विशेषता क्या है:-

  • इस बिजनेस को करने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है यह आप जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ स्टार्ट कर सकते हो।
  • इस बिजनेस को आप अपने घर से स्टार्ट कर सकते हो, इसके लिए कोई ऑफिस की जरूरत नहीं है।
  • आप एक स्मार्टफोन और एक अच्छी इंटरनेट कनेक्शन के साथ फाइनेंस एडवाइजर बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हो।
  • या बिजनेस को आप इंटरनेट की मदद से पूरी दुनिया में आप फाइनेंसियल एडवाइस देकर आप उससे चार्ज कर सकते।
  • इस बिजनेस को स्टार्ट करके आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो।

15 Financial Advisor Business Idea जिसे आप स्टार्ट कर सकते हो 2023 में

नीचे मैंने कुछ Financial Service Business के बारे में बताया है जिसे आप 2023 में स्टार्ट कर सकते हो और और इससे लाखों रुपए कमा सकते हो, तो चलिए शुरू करते हैं:-

  • Financial Advice and Guide
  • Investment Management
  • Insurance Broker
  • Estate Planning
  • Life Insurance
  • Tax Preparation
  • Credit Repair Service
  • Banking Investment Service
  • Asset Management Service
  • Retirement Planning
  • IRA Consultants
  • Cash Advance Business
  • Online Payment System
  • Wealth Management
  • Remittance services

Financial Advisor Business स्टार्ट कैसे करें?

Financial Advisor Business स्टार्ट करने के लिए आपके पास कस्टंबर का होना जरूरी है, तो पहले हम यह जानेंगे कि कि हम कस्टंबर कैसे पकड़े।तो चलिए जानते हैं कि कि कैसे अपना पहला कस्टमर पकड़े Financial Advisor Business में:-

  • अपने शहर के अच्छे न्यूज़पेपर में कुछ पैसे देकर “एडवर्टाइजमेंट” की मदत से आप अपना बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते हो।
  • या फिर आपको पेंपलेट बनाना पड़ेगा और उससे अपने शहर में बटवाना पड़ेगा।
  • या फिर आप सोशल मीडिया में फाइनेंसियल एडवाइस देकर भी अपना बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हो।
  • या फिर सोशल मीडिया पर फाइनेंस एडवाइजर कर वीडियो बनाकर उस पर ऐड चला कर भी अपना बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हो।

Financial Advisor Business से पैसे कैसे कमाए

अगर आप हमारे नीचे दिए गए पॉइंस को फॉलो करते हैं तो महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो :-

  • मान लीजिए आप किसी ऐप के थ्रू “insurance” सेल करते हो एक इंश्योरेंस शेयर करने पर आपको ₹500 से 2000 के बीच में देता है कंपनी।
  • मान के चलो आप 2000 वाला दो पॉलिसी रोज सेल करते हो तो आपको 2000 X 2 = 4000 एक दिन का।
  • अगर आप की 1 दिन की कमाई 4000 है तो महीने की कमाई 1,20,000 हुई।
  • इससे आपको पता चल गया होगा कि इस बिजनेस से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।
  • और सिर्फ आपके “insurance” से ही पैसा नहीं कमा सकते हो, इसके अलावा मैंने 15 और तरीक़े के बारे मे बताएं जिससे आप 10 X पैसे कमा सकते हो।
  • इससे आपको एक अंदाजा लग गया होगा कि आप इस बिजनेस को करके कितने पैसे कमा सकते हो।

निष्कर्ष

आज की इस लेख में हमने Financial Advisor Business के बारे में डिटेल में जाना। आशा करता हूं कि आप सभी को मेरा यह लेख अच्छा लगा होगा यदि हमारा यह लेख अच्छा लगा है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ हमारा यह आर्टिकल शेयर करें।

क्या AI Content गूगल पर रैंक कर सकता है?

By Kavita Choudhary

Hello Friends, My Name is KavitaChoudhary (Author) मैं एक Full-Time Blogger हूँ। https://Bloggingmastercourse.com/ इस वैबसाइट को बनाने के पीछे मेरा बीएस एक ही मकसद है, की मै उन लोगो को Free मे ब्लॉगिंग सिखाऊ जो ब्लॉगिंग मे नए और उन्हे ब्लॉगिंग के बारे कुछ भी पता नहीं है, अगर Free Online घर बैठे Complete Blogging Master Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course आसानी से सीख सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial