Hipi App Download
Rate this post

Hipi App Download, वर्तमान दुनिया में आवाज और अभिव्यक्ति का होना और भी अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है। सोशल मीडिया साइटों की बदौलत अब लोगों के पास अपने विचारों, फिल्मों और अनुभवों को संप्रेषित करने का एक नया तरीका है। हालाँकि, Hipi App उन अनुप्रयोगों में से एक है जो इस विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता रखता है। तो फिर Hipi App क्या है? आपको अन्य सोशल नेटवर्किंग साइटों से क्या अलग करता है? हिपी ऐप डाउनलोड करना और उसका उपयोग करना दो अलग-अलग चीजें हैं। हम इस लेख में इसके बारे में बात करेंगे।

Hipi App क्या है?

Hipi एक सोशल मीडिया App है, जिसमें आप short वीडियो देख सकते हैं, short वीडियो बना सकते हैं और इससे पैसे भी कमा सकते हैं। Hipi App को 2020 में zee5 के द्वारा लांच किया गया था। भारत में Hipi App तब आया था जिस समय प्रसिद्ध सोशल मीडिया App Tiktok banned हुआ था।Hipi App में आप 15 से 90 सेकंड का वीडियो बनाकर App में अपलोड कर सकते हैं। 

Hipi App के उपयोगकर्ता लोकप्रिय लघु वीडियो देख सकते हैं, और मूल लघु वीडियो बनाने के लिए इसमें अंतर्निहित संपादन उपकरण हैं। इसमें आप रील्स और स्टेटस अपडेट भी देख सकते हैं। 

Hipi App को आप हिंदी, भोजपुरी, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और अन्य भाषाएँ मे भी उपयोग कर सकते हैं। यह सॉफ़्टवेयर आपको short videos को अपने फ़ोन की गैलरी में save करने की भी अनुमति देता है। 

Read More:

kheloyar App क्या है और Kheloyar App से पैसे कैसे कमाए

Amway कंपनी क्या है और Amway Company बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

Hipi App Download कैसे करें?

नीचे दिए गए पॉइंट्स में मैंने आपको बताया है कि आपकी Hipi App को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर Open करें।
  • उसके बाद प्ले स्टोर में Hipi App सर्च करें।
  • उसके बाद आपके सामने Hipi App आ जाएगा install के बटन पर क्लिक करें।
  • कुछ ही सेकंड में आपका ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
  • डाउनलोड होने के बाद उसमें अपना एक अकाउंट बनाए।

उसके बाद आप App का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए कर सकते हैं, video बनाने के लिए कर सकते हैं, और उससे पैसे भी कमा सकते हैं नीचे मैंने आपको बताया है कि आप Hipi App का इस्तेमाल करके कैसे पैसे कमा सकते हो।

Hipi App से पैसे कैसे कमाए? 

Hipi App से पैसे कमाने के बहुत से तरीका है, नीचे दिए गए मैंने कुछ पॉइंट्स में आपको बताया कि Hipi App का इस्तेमाल करके आप कैसे पैसे कमा सकते हो:-

Affiliate Marketing

Hipi App में आप Affiliate Marketing के जरिए आप पैसे कमा सकते हो, क्योंकि आज के समय में Hipi App में 10 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स है, जो की short वीडियो देखते हैं और वीडियो बनाते हैं। किसी प्रोडक्ट का यदि आप प्रमोशन कर रहे हैं तो उसका एफिलिएट लिंक अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में ऐड करें यदि किसी भी viewers को वह प्रोडक्ट सही लगता है, तो वह आपके Affiliate Link से परचेस करता है, तो उसके लिए आपको कुछ कमीशन दिया जाएगा और इस से भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

Sponsorship

Sponsorship का मतलब होता है कि आपको किसी कंपनी द्वारा आपको कोई एक प्रोडक्ट दिया जाता है कि आप आप उसे प्रोडक्ट का प्रचार करें। प्रचार करने के लिए आपको कंपनी एक अच्छा खासा पैसा देती है। यदि आपका अच्छा खासा फॉलोअर्स है तो आप Hipi App में तो आप इसे से लाखों रुपए कमा सकते हो।

Sponsorship करके भी आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो क्योंकि यदि आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स रहते हैं तो बहुत सारी ब्रांड को अपना प्रोडक्ट Promote के लिए अच्छे फॉलोअर्स की वाले आईडी की जरूरत होती है, तो वह आपको खुद ही Contact करेंगे और जो भी आपका चार्ज होगा वह पे करेंगे।

Spin & Win

Hipi App में आपको एक अच्छा फीचर देखने को मिलता है जो की Spin & Win करके है। Hipi ऐप पर कुछ कार्य मिलते हैं जिसको पूरा करने पर आपको स्पिन करने का मौका दिया जाता है स्पिन करने पर आपको 10 से 100 कॉइन के बीच में आपको इनाम मिलता है।

Hipi App में Spin & Win फीचर रोज आपको न्यू न्यू टास्क देती है, यदि आप उन टास्क को complete करते हैं तो रोज आपको 10 से 100 कॉइन के बीच में इनाम दिया जाता है और उसे कॉइन को आप रिडीम करके पैसे कमा सकते हो।

Play Video And Earn

Play and Earn Hipi का एक बहुत ही अच्छा फीचर्स है, क्योंकि आपको सिर्फ जो शॉर्ट वीडियो होता है वह देखना होता है Hipi App पर वह देखने पर आपके coins मिलता है।1 कॉइन की कीमत ₹1 होता है तो उसको आप पेटीएम की थ्रू withdrawl कर सकते हैं। इसे आप अधिक पैसा तो नहीं कमा सकते हो लेकिन हां कुछ पैसा कमा सकते हैं वह जिससे आप अपने खर्च थोड़ा बहुत निकल सकते हो। 

Hipi App के coin को Redem कैसे करें ?

Hipi App के coin को redem करने के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा जिसमें मैंने आपको बताया है कि आप ही अप Hipi App के coin को पेटीएम ऐप में कैसे Redem कर सकते हो:-

  • आपको अपने फोन पर Hipi ऐप इंस्टॉल करना होगा और साइन-अप करना होगा। 
  • यदि आपके पास पहले से ही हिपी पर खाता है, तो आप हिपी ऐप पर अपने खाते का उपयोग करके सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
  • Hipi App के coins automatic वॉलेट मैं ऐड हो जाते हैं, तो आपके coins को अपने वॉलेट में ऐड करने की कोई जरूरत नहीं होती है।
  • सिक्कों को आपके मोबाइल फोन से जुड़े PayTM वॉलेट में भुगतान कर सकते हैं।  

तो इन्हीं सब कुछ पॉइंट्स को आप फॉलो करके अपने Hipi App के coins को अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हो। 

निष्कर्ष 

दोस्तों, आज हमारे लेख में Hipi App Download के बारे में बहुत सारी जानकारी दी गई है। मुझे आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।

Read More:

2 लाख में कौन सा बिजनेस करें – 25+ Best Business Under 2 Lakh

Google KI Shadi Kab Hogi | गूगल की शादी कब है?

By Kavita Choudhary

Hello Friends, My Name is KavitaChoudhary (Author) मैं एक Full-Time Blogger हूँ। https://Bloggingmastercourse.com/ इस वैबसाइट को बनाने के पीछे मेरा बीएस एक ही मकसद है, की मै उन लोगो को Free मे ब्लॉगिंग सिखाऊ जो ब्लॉगिंग मे नए और उन्हे ब्लॉगिंग के बारे कुछ भी पता नहीं है, अगर Free Online घर बैठे Complete Blogging Master Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course आसानी से सीख सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial