silai Job Contact Number
4.4/5 - (15 votes)

बहुत से लोग stitching के काम मे interest रखते हैं और बहुत सारे लोग इस काम से अच्छी income भी कमा रहे है। कुछ लोग सिलाई सीखने के लिए special course भी करते है जो एक या दो साल का हो सकता है। अगर आप भी सिलाई कर के कमाई करना चाहते है तो इस लेख मे आपको सिलाई जॉब करने के लिए Silai Job Contact Number कैसे पता करते है, इसके बारे मे जानकारी दी गई है।

अगर आप stitching के माध्यम से Earning करना चाहते हैं और सिलाई का काम ढूंढ रहे है तो इस लेख मे दी गई जानकारी से आप silai Job आसानी से पता कर पाएंगे और काम शुरू कर के पैसे कमा पाएंगे। अत: इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े।

Big Cash App Kya Hai | बिग कैश से पैसे कैसे कमाए रोजाना ₹1000 कमाओ

Silai Job Contact Number कैसे पता करे?

अगर आप सिलाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आप काम कैसे शुरू कर सकते है? किस प्रकार से आपके पास ग्राहक आएंगे? या फिर आप किसी कंपनी के लिए सिलाई का काम कैसे कर सकते हो? Silai job contact number पता करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :-

Google के माध्यम से

  • सबसे पहले google app को खोले।
  • अब इसके search engine पर silai job contact number type करे।
  • इतना type करने के बाद जब आप enter करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे वेबसाइट के result show होंगे।
  • इन websites मे कुछ websites होंगी जो आपको आपके आसपास के tailor की requirement शो करेंगी और कुछ वेबसाइट्स ऐसी होगी जो कंपनी के द्वारा required टेलर्स की वैकेंसी को show करेगी।
  • आप इन वेबसाइट में silai job contact number आसानी से मिल जाता है।
  • आप उन number पर call करके job के लिए पता कर सकते हैं।

Social media के माध्यम से

सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि पर भी लोग सिलाई के कारीगर के लिए job पोस्ट डालते हैं। आप सोशल मीडिया पर भी सिलाई जॉब कांटेक्ट नंबर ढूंढ सकते हैं और आप को वहां पर silai job के बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं जिससे आप अपनी इच्छा अनुसार job का चुनाव कर सकते है।

websites के माध्यम से

IndiaMART, quicker, justdial, indeed , OLX जैसी कुछ वेबसाइट भी है जिन पर लोग सिलाई job के लिए vacancy पोस्ट करते हैं। आप इन वेबसाइट को भी visit कर सकते हैं और silai job contact number प्राप्त कर सकते हैं। इन contacts पर बात करके आप खुद के लिए जॉब देख सकते हैं। इन वेबसाइट पर आपको घर बैठे काम करने के विकल्प भी मिल जाते है।

Warning – इन websites पर fraud होने के chances भी रहते हैं। तो यदि कोई भी आपको जॉब देने के लिए पैसे की डिमांड करता है तो आप बिल्कुल भी पैसे ना दे तथा अपनी कोई भी डिटेल जैसे बैंक detail इत्यादि दूसरे लोगों के साथ शेयर ना करें।

सिलाई का ऑर्डर कैसे प्राप्त करें?

यदि आप अच्छी stiching कर लेते हैं तो आप घर पर बैठे बैठे अपना काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने आसपास के लोगों से बातचीत कर सकते हैं और उन्हें अपना ग्राहक बना सकते हैं। जब भी आप उनका काम करके दे तो उनसे फीडबैक जरूर लें कि उन्हें आपका किया गया काम कैसा लगा और यदि उन्हें कम पसंद आए तो उन्हें और लोगों को बताने के लिए भी जरूर कहें। आप अपने घर के आस पड़ोस से काम शुरू कर सकते हैं सिलाई के आर्डर प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा आप गूगल के द्वारा घर पर काम देने वाली सिलाई कंपनी के बारे में खोज सकते है। यह कंपनियां घर पर material भिजवाती है। आपको केवल अपना समय निकालकर इन्हें काम समय पर करके देना होता है, जैसे कुछ कंपनियां साड़ी के नीचे पहने जाने वाले पेटिकोट का काम भी घर बैठे महिलाओं को देती है। आप इस प्रकार से भी किसी कंपनी को ढूंढ सकते हैं और उनसे आर्डर प्राप्त कर सकते हैं।

आप अपने स्थानीय सिलाई सेंटर से भी आर्डर लेने का काम कर सकते हैं।

Free WebP Image Convertor

मेरे आसपास सिलाई जॉब कौन सी है? (Silai job contact number near me)

अगर आप अपने आसपास सिलाई की जॉब ढूंढना चाहता है तो इसके लिए आप गूगल पर जाकर Silai job contact no near me सर्च कर सकते है। गूगल आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट show करेगा  जिसमें आपके आसपास की job availability को दिखाएगा। आप कारीगर चाहिए/tailor required की vacancy पर detail check करके contact no प्राप्त करके job के लिए बात कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने स्थानीय मार्केट में जाकर अपने local tailor से भी सिलाई जॉब के लिए बात कर सकते हैं।

Silai factory job

अगर आप अच्छी सिलाई कर लेते हैं तो आप सिलाई कंपनियों में नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। सिलाई कंपनी में जॉब करने के लिए आपको फैब्रिक और फिनिशिंग का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए। Google पर आप आसानी से silai का काम देने वाली company के बारे में पता कर सकते हैं और आसानी से ghar baithe silai job प्राप्त कर सकते हैं।

सिलाई का काम करके घर में पैसे कैसे कमाए?

अगर आप घर बैठकर सिलाई का काम करना चाहते है और अच्छी इनकम कमाना चाहते है तो इसके लिए दो तरीके हैं। पहले आप दूसरों के कपड़ों की सिलाई करके दे सकते है और दूसरा आप खुद कपड़ों की सिलाई करके उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से बेच सकते हैं।

ऑनलाइन कपड़े बेचने के लिए आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपना seller account बनाना होता है। इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट की फोटो और जानकारी upload करनी होती है। अब जो भी कोई व्यक्ति ऑनलाइन आपके को प्रोडक्ट को देख कर खरीदारी करेगा तो आप उसके address पर प्रोडक्ट को parcel कर सकते हैं। इसके अलावा आप घर पर कपड़े सिलाई करके स्थानीय मार्केट में भी बेच सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, आपने इस पोस्ट के माध्यम से Silai job contact number के बारे में जाना है। हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख में दी गई जानकारी पढ़ने के बाद आप Silai job आसानी से पता कर लेंगे और जल्द ही घर बैठे सिलाई के काम से अपनी कमाई शुरू करेंगे।

इस लेख को share करे और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि घर बैठे लोगों के लिए खासकर महिलाओं के लिए यह लेख मददगार बन सके और वह भी self depended बन सके।

इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में हो या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं।

कार रेसिंग गेम – 9 फ्री Car Wala Game Download करें

FAQ’s

Q.1 घर बैठे सिलाई का काम कौन सी कंपनी देती है?

Ans. अगर आप किसी कंपनी के माध्यम से सिलाई के कपड़े बनाकर बेचना चाहते है तो meesho, amazon, flipkart जैसी वेबसाइट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। इसके अलावा आप सिले हुए कपड़ों को बड़ी-बड़ी शॉपिंग वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं।

Q. 2 घर बैठे पेटिकोट सिलाई का ऑर्डर कैसे प्राप्त करें?

Ans. अगर आप घर बैठे पेटिकोट की सिलाई करना चाहते हैं तो उसका आर्डर प्राप्त करने के लिए आपको एक ऑनलाइन वेबसाइट बना सकते हैं या फिर फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर पेज बना सकते हैं।

Q. 3 सिलाई का कोर्स कितने महीने का होता है?

Ans. अगर आप सिलाई सीखना चाहते हैं तो सिलाई सीखने का कोर्स 3 महीने से लेकर 2 साल तक का हो सकता है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने समय का कोर्स करना चाहते हैं।

By Kavita Choudhary

Hello Friends, My Name is KavitaChoudhary (Author) मैं एक Full-Time Blogger हूँ। https://Bloggingmastercourse.com/ इस वैबसाइट को बनाने के पीछे मेरा बीएस एक ही मकसद है, की मै उन लोगो को Free मे ब्लॉगिंग सिखाऊ जो ब्लॉगिंग मे नए और उन्हे ब्लॉगिंग के बारे कुछ भी पता नहीं है, अगर Free Online घर बैठे Complete Blogging Master Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course आसानी से सीख सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial