Blog Post को Promote करके Traffic कैसे बढ़ाये
5/5 - (6 votes)

Blog Post को Promote करके Traffic कैसे बढ़ाये, नमस्कार दोस्तों क्या आप इंटरनेट पर ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करके ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं की जानकारी को खोज रहे हैं। यदि हां तो आज के इस लेख में आपको बताया जाएगा कि आप ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करके ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकते हैं। इस लेख में आपको कुछ ऐसे तरीके बताए जाएंगे जिन्हें अपना कर आप अपने ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।

जब भी कोई व्यक्ति अपना नया Blog बनाता है तो नया ब्लॉग बनाने के बाद वह उस नए ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करना शुरू कर देता है लेकिन नए ब्लॉग पर शुरुआती दिनों में ट्रैफिक बहुत कम होता है इसलिए हर एक नए ब्लॉगर का अगला स्टेप यही होता है कि वह किसी ना किसी प्रकार से अपने ब्लॉग का प्रमोशन करें ताकि प्रमोशन करने पर ब्लॉग पर ट्राफिक आने लगे।

वर्तमान समय में अनेक सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद है जिनका उपयोग करके हम अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं। आपकी वेबसाइट की हर एक एक्टिविटी के ऊपर गूगल नजर रखता है इसलिए उसे यह भी पता चल जाता है कि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कहां से आ रहा है जब गूगल की नजर आपके ब्लॉग के ऊपर पड़ती है तो उसके बाद गूगल आपकी ब्लॉग पोस्ट को रैंक भी करता है तथा आपकी वेबसाइट के अथॉरिटी भी बढ़ाता है।

चलिए दोस्तों अब हम Blog Post को Promote करके Traffic कैसे बढ़ाये की जानकारी को जानते हैं। ताकि आप भी अपनी ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करके ट्राफिक बढ़ा सकें।

Blog Post को Promote करके Traffic कैसे बढ़ाये

दोस्तों नीचे आपको कई सारे तरीके बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप आसानी से अपने ब्लॉग को प्रमोट करके ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ा सकते हैं।

Quora पर करे Blog Post Promote

तो दोस्तों सबसे पहला प्लेटफार्म Quora है Quora जो कि एक बहुत ही High Authority साइट है। इस प्लेटफार्म पर करोड़ों व्यक्ति नई-नई जानकारियों को जानने के लिए आते हैं। तो यहां पर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करके ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते हैं।

Quora जिस पर कोई भी व्यक्ति दो तरीके अपनाकर आसानी से Blog Post प्रमोट कर सकता है।

पहले तरीके में व्यक्ति को अपने Blog Post से जुड़े सवालों को सर्च करना है तथा उनका जवाब देना है जवाब के साथ ही वहां अपने ब्लॉग पोस्ट की लिंक भी दे सकता है जो कि Reference के लिए होती है।

दूसरे तरीके में आप Quora पर मंच ग्रुप बना सकते हैं तथा इस ग्रुप को बनाकर उसमें फॉलोअर जोड़ सकते हैं। अब जो भी नई पोस्ट आप अपने ब्लॉग पर पब्लिक करते हैं उसके लिंक को आप यहां शेयर कर सकते हैं।

Read More:

Favicon Kya Hai और इसे ब्लॉग में कैसे Add करें

Free Me Keyword Research Kaise Kare 2023

Twitter पर करे Blog Post Promote

दोस्तों अब हमारे पास Blog Promote करने के लिए अगला प्लेटफार्म Twitter हैं यह नाम आपने जरूर कभी ना कभी सुना होगा तथा इस प्लेटफार्म का उपयोग भी आपने कभी ना कभी अवश्य किया होगा दोस्तो ट्विटर भी एक बहुत बड़ी वेबसाइट है जिसमें हर महीने करोड़ों विजिटर विजिट करते हैं। इसलिए यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करने के लिए ट्विटर का भी उपयोग करते हैं तो इसके द्वारा आप अपने ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्राफिक ला सकते हैं।

Twitter पर ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करने के लिए आपको ट्रेडिंग Hashtags Find करने होते हैं। फिर आपको उन  Hashtags के अनुसार Valuable Content बनाना होता है जिसके बाद आसानी से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लग जाता है।

Youtube Chennal पर करें Blog Post Promote 

वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति कहीं ना कहीं यूट्यूब का उपयोग कर रहा है इसलिए Blog Post को Promote करने का सबसे पावरफुल तरीका Youtube का हैं। 

जिस भी प्रकार की आप Blog Post बना रहे हैं उसी के According आपको अपना चैनल बना लेना है तथा Blog Post के अनुसार वीडियो को बनाकर उसे यूट्यूब चैनल पर पब्लिश करना है अब यूट्यूब चैनल के वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आपको पोस्ट का लिंक देना है तथा वीडियो में भी कहीं ना कहीं वेबसाइट को मेंशन करना है जिससे कि Youtube पर विजिटर उस वीडियो को जब भी देखेंगे तो उन्हें उस Blog Post के बारे में पता चलेगा और वह जरूर  Blog Post पर विजिट करेंगे। तो दोस्तों इस प्रकार आप YouTube के द्वारा अपने Blog Post को Promote कर सकते हैं।

Facebook पर करें ब्लॉग पोस्ट Promote

Facebook जिसका उपयोग आज लगभग हर एक व्यक्ति कर रहा है फेसबुक पर ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करने के अनेक सारे तरीके हैं।

आप अपनें ब्लॉग के Niche के अनुसार फ़ेसबुक पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं तथा प्रोफाइल को बनाकर वहां पर Blog Post को शेयर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपने ब्लॉग के Niche के अनुसार Page बना सकते हैं तथा Page पर अलग अलग तरीकों से ब्लॉग पोस्ट के बारे में जानकारी शेयर कर सकते हैं जैसे कि ब्लॉग पोस्ट के अनुसार कंटेंट बनाकर शेयर कर सकते हैं, इमेज बना सकते हैं, वीडियो बना सकते है उसे शेयर कर सकते हैं वीडियो और Image में ब्लॉग Mention कर सकते हैं। और आप Facebook Group बना सकते हैं तथा वहां पर भी अपनी योग्यता अनुसार अलग अलग फॉर्मेट में कंटेंट डाल सकते हैं और ब्लॉग पोस्ट का यूआरएल दे सकते है या उसे मेशन कर सकते हैं।

FAQs

Q.1= क्या मैं इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट कर सकता हूं?

Ans = जी हां आप इंस्टाग्राम के माध्यम से Blog Post को Promote कर सकते हैं।

Q.2 = क्या सोशल मीडिया से Organic Traffic आता हैं?

Ans = जी हां यदि आप सोशल मीडिया के लिए क्वालिटी कंटेंट बनाते हैं अच्छे से रिसर्च करते हैं तो आप अपनें ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को कंटेंट में मेंशन करके Organic Traffic ब्लॉग पर ला सकते हैं और सोशल मीडिया से Organic Traffic आता हैं।

निष्कर्ष

आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Blog Post को Promote करके Traffic कैसे बढ़ाये इसके बारे में आपको सारी जानकारी अच्छे से बताई है, हमे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने ब्लॉग पर बहुत ही आसानी से अच्छा ट्रेफिक ला सकते है। और अच्छा ट्रेफिक लाकर आप अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई भी कर सकते है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है, तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर जरूर Share करे, ताकि आपके आपके दोस्तो को इसके बारे में सारी जानकारी अच्छे से मिल सके।

Hostinger से Web Hosting कैसे खरीदे 2023 में

By Dinesh Choudhary

In our website Bloggingmastercourse.com, we will give you all the information about how to start blogging, how to get Adsense, and how to get your website ranked.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial