Page Experience Kya Hai, अगर आप एक Blogger है तो Blog के Page Experience के बारे में जरूर जानते होगे। बहुत से बड़े बड़े Website क्रेट्र्स का यह भी मानना है कि हमारी ऑडियंस में से लगभग 70 से 80% ऑडियंस स्मार्टफोन द्वारा आती है जिसमे से लगभग 60 से 70% Audience केवल गूगल सर्च के द्वारा आर्टिकल पढ़ने आती है | इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि गूगल हमें कितनी अधिक मात्रा में Audience देता है अगर हम इसका इस्तेमाल सही ढंग से करें तो हमारा कितना ज्यादा फायदा हो सकता है।
Page Experience Kya Hai
आज के समय में अगर आप अपने ब्लॉग को गूगल में अच्छी पोजिशन पर रैंक कराना चाहते है तो आपको Blog के Page Experience पर भी ध्यान देना होगा क्योकि यह भी एक Blog SEO का ही पार्ट है जो आपको रैंकिंग में काफी हेल्प करेगा।दोस्तों , Page Experience गूगल का एक new Update है ,जिसको New Ranking Signal भी कहाँ जा रहा है। इस update के अनुसार आपकी website को 7 Factors को Cross करना होगा तभी उसकी Ranking Google पर improve होगी।
पेज एक्सपीरियंस Ranking का केवल एक भाग है, और Website की Ranking कम्पलीट इस पर depend नहीं करेगी।
Page Experience गूगल अल्गोरिथम की एक लेटेस्ट अपडेट है जिसमें गूगल यह measure करता है कि आपके वेबपेज यूजर के लिए कितने Useful हैं. यानि कि जो यूजर आपके वेबपेज पर आ रहा है उसे वेबपेज एक्सेस करने में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही है.Page Experience में कई मेट्रिक्स आती हैं जैसे कि कोर वेब वाइटल, मोबाइल फ्रेंडलीनेस, सिक्योरिटी, Ad एक्सपीरियंस और SSL सर्टिफिकेट. अगर आपकी वेबसाइट पेज एक्सपीरियंस के सभी मैट्रिक्स पर खरी उतरती है तो गूगल आपको Good Page Experience देता है।
Profitable Blog Kaise Banaye 2023
Page Experience क्यों जरुरी है?
इंटरनेट पर बहुत ऐसे ब्लॉग है जिनका आज के Date Page Experience अच्छा नही है जिसका एक नही कई कारण हो सकते है जैसे Blog Post अच्छा ना होना, उसमें दी गयी जानकारी गलत होना, आपके ब्लॉग का डिजाइन अच्छा ना होना या फिर ज्यादा Ads दिखाई देना।
ऐसे में जब User आपके ब्लॉग पर आता है उसे उचित जानकारी नही मिलती है जिससे User तुरंत रिटर्न चला जाता है या फिर ऐसा कुछ कमेंट करता है जो ब्लॉग के हिंत में नही है तो यहाँ पर आपका Page Experience खराब होता है या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपके ब्लॉग का सब कुछ सही है लेकिन आपका ब्लॉग खुलने में ज्यादा समय लेता हो मतलब आपके Blog की लोडिंग स्पीड कम हो तो भी Page Experience खराब होता है।
अगर Users, Website के पेज पर आकर जल्दी ही रिटर्न हो जाते हैं जिस वजह से आपके Web Pages, Google के Search Results में नहीं आ पाते हैंI
जब User किसी Websites पर जाता है यदि वहां उसका Interaction अच्छा होता है उसे कोई Problem नहीं होती है और उसे उसकी Problem का Solution उसको मिल जाता है तो User उसी वेबसाइट पे दोबारा जाएगा।
यदि किसी Website पर उसका Interaction अच्छा नहीं होता साथ ही उसकी Query solve नहीं होती तो वह वहां नहीं जाता। इसलिए जहां User की Problems का समाधान हो उसे कोई दिक्कत ना हो वहां User Experience अच्छा होगा। इस तरह आप Page Experience क्या है और इसके बारे में बेहतर समझ चुके होगे
Google के Ranking Factors क्या है?
ऐसी Website को Google अपनी Search Results में दिखाएगा और उसे Rank करेगा।दोस्तों, किसी भी website की किसी web page को मापने के लिए google के पास लगभग 200 से अधिक Ranking Factors हैं और यह सभी Factors बहुत ही Important है किसी भी Website को Search में Rank करवाने के लिए Needed Factors इस प्रकार हैं:
- Domain
- Backlinks
- Title Tags
- Meta Description
- AMP
- Domain Authority
- Internal Linking
- SSL Certificate (HTTPS)
- Site Map (XML and HTML)
- Search Intent
- Keyword density
- Content Accuracy
Page Experience को कैसे ठीक करे?
यह कैसे खराब होता है जिसमें हमने के इसके पाँच Erorr Core Web Vitals, Mobile Usability, Security Issues, HTTPS Usage, Ad Experience के बारे में बिस्तार से बताया है जिससे कि Page Experience खराब होता है।
आशा करता हूँ ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी कि Page Experience क्या है और यह कैसे काम करता है जिसकी मदद से आप अपने Page Experience को अच्छे से मेजर कर सकते है और जान सकते है कि Page Experience में कहाँ पर दिक्कत है जिसे आप बाद सुधार करके अच्छा बना सकते है।ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Page Experience के बारे में समझ सके और इसे ठीक करके अपने ब्लॉग की रैकिंग बढ़ा सके अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो कमेंट कीजिए आपकी सहायता की जायेगी।
Page Experience Checker Tools कौन से है?
Google चाहता है कि Page Experience में जो update हो रहे है| उसे हर Websites के owner अपने Web Page के लिए अच्छे से adapt कर सके| जिसके लिए उसने कुछ Page Experience Tools provide कराये है| ये Updated tools आपको अपने Web Page के लिए important जानकारी प्राप्त करने में बहुत help करेंगे| ये Tools आपको ये भी समझने में help करेंगे जो update किये जा रहे है उनका मतलब क्या है|
Yoast.com के अनुसार, Lighthouse in DevTools Page Experience के लिए सबसे अच्छे Tools में से एक है| जो 6.0 version में available है| Page Speed Insights Tools नए Metrics को add करता है| नया Chrome User Experience Report API Tool आपको अपने URL का 28 days का data Provide कराता है|Web Vitals Chrome Extension का use Browser से मैट्रीक्स तक पहुँचने के लिए किया जाता है| Search Console ‘s New Core Web Vitals को इसलिए बनाया गया है की ये बता सकते की आपकी Website कैसा perform कर रही है|
Page Experience के Errors को कैसे Fix करें?
Google Search Console में जब आप Page Experience देखेंगे तो वहां आपको कुछ Errors दिखाई दे सकते है। इन Errors को आप कैसे Fix कर सकते है यह भी आपके लिए जानना बहुत जरूरी है।दोस्तो, Page Experience में कई Factors होते है और अगर इसमें से किसी भी Factors में कोई भी कमी है या Error है तो आपकी Website का Overall Page Experience खराब हो सकता है। इसलिए हर एक Factor को बहुत ही बारीकी से देखे।आपकी Website के Core वेब Vitals जैसे LCP, FCP, FID के Errors को ठीक से देखे और उन्हें FIX करें। जिससे कि आपकी Website का Page Experience अच्छा रहे और Google आपकी site को रैंक करे।
निष्कर्ष
आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Page Experience Kya Hai और यह वैबसाइट के लिए कितना जरूरी होता है, अगर आपकी वैबसाइट पर Page Experience अच्छा नहीं है, तो आप इसे किस तरह से सही कर सकते है। इसके बारे में आपको सारी जानकारी हमने अच्छे से बता दी है।
हमे उम्मीद की Page Experience के बारे में आपको सारी जानकारी अच्छे से पता चल गई होगी और आप इसे सही लेंगे। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है, तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ share जरूर करे।
Google Adsense Invalid Click Activity