Google Question Hub क्या है
Rate this post

Google Question Hub क्या है, गूगल क्वेश्चन हब गूगल द्वारा बनाया गया एक वेबसाइट है जहां पर गूगल कुछ सवालों को अपलोड करता है जिनके जवाब उसके पास नहीं है Google ने Question Hub Content Writers या Bloggers के लिए बनाया है और उन्हीं सवालों के जवाब ब्लॉगर से अपने आर्टिकल में देते हैं और गूगल आर्टिकल को रैंक करा देता है I Google Question Hub एक कीबोर्ड फाइंडर टूल है I अगर आप एक यूनिक कीवर्ड की तलाश कर रहे हैं तो गूगल क्वेश्चन हब एक परफेक्ट टूल है जिसको प्रयोग से आप यूनिक कीबोर्ड फाइंड कर सकते हैं और उन पर आर्टिकल को लिखकर गूगल पर Index करवा सकते हैं और जल्द से जल्द अपने नए वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर आ सकते हैं I 

गूगल क्वेश्चन हब में गूगल लगभग हर कैटेगरी के सवाल को ऐड करता है जिसके जवाब उनके पास नहीं है अगर आपको अपने नए वेबसाइट को Rank करवाना चाहते हैं तब आप गूगल क्वेश्चन हब का उपयोग करके उसमें से कुछ कीवर्ड्स निकाल सकते हैं उस जिस पर कोई भी आर्टिकल नहीं है और उस पर आर्टिकल लिख सकते हैं और अपने नए वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्राफिक लेकर आ सकते हैं I 

सबसे अच्छी बात गूगल क्वेश्चन बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है गूगल क्वेश्चन हब में आप फ्री में अकाउंट बनाकर वहां से कीवर्ड के आइडिया ले सकते हैं और उन पर आर्टिकल लिखकर गूगल में Rank कर सकते हैं I गूगल क्वेश्चन हव अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है I 

Google Question Hub क्या है

गूगल क्वेश्चन हब ब्लॉगर के लिए बनाया गया है और गूगल समय-समय पर गूगल क्वेश्चन हब मै नए नए सवाल को ऐड करता रहता है जिसके जवाब उसके पास उपलब्ध नहीं है और यह सारे सवाल गूगल को यूज करने वाले लोग गूगल से पूछते हैं और गूगल उनको अपने क्वेश्चन हब में डाल देता है जहां पर हम जैसे ब्लॉगर उसको निकालते हैं और उसको अपने आर्टिकल में ऐड करते हैं I 

1000+ High-Quality Do Follow Backlink Site List 2023

Event Blogging Kya Hai

Google Question Hub को join कैसे करे?

अगर आप गूगल क्वेश्चन हम को ज्वाइन करना चाहते हैं तो यहां पर हमने पूरी जानकारी दी है कि आप कैसे गूगल क्वेश्चन हमको ज्वाइन कर सकते हैं ज्वाइन करने के बाद सब फ्री में केवल रिचार्ज कर सकते हैं वह भी यूनिक आईडी आज जैसे कि आप जानते हैं कि आजकल कंपटीशन बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है लेकिन आज भी बहुत सारे ऐसे कीबोर्ड है जिन पर कोई भी आर्टिकल नहीं है और ऐसे ही कीबोर्ड हमें गूगल क्वेश्चन पर मिलता है I 

  1. सबसे पहले, गूगल क्वेश्चन हब वेबसाइट https://questionhub.google.com/ पर जाएं।
  2. वेबसाइट मे “Sign in” पर उयर क्लिक करें और उसले बाद अपने Google अकाउंट से साइन इन करें।
  3. उसके बाद एक स्वागत स्क्रीन दिखाई देगी। आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के विषय से संबंधित सवालों के चयन के लिए पूछा जाएगा।
  4. आप सवालों की संख्या को देख सकते हैं जिनके लिए कोई उत्तर नहीं हैं। उनमें से चयन करें जिनके लिए आपके पास उत्तर हो सकता है।
  5. जब आपके पास सवालों का चयन हो जाएगा, तो आपको एक आवेदन करने के लिए कहा जाएगा। इस आवेदन को भरें और उसे सबमिट करें।
  6. अपने आवेदन के स्थिति को देखने के लिए अपनी डैशबोर्ड पर जाएं। जब आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा,

अगर आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से गूगल क्वेश्चन हमें अकाउंट बना पाएंगे वह भी बिना किसी दिक्कत के I 

Google Question Hub Contest क्या है?

Google Question Hub Contest एक प्रतियोगिता है जो Google द्वारा आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता में, सभी ब्लॉगर Google Question Hub का उपयोग करके अधिक से अधिक उत्तरों को उत्पन्न करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस प्रतियोगिता में, ब्लॉगर को सामान्य विषयों पर प्रश्नों का उत्तर देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

Google Question Hub Contest में भाग लेने के लिए, उपयोगकर्ताओं को सबसे पहले Google Question Hub का उपयोग करना होगा। उत्तर देने के लिए, उपयोगकर्ताओं को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को तैयार करना होगा जिसमें सभी संबंधित विषयों पर उत्तर शामिल होंगे। Google Question Hub Contest के विजेता को Google की तरफ से नकद पुरस्कार दिया जाता है।

Google Question Hub के फायदे

आइए जानते हैं गुल क्वेश्चन के क्या-क्या फायदे हैं तो यहां पर हमने गूगल क्वेश्चन हब के फायदे के बारे में बता रखा है I 

  • Google Question Hub उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग विषयों पर प्रश्नों का संग्रह प्रदान करता है जो कि इंटरनेट पर उपलब्ध जवाबों से वंचित हैं। इससे, उपयोगकर्ता संग्रहीत प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम होते हैं जो उनके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए उपयोगी हो सकते हैं।
  • Google Question Hub विशेष रूप से नए टॉपिक पर लेख लिखने के लिए उपयोगी होता है। उपयोगकर्ता प्रश्नों के उत्तरों को लिख सकते हैं 
  • Google Question Hub उपयोगकर्ताओं को उन विषयों पर उत्तर देने के लिए स्थान प्रदान करता है जिन्हें लोग खोज रहे हैं। 
  • अपने Article की रैंकिंग भी आसानी से बढ़ा सकते है। 

Google QuestionHub की कुछ विशेषताएं

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि गूगल क्वेश्चन हब गूगल द्वारा बनाया गया है और यहां पर हम गूगल क्वेश्चन हब की कुछ विशेषताएं के बारे में बात करेंगे I जो कि आपको जानना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है अगर आप एक ब्लॉगर है I 

  • Google QuestionHub उपयोगकर्ताओं से पूछे गए प्रश्नों को संग्रहित करता है जो कि इंटरनेट पर उत्तर उपलब्ध नहीं हैं। इससे वेबमास्टर्स वहाँ उत्तर देने के लिए संबंधित अनुच्छेदों को लिख सकते हैं।
  • Google QuestionHub विभिन्न विषयों पर पूछे गए प्रश्नों को संग्रहित करता है। इससे उपयोगकर्ता विशिष्ट विषयों से संबंधित अनुच्छेद लिख सकते हैं जो उनके वेबसाइट के लिए उपयोगी होंगे।
  • Google QuestionHub उपयोगकर्ताओं को कई भाषाओं में पूछे गए प्रश्नों का संग्रह प्रदान करता है। इससे वेबमास्टर अपनी वेबसाइट के लिए उचित भाषा में अनुच्छेद लिख सकते हैं।
  • Google QuestionHub विवरणी जानकारी प्रदान करता है जो उपयोगकर्ताओं को उनके संबंधित विषयों पर पूछे गए प्रश्नों को समझने में मदद करती है।

QuestionHub में Questions के Answer कैसे देते हैं?

आइए जानते हैं कि कैसे हम लोग गूगल क्वेश्चन हब की मदद से सवालों के जवाब दे सकते हैं I 

  • अपने QuestionHub अकाउंट में लॉग इन करें।
  • प्रश्न संग्रह के लिए उन विषयों में से चुनें जिनके बारे में आप लिखना चाहते हैं।
  • अब, पूछे गए प्रश्नों की सूची देखें और उनमें से उन प्रश्नों का चयन करें जिनके उत्तर आप देना चाहते हैं।
  • अपने उत्तर को लिखें और उसे उचित विषय और उपयोगी टैग के साथ जोड़ें।
  • अपने उत्तर को सबमिट करें।

Conclusion 

आज की डेट में हमने आपको गूगल क्वेश्चन हब के बारे में पूरी जानकारी दी है हम आशा करते है कि आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा गूगल क्वेश्चन हब का उपयोग करके अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर आ सकते हैं गूगल क्वेश्चन हब बहुत सारे भाषाओं में उपलब्ध है आप अपनी भाषा में गूगल क्वेश्चन हब का उपयोग कर सकते हैं और बहुत सारे सवालों के जवाब देकर अपने वेबसाइट पर निरंतर ट्रैफिक लाकर अच्छा कमाई कर सकते हैं।

Page Experience Kya Hai

Profitable Blog Kaise Banaye 2023

FAQs:

क्या गूगल के पास सारे जवाब हैं?

जी हाँ गूगल के पास सारे जवाब है, और गूगल के पास जीतने भी Question रोजाना पुछे जाते है, उसका जवाब गूगल निकाल देता है।

Google Question Hub कौन से साल Launch हुआ था?

यह 2019 में लॉंच हुआ था। और इसे गूगल ने लॉंच किया था।

By Dinesh Choudhary

In our website Bloggingmastercourse.com, we will give you all the information about how to start blogging, how to get Adsense, and how to get your website ranked.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial