Favicon Kya Hai और इसे ब्लॉग में कैसे Add करें।

Rate this post

Favicon Kya Hai, दोस्तों यदि आप ब्लॉगिंग में रुचि रखते हैं तथा नए ब्लॉगर हैं तो ऐसे में आपने कभी ना कभी Favicon नाम जरूर सुना होगा दोस्तों यदि आप Favicon Kya Hai और इसे ब्लॉगर में कैसे Add करें की जानकारी को जानना चाहते हैं तो इसके लिए आज आपको इस लेख को आखरी शब्द तक पढ़ना है।

जैसा की आप ब्लॉगर मैं फेविकोन को Add करना चाहते हैं इससे यह पता चलता है की आपकी वेबसाइट या आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है। तो दोस्तों बने रहिए इस लेख के अंतिम तक आज आप जान जाएंगे कि आखिर में Favicon क्या है और इसे ब्लॉगर में कैसे Add करें। तो चलिए दोस्तों अब जानकारी को जानते हैं:-

Favicon Kya Hai

Favicon जिसका सीधा मतलब favourite icon होता हैं। हम सभी इसको कई नामों से जानते हैं जैसे कि Website icon और URL icon

जब भी हम किसी भी ब्राउज़र में किसी भी प्रकार की जानकारी को सर्च करते हैं तो वहां पर हमें अनेक सारी वेबसाइट नजर आती हैं। बाई तरफ देखने पर आपको हर वेबसाइट पर किसी ना किसी प्रकार का छोटा सा आइकन नजर आता है इसी आइकन को फेविकोन कहा जाता है। जब भी कोई व्यक्ति एक ब्राउज़र में अनेक सारी वेबसाइटों को ओपन करता है तो ऐसे में व्यक्ति को वेबसाइट के Favicon के द्वारा वेबसाइट की पहचान करता है।

अगर आप यह चाहते हैं कि आपका Blog अच्छा दिखे तो ऐसे में आपको भी अपने ब्लॉग पर फेविकोन जरूर Add करना चाहिए। इससे जो भी यूज़र आपके ब्लॉग पर आता है उसका अनुभव अच्छा रहता है।

Read More:

Free Me Keyword Research Kaise Kare 2023

Hostinger से Web Hosting कैसे खरीदे 2023 में

Favicon कैसे बनाना हैं

जैसा कि दोस्तों ऊपर की जानकारी से आप जान चुके हैं कि आखिर में Favicon क्या होता है चलिए अब हम आपको इसे बनाना सिखाते हैं ताकि आप भी इस को आसानी से बना सकें और अपने ब्लॉग पर लगा सके। Favicon बनाना आसान है जिसे नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

Step1. Favicon को बनाने के लिए सबसे पहले आपको Favicon  Generator वेबसाइट पर चले जाना है। Favicon  Generator वेबसाइट favicon.io हैं।

Step2.  अब फेविकोनGenerator वेबसाइट पर आपको तीन सेक्शन दिखाई देंगे यहां आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी पर भी क्लिक कर सकते हैं।

Step3.  हम दूसरे नंबर वाले वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं और नीचे दी गई जानकारी दूसरे नंबर वाले आप्शन पर क्लिक करने के बाद वाली हैं।

Step4. अब यहां पर आप अपने ब्लॉग के अनुसार फेविकोन के लिए कलर जोड़ सकते हैं बैकग्राउंड अपने हिसाब रख सकते हैं। इसके अलावा भी आपको कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे जिनका उपयोग भी आप कर सकते हैं।

Step5. जब आप अपने ब्लॉग के लिए फेविकोन बना लेंगे तो बनाने के बाद आपको डाउनलोड वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही Favicon आपके मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगा।

इस ऊपर बताई गई प्रक्रिया को अपना कर आप आसानी से

Favicon बना सकते हैं। दोस्तों अधिकतम लोगों का यह भी सवाल रहता है कि हमें अपने ब्लॉग के लिए Favicon किस साइज में बनाना चाहिए। तो दोस्तों एक साधारण ब्लॉग के लिए Favicon की Size 16×16 pixal रखना सबसे अच्छा हैं। अधिकतम व्यक्तियों के द्वारा भी अपने ब्लॉग के Favicon के लिए इसी साइज को रखा जाता है।

ब्लॉगर में कैसे Add करें

जैसा कि ऊपर की जानकारी को जानने के बाद आप बड़ी आसानी से Favicon को अपनी आवश्यकता अनुसार बना लेंगे अब बात आती है इसे अपने ब्लॉग में Add करने की तो दोस्तों यदि आपका ब्लॉग या वेबसाइट ब्लॉगर पर है तो नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है जिसे जानने के बाद आप ब्लॉगर वेबसाइट या ब्लॉग पर आसानी से Favicon Add कर सकेंगे।

Step 1. ब्लॉगर ब्लॉग या वेबसाइट में Favicon Add करने के लिए सबसे पहले ब्लॉगर Dashboard को Login कर ले।

Step 2. Dashboard को Login करने के बाद आपको अनेक सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें एक सेटिंग वाला ऑप्शन भी रहेगा तो सेटिंग वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।

Step3. यहां पर आपको Favicon का ऑप्शन दिखाई देगा तो इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।

Step4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिस पर configure Favicon लिखा रहेगा।

Step5. अब आपको कुछ ऑप्शंस और दिखाई देंगे जिनमें आपको Choose File का ऑप्शन भी दिखाई देगा तो इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।

Step6. अब कंप्यूटर की विंडो आपके सामने ओपन हो जाएगी अब जिस भी फोल्डर में आपका Favicon है उस फोल्डर को खोजकर आपको Favicon को सिलेक्ट कर लेना है।

Step7. अब icon अपलोड हो जाएगा तो icon अपलोड होने के बाद Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आपके ब्लॉगर वेबसाइट या ब्लॉग पर icon Add हो जाएगा website या ब्लॉग पर icon Add हुआ है या नहीं इसके लिए आप अपनी वेबसाइट को एक बार refresh करें रिफ्रेश करने पर आपको आपके ब्लॉग पर Favicon दिखाई देगा।

FAQs:

Q.1 = क्या मैं मोबाइल का उपयोग करके Blog पर Favicon Add कर सकता हूं?

Ans = जी हां कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल का उपयोग करके उसके द्वारा भी Blog पर Favicon Add कर सकता है।

Q.2= Favicon क्या हैं?

Ans = Favicon जिसका सीधा सा मतलब favourite icon होता हैं। इसका उपयोग लगभग सभी ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग और वेबसाइट में करते हैं। जब भी आपने ब्राउज़र में किसी भी प्रकार की जानकारी को सर्च किया होगा तो बाई तरफ आपको कुछ आइकन दिखाई दिए होंगे उन आइकन को ही Favicon कहां जाता है।

Q.3 = क्या मैं Favicon बना सकता हूं?

Ans = जी हां आप Favicon Generator वेबसाइट की मदद से आसानी से Favicon बना सकते हैं।

निष्कर्ष

Favicon Kya Hai और इसे ब्लॉगर में कैसे Add करें। की संपूर्ण जानकारी को आपने विस्तार पूर्वक आज के इस लेख के माध्यम से जान लिया है अब आप जान चुके हैं की Favicon क्या है, और इसे ब्लॉगर में कैसे Add करें। यदि Favicon को आप ब्लॉगर में कैसे Add करें। को लेकर आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो उस प्रश्न का जवाब जानने के लिए आप अपने प्रश्न को कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

फ्री में वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए

इन 10 कारणों से आपको कोई Website Traffic नहीं मिल रहा है

Leave a Comment

close button
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial