New Business Ke Liye Loan Kaise MilegaNew Business Ke Liye Loan Kaise Milega
Rate this post

New Business Ke Liye Loan Kaise Milega, आज के समय में बहुत से लोगो को नौकरी की तलाश होती हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते है , जिनको अपना खुद का बिजनेस करना होता हैं। लेकिन उनके पास अपना बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं होते।

जैसा की आप लोगो को भी पता है , बिजनेस करने के लिए एक अच्छी खासी रकम की जरूरत होती है। लेकिन सभी के पास इतनी पूंजी नही होती जिस से वो उसके पास आखरी विकल्प बचता है,तो वो है Business Loan का । जिसकी मदद से वो अपना कोई ‘स्टार्ट अप ’ शुरू कर सकता है।

लेकिन अब बहुत से लोगो के मन में ये सवाल जरूर आया होगा की उनको नया “बिजनेस शुरू करने के लिए 2023 में लोन कैसे मिलेगा ?” तो आज इस पोस्ट में हम आपको ये ही बताएंगे।

हम सभी को ये भी पता है की बीच में COVID 19 नाम की महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी। इसी समय में लोगो को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा। बहुत से लोगो ने इसी समय एक बिजनेस करने की और अपने जीवन की एक नई शुरुवात करने की सोची उन्होंने बिजनेस के बारे में सोचा।

हमारे भारत में लोगो को बिजनेस करने से बहुत डर लगता है। लेकिन इस महामारी के बाद लोगो ने बिजनेस करने की सोची। इसी के कारण बहुत से लोग सफल भी हुवे। बहुत से लोगो को अभी भी बिजनेस करना है। लेकिन उनके पास कमी है, तो एक पूंजी की। अब इसका भी कोई डर नही क्युकी आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे Business Loan के बारे में ।

Read More:

2 लाख में कौन सा बिजनेस करें – 25+ Best Business Under 2 Lakh

Blogging Me Kitna Paisa Milta Hai

हम आज इस पोस्ट में Business Loan से सम्बन्धित सभी प्रश्नों के उत्तर देगे।

Business Loan लेकर 2023 में अपना बिजनेस  शुरू करे

Business Loan या और किसी भी प्रकार का लोन अगर हम लेना चहाते है तो जाहिर सी बात है ,हमे लोन किसी बैंक या और किसी संस्था से ही मिलेगा। पहले अगर हमें लोन लेना होता था तो हम बैंक में जाते थे।

लेकिन आज कल ऐसी अन्य बहुत सी संस्था है,जिन से हम लोन आसानी से ले सकते है। चाहे वो लोन हमे बिजनेस के लिए चाहिए हो या फिर किसी और काम के लिए । हम संस्थाओं में आवेदन कर सकते है ।

आज के समय में हमारे देश में बहुत से बैंक है जो सरकारी है और लोन देते है । साथ ही में बहुत से बैंक ऐसे भी है जो प्राइवेट है और वो भी हमको लोन देते हैं। हमको लोन किसी भी प्रकार का मिल सकता है।

चाहे हमारे को अपना बिजनेस शुरू करना ही या फिर किसी चल रहे बिजनेस में ही हमको कुछ धन की जरूरत पड़ गई हो। हमे हर स्थिति में लोन मिलता है।

हा,लेकिन एक बात जरूर है,की Business Loan को लेने के लिए बैंक का कुछ क्राइटेरिया होता है । वो पूरा होना जरूरी है। आपको लोन जिस भी बैंक या और किसी अन्य संस्था से लेना है।

तो उनको आपको अपने बिजनेस की पूरी जानकारी जैसा की आपका बिजनेस किस चीज का है ?  क्या वो बिजनेस आप की रहे है वो लिगल है या नही? बिजनेस में आपको कितना फायदा या इनकम होती है?

आपको उनको ये सब जानकारी देनी होगी। अगर आपकी ये सारी जानकारी सही होगी तो आपको लोन मिलेगा। लेकिन अगर इनके कोई त्रुटि हुई तो आपके लोन की एप्लीकेशन एक्सेप्ट नही होगी।

पर आज कल Business Loan लेने से अच्छा ये होता है की हम किसी सरकारी स्कीम पर बिजनेस लोन ले। क्योंकि इसमें हमको बहुत फायदा मिलता है । सरकार ने ऐसी बहुत से स्कीम चलाई है जिस से सरकार द्वारा हम लोन ले सकते है ।

सरकारी स्कीम के तहत हम लोन तो किसी बैंक या वित्तीय संस्था से लेगे। लेकिन हमे सरकारी स्कीम के तहत बहुत फायदा मिलेगा जैसे की EMI भी हमको आसान ही दो जाएगी। जिसको भरने में हमको दिकत नही होगी।

हमारे देश में छोटे उद्योग आज के समय में 12 cr से भी ज्यादा लोगो को रोजगार दे रहे हैं। हम इसे MSME भी कहते है जिसकी फुल फॉर्म है Micro Small and Medium Enterprises । इसका हिंदी में अर्थ है छोटे और मध्यम उद्योग।

इसी के चलते की छोटे उद्योगों से रोजगार बीएन रहा है सरकार लोगो को अब Business Loan देने लगी है । क्योंकि आज के समय में बेरोजगारी भी बहुत है और इन लोन के चलते लोगो की बेरोजगारी दूर तो होगी साथ में अगर किसी का बिजनेस अच्छा चलता है तो देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

Business Loan के लिए Government Schemes

आज के समय में बहुत से ऐसी स्कीम है जिन से हम Business Loan ले सकते है । आज हम आपको उन सभी स्कीम की जानकारी देगे जिस से हमे Business Loan आसानी से ले सकते है । सभी स्कीम के नाम नीचे दिए गए हैं;

  • प्रधान मंत्री मुद्रा योजना/ Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY)
  • नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन/National Small Industries Corporation (NSIC)
  • क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम/ Credit Linked Capital Subsidy Scheme (CLCSS)
  • 59 मिनट में बिजनेस लोन/ 59 minutes में Business loan
  • क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम फोर माइक्रो एंड स्मॉल इंटर प्राइज/Credit Guarantee Fund Scheme for Micro and Small Enterprises (CGFMSE)

हमने आपको उपर बहुत सी सरकारी स्कीम के बारे में बताया है । आप इन पे से लोन ले सकते है। इन साइट्स पे से आप सब कम ब्याज दर में जल्दी लोन ले सकते है ।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना से Business Loan कैसे ले?

अगर Business Loan की बात हो ही रही है तो आप लोगो को प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के बारे में सुना ही होगा।लेकिन आज हम आपको इसकी सारी जानकारी देगे।

यह एक ऐसी स्कीम है जिस से कोई भी छोटा व्यापारी आसानी से लोन मिल जाता है । आपको इसके लिए बहुत ज्यादा भाग दौड़ भी नही करनी होगी बस आपको इनकी शर्त पर आपको ध्यान देना होगा।

इस योजना के तहत आप बहुत ही आसानी से 10 lakh तक का लोन ले सकते है । इसमें आपको अपने बिजनेस की गारंटी भी नही देनी होती। हमारे देश में जितने भी बैंक है उन सभी में हमको इस योजना के तहत आपको लोन देगे।

आपको बीएस प्रधान मंत्री मुद्रा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और वहा पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन इसका फायदा नहीं उठाना चहाते तो आप अपने किसी नजदीकी बैंक में जाके इसको ऑफलाइन में भी अप्लाई कर सकते है। इसके बाद लोन अप्रूव होते ही आपको आपके लोन की राशि मिल जाएगी।

नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन से Business Loan कैसे ले ?

NSIC ये छोटे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक लोन की स्कीम है।यह उन लोगो को लोन देते है जिनको छोटे उद्योग करने के लिए पैसों की जरूरत होती हैं।

इसके अंतर्गत market support scheme और credit support scheme चलती है। जिस से बहुत से उद्योगों और व्यापारो को बढ़ावा मिलता है। इन सभी चीजों को भडावा देने के लिए ही ये लोन मुहैया कराता है।

इस स्कीम के तहत हम लोन को बैंक से ले सकते है । जिस से लोगो को काम ब्याज दर पर ये लोन मिलता है। इसके नियम और जो भी शर्त होती है वो एक बिजनेस के हिसाब से ठीक होते है ।

इसके जरिए भी हम अपने लिए एक Business Loan ले सकते हैं।

क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम से Business Loan

यह एक क्रेडिट स्कीम है जो की मिनिस्ट्री ऑफ MSME ने लॉन्च की है। इसका मुख्य काम उभरे हुए क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी को भड़ाने के लिए लोन देना था।

इस योजना में छोटे उद्योग पर 15 % subsidy मिलती है । जबकि इसमें ज्यादा से ज्यादा हमको एक करोड़ की subsidy मिलती है।

क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी बहुत से प्रकार के छोटे उद्योग में फायदा देती है । इस योजना के तहत हम लोन को ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है ।

59 मिनट में बिजनेस लोन/ 59 minutes में Business loan

इस लोन को हम दो ओर नामों से जानते है जैसे की MSME लोन 59 मिनट में और PSB लोन 59 मिनट में।

इसकी शुरुवात भी भारत सरकार ने की थी, जिस से हम जल्दी से लोन ले सकते है । इसको हम क्विक Business Loan के नाम से भी जानते है । अगर किसी को अपने बिजनेस करने के लिए लोन की जरूरत हो तो वो इसे अप्लाई कर सकता है ।

इस में हमको 1 लाख से लेकर 5 करोड़ तक का लोन सिर्फ एक घंटे में मिल सकता है । इसपर हमको 8.50% का ब्याज लगता है ।

इस लोन को हम बैंक और एनबीएफसी से ले सकते है । हा इसमें भी हमको इनकी कुछ शर्त होती है वो माननी होती है । जिसके बाद हमारे बिजनेस के लिए हमको लोन मिल जाएगा।

क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम फोर माइक्रो एंड स्मॉल इंटर प्राइज Business Loan

CGFMSE भारत सरकार के द्वारा की गई एक स्कीम है जो Business Loan को दिलवाने में हमारी मदद करता है।

यहा से हम नए बिजनेस को चलो करने के लिए या पहले से चलो किसी बिजनेस को बड़ने के लिए हम लोन ले सकते है।

इस से हम 2 करोड़ तक का लोन ले सकते है । इसमें भी और अन्य स्कीम को तरह इनकी कुछ शर्त होती है। अगर वे शर्त हम पर लगा होती है तो ही हम इनसे लोन ले सकते है। और इसे हम ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है।

Business Loan FAQs:

प्रश्न: बिना ब्याज के लोन कहा से ले ?

उत्तर :  सवनिधि योजना के तहत आप बिना ब्याज के लोन ले सकते है ।

प्रश्न: किस उम्र में बिजनेस लोन को अप्लाई कर सकते है ?

उत्तर: बिजनेस लोन के लिए कम से कम 18 वर्ष उम्र होनी चाहिए।

प्रश्न: प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे मिलेगा?

उत्तर: आपको आपके पास की बैंक शाखा में जाना होगा । वहा पर आप प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के लिए अप्लाई कर सकते है ।

प्रश्न: अगर हमने लोन को चुकया नही तो क्या होगा ?

उत्तर: आपको संपति को बैंक व सरकार द्वारा जपत कर लिया जाएगा।

प्रश्न: प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन पर कोई सब्सिडी है ?

उत्तर: नही, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना पर कोई सब्सिडी नही है।

निष्कर्ष

अब हमने ऊपर दिए गए आर्टिकल में “नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे मिलेगा? ” और इसे कैसे ले सकते है। सारी जानकारी हमने आपको ऊपर दी है।

आज हमने Buisness Loan के लिए गवर्मेंट लोन के फायदे भी बताए है और कसे ये लोन हम ले सकते है सबकुछ आपको उपर बताया है। हमने इस पोस्ट में आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास किया है।

लेकिन अभी भी आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं हम आपको रिप्लाई जरूर देगे।

Shoonya App kya hai | Shoonya Trading App Review

350+ Best Threads Bio For Girls | Attitude & Unique Bio

By Kavita Choudhary

Hello Friends, My Name is KavitaChoudhary (Author) मैं एक Full-Time Blogger हूँ। https://Bloggingmastercourse.com/ इस वैबसाइट को बनाने के पीछे मेरा बीएस एक ही मकसद है, की मै उन लोगो को Free मे ब्लॉगिंग सिखाऊ जो ब्लॉगिंग मे नए और उन्हे ब्लॉगिंग के बारे कुछ भी पता नहीं है, अगर Free Online घर बैठे Complete Blogging Master Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course आसानी से सीख सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial