Meta Force क्या है –Meta Force का बिजनेस प्लान, इनकम

4/5 - (1 vote)

Meta Force Business Plan In Hindi, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी आज की इस नई पोस्ट में,आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको Meta Force के बारे में बताने वाले हैं यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। अगर आपको भी नेटवर्क मार्केटिंग करना पसंद है और आप नेटवर्क मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह कंपनी आपके लिए उपयोगी है। 

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको Meta Force कंपनी के बारे में बताएंगे और उसके साथ ही बताएंगे कि इस कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है और आप इसमें किस तरीके से पैसा कमा सकते हैं और आपको इस कंपनी में जुड़ने के लिए पहले कितना पैसा देना होगा इन सभी के बारे में हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देंगे। 

अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं और किसी भी बिना जानकारी वाली कंपनी के साथ जुड़ जाते हैं तो आप वहां से पैसा कमाने की वजह अपना जितना भी पैसा है वहां पर डूबा देते हैं और फिर बाद में वापस आते हैं तो इससे अच्छा है कि आप पहले कंपनी के बारे में सारी जानकारी ले उसके बाद ही आप उसे कंपनी के साथ जुड़े और वहां पर कम करें। 

Read More:

Probo App क्या है | 2024 मे Probo App Se पैसे कैसे कमाए रोजाना ₹800

Hipi App Download | Hipi App से पैसे कैसे कमाए रोजना ₹1500

Meta Force क्या है

यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है इस कंपनी को हम डिसेंट्रलाइज ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी भी कह सकते हैं। इस कंपनी को शुरू  Mr. Lado ने अप्रैल 2022 में किया था। Mr. Lado forsage के भी फाउंडर है। इसके साथी इन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में 12 साल से भी ज्यादा सीनियर इंजीनियरिंग के पद पर नौकरी की है तो इनको काफी ज्यादा अनुभव है। 

अगर आपने forsage कंपनी के बारे में जानकारी ले रखी है तो आपको पता होना चाहिए कि इस कंपनी में आपको जिस तरह से ज्वाइन करना होता है और जिस तरह से इसमें इनकम होती है से वही इनकम आपको इस कंपनी में देखने को मिलेगी क्योंकि इस कंपनी के फाउंडर और forsage कंपनी के फाउंडर दोनों एक ही है।  

इस कंपनी से आपको कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको इस कंपनी में ज्वाइन होना होगा उसके बाद आपको एक व्यक्ति को आपके नीचे ज्वाइन करवाना होगा आपको उसका कमीशन मिलेगा उसके बाद आपको अपनी टीम बनानी होगी फिर आपको टीम से कमाई होगी। 

NameMeta Force
FounderMr. Lado
Founded OnApril 2022
Members500K+
Websitemeta-force.space

Meta Force मैं ज्वाइन कैसे करें 

अगर आप मेटाफोर्स नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करना चाहते हैं,तो आपको इस कंपनी में पहले ज्वाइन करने के लिए पैसा इन्वेस्ट करना होगा। इसके लिए आपके पास स्टेबल क्रिप्टो कॉइन होना चाहिए। आप इस कॉइन को Polygon और BUSD की तरह समझ सकते हैं। जब आप ज्वाइन कर लेते हैं तो उसके बाद इन दोनों क्रिप्टो कॉइन का उपयोग आपको स्लॉट खरीदने में करना होगा।

अगर आप मेटाफोर्स कंपनी में डायरेक्ट जुड़ना चाहते हैं तो आप इस कंपनी में डायरेक्ट नहीं जोड़ सकते हैं आपको इस कंपनी में जुड़ने के लिए पहले जो व्यक्ति मेटा फोर्स कंपनी में जुड़ा हुआ है,आपको उसे व्यक्ति से उसका रेफरल कोड और कंपनी का लिंक मांगना होगा आप उसके लिंक से जुड़ सकते हैं और उसके बाद अपना प्लान खरीद कर इस कंपनी से जुड़ सकते हैं। 

मेटा फोर्स कंपनी में आपको जॉइनिंग के लिए 12 तरह के प्लान मिल जाते हैं। इस कंपनी में आप एक से ज्यादा स्लॉट भी खरीद सकते हैं। इस कंपनी में आपको सभी स्लॉट के प्राइस अलग-अलग दिखाई देंगे जैसे कि पहले स्लॉट का प्राइस $5 है, और उसके बाद दूसरे स्लॉट का प्राइस $10 है। हम आप कंपनी के सारे स्लॉट के प्राइस की कीमत नीचे बता देंगे आप वहां पर देख सकते हैं। 

Meta Force Plan In Hindi

मेटाफोर्स कंपनी में आपको 12 तरह के प्लान देखने को मिलेंगे इन सभी 12 प्लेनों को दो भागों में बांटा गया है जैसे कि पहले प्लान को 56 और दूसरे प्लांट को 53 कहते हैं। इन प्लेन में जैसे की 56 वाले प्लान में आपको 8 स्लॉट आठ देखने को मिलेंगे और 53 वाले प्लान में आपको 4 स्लॉट देखने को मिलेंगे। 

चलिए नीचे हम आपको इन दोनों प्लान के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बता देते हैं कि यह दोनों प्लेन किस तरीके से काम करते हैं, और कौन से प्लान में आपको ज्यादा फायदा मिलने वाला है। 

S6 Slot

कंपनी के 56 वाले प्लान में आपको 6 मेंबर जोड़ने होते हैं जब आप 6 मेंबर इस पैन में जोड़ देते हैं तो पहले दो मेंबरजोड़ने पर आपको जो कमीशन मिलेगा वह कमिश्नर आपने जिस लिंग से ज्वाइन किया था उसे व्यक्ति को मिलेगा और उसके बाद जो तीन मेंबर और जोड़ेंगे आप उसका पूरा का पूरा कमीशन आपको मिलेगा और उसके बाद जब आप एक मेंबर इस्लाम में और जोड़ेंगे तो उसका कमीशन आप सभी में मिलजुल कर बांटा जाएगा। 

S3 Slot

53 वाले प्लान में आपको सबसे ज्यादा बेनिफिट मिलता है क्योंकि इस प्लान में जब आप पहले तीन मेंबर जोड़ते हैं तो उन तीनों मेंबर का पूरा का पूरा कमीशन आपको मिलता है और एक मेंबर का कमीशन सभी में बराबर मात्रा में बांट दिया जाता है तो यह प्लान आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। 

मेटाफोर्स से जुड़ना चाहिए या नहीं 

अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि हम मेटाफोर्स कंपनी के साथ जुड़कर पैसा कमा सकते हैं तो यह आपका पूरी तरीके से वह में क्योंकि आप इस कंपनी के साथ जुड़कर पैसा नहीं कमा सकते हैं क्यों की अभी के समय में सभी लोग समझदार हो चुके हैं वह लोग पैसा इन्वेस्ट करके और उसके बाद एक-एक व्यक्ति से रिक्वेस्ट करके इस कंपनी मेंजोड़ नहीं सकते हैं, और अगर वह किस कंपनी में लोगों को जोड़ेंगे नहीं तो उन्हें कमाई नहीं होगी तो हम आपको यही राय देंगे कि अगर आप इस कंपनी के साथ जुड़कर पैसा कमाना चाहते हैं तो हमारे हिसाब से तो यह कंपनी पैसा कमाने के लिए सही नहीं है। 

इन कंपनी के प्लान में यह होता है कि उनके साथ जो पहले 5 से 6 मेंबर जोड़ते हैं वही पैसा कमाते हैं और उसके बाद जो मेंबर इस कंपनी के प्लान में जुड़ते हैं वह पैसा नहीं कमा पाते हैं तो आपको इस प्लान के साथ नहीं जोड़ना है क्योंकि क्या पता आप वह लास्ट ही मेंबर हो तो इस कंपनी के साथ जुड़े तो आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा। 

Meta Force Real Or Fake 

सभी के मन में यही सवाल आता है कि क्या मेटाफोर्स कंपनी फेक है या रियल है तो हम आपको इस कंपनी के बारे में या नहीं करेंगे कि यह कंपनी पूरी तरह से फेक है। क्योंकि अगर आप इस कंपनी के साथ जुड़ते हैं तो पहले दो से तीन महीने में या पैसा कमा सकते हैं उसके बाद जब आप इसमें दूसरे मेंबर जोड़ेंगे तो आप इसमें पैसा नहीं कमा सकते हैं क्योंकि इस कंपनी का प्लान है इसी तरह का है। 

अगर हम बात करें कि क्या यह कंपनी भारत में कानूनी तौर से काम करती है या नहीं तो हमको बता दें कि यह कंपनी भारत मेंगैर कानूनी तरीके से कम कर रही है। भारतीय कानून के आधार पर यह कंपनी किसी भी तरह का कोई भी काम नहीं कर रही है तो हम इस कंपनी पर किसी भी तरह का कोई भी विश्वास नहीं कर सकते हैं कि भारत से इस कंपनी को कब बंद कर दिया जाए। 

निष्कर्ष

आज की मेरी इस पोस्ट में हमने आपको Meta Force के बारे में सारी जानकारी दी है हमें उम्मीद है कि आपको उसके बारे में सारी जानकारी अच्छे से पता चल गई होगी तो अगर आप इस कंपनी के साथ जुड़कर पैसा कमाना चाहते थे या फिर इस कंपनी के बारे में जानकारी चाहते थे तो आपको सारी जानकारी मिल चुकी है अगर आपको फिर भी किसी भी तरह का कोई भी सवाल है इस कंपनी के बारे में तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई है और अपेक्षित रहे की ओर जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर दें और हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें या हमारे व्हाट्सएप पर टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो जाए 

Read More:

kheloyar App क्या है और Kheloyar App से पैसे कैसे कमाए

Amway कंपनी क्या है और Amway Company बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial