Google Amazing AI Tools
Rate this post

Google Amazing AI Tools, गूगल पूरी दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है,और यह अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी को पूरे विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन कहा जाता है। इस सर्वर पर पूरा विश्व टिका हुआ है इसी के चलते ही है कंपनी अपने सर्वर परकुछ बदलाव करती रहती है,हाल ही में गूगल ने अपने सर्वर पर कुछ प्रोग्राम को अपग्रेड किया है यह अपग्रेड किए जाने वाले प्रोग्राम निम्न प्रकार है जिसका हम आपको इस पोस्ट में विवरण देंगे। 

गूगल विश्व की सबसे पुरानी और बड़ी सर्च इंजन कंपनी है,गूगल पर पूरी दुनिया का सर्वर टीका हुआ है, पिछले कुछ सालों से पूरी दुनिया AIपर टिकी हुई है क्योंकि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)से किसी भी काम को करने में बहुत कम समय लगता है,ऐसे काम करवाने के लिए आपको सिर्फ एक कमान देनी होती है और कमान देने के बाद आपका सारा कामआपके सामने आ जाता है। गूगल अपने प्रोग्राम को इस तरीके से बज रहा है ताकि ए से काम करने में लोगों कोसुविधा मिले,और प्रोग्राम को अपग्रेड कर देने पर उसे प्रोग्राम मे ज्यादा फंक्शन मिले। 

चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि गूगल ने अपने सर्वर पर किस तरह के बदलाव किए हैं और वह बदलाव कौन-कौन से हैं। अगर आप गूगल से जुड़े जानकारी पूरी पढ़ना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Google Amazing AI Tools

अभी हम बात करने वाले हैं कि गूगल के अमेजिंग AI टूल कौन-कौन से हैं जिसका हमें फायदा मिले और हम कम समय में ज्यादा काम कर सकते हैं तो उदाहरण के लिए हम समझते हैं कि अगर हम किसी को किसी भी तरह का कोई भी मेल भेजने हैं तो वह हमें ईमेल लिखना पड़ता है पर अभी हम AI की मदद से अगर हम किसी को मेल भेजना चाहते हैं तो हमें सिर्फ उसे कमान देना है या टॉपिक बताना है उसे टॉपिक पर आई अपने आप ईमेल लिख देगा और उसे रेडी करके उसे भेज देगा। 

Gmail

गूगलनाम पहले अपग्रेड प्लान ईमेल में किया हैकुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ईमेल भेजने में परेशानी होती है या उन्हेंईमेल इंग्लिश में भेजना होता है पर उन्हें इंग्लिश नहीं आती है तो इसीलिए उन्होंने जीमेल में कुछ ऐसे फीचर ऐड कर दिए है,जिसकी मदद से आप अंग्रेजी में बढ़िया प्रोफेशनल ईमेल लिखवा सकते हैं। 

अभी आपके मन में सवाल होगा कि अगर ईमेल की मदद से किसी भी प्रोफेशनल काम के लिए मैं लिखवाना चाहते हैं तो आपको जीमेल मेंएक ऑप्शन मिलेगा, Help Me Write In के नाम से आपको इस पर क्लिक कर देना है और इसमें आपको एक कमान देना है कमान देने के बाद आप किसी भी तरह का काफी अच्छा प्रोफेशनल ईमेल लिखवा सकते हैं। 

Google Maps

गूगल ने AI तकनीक के चलते गूगल मैप में भीबदलाव किया है गूगल मैप में तो वैसे हर साल गूगल बदलाव करते हैं पर अबकी बार कुछ ज्यादा बदलाव किया जैसे कि अगर आप कहींसफर कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि जहां आप आगे जा रहे हैं वहां पर कितना ट्रैफिक है उसके साथ ही वहां पर मौसम कैसा रहने वाला है इसके बारे में भी जानकारी आप गूगल मैप कीमदद से ले सकते हैं। 

गूगल नहीं है बदलाव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते क्या है क्योंकि अगर कहीं पर लोग जा रहे हैं उन्हें बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के चलते सारी सुख सुविधा मिल सकेजैसे कि अगर कहीं घूमने जा रहे हैं तो वह उसे जगह को पूरा 3D में देख सकते हैं कि वहां का लोकेशन किस तरह का है। 

Google Photo

गूगल फोटोज में आपको पहले भीबहुत अच्छाबदलाव मिला होगा पर अभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते गूगल ने गूगल फोटोज को भी बहुत अच्छे तरीके से अपग्रेड करते हैं इसमें आपको आपकी वीडियो आपकी फोटो पोस्ट स्टेबलाइजर करने का काफी अच्छा ऑप्शन दे दिया है आप यहां पर अपनी वीडियो को काफी अच्छे हद तक स्टेबलाइजर कर सकते हैं। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते गूगल फोटोज में आपको दो नए फीचर देखने वाला जैसे कि अगर आपकी फोटो अधूरी है तो आप गूगल फोटोज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते इस फोटो को पूरा कर सकते हैं या आपकी फोटो का फ्रेम छोटा है तो आप गूगल फोटोज में अपनी फोटो का फ्रेम बड़ा कर सकते हैं यह बहुत सारे अच्छा जो ऑप्शन आपको गूगल फोटोज में नए अपडेट में मिल जाएंगे। 

Google Bard

गूगल की तरफ से नया लांच किया गया प्लेटफार्म Google Bard है, इसमें आपको चैट की तरह एक ऑप्शन मिलेगा जिसके चलते आप Google Bard में किसी भी टॉपिक पर कमांड दे सकते हैं और कमांड देने के बाद आपको उसे टॉपिक से रिलेटेड रिजल्ट आपके सामने ला देगा Google Bard की तरह ही मार्केट में Chat GPT भी है पर Chat GPT से बेहतरीन रिजल्ट नहीं देता है। 

अगर आप भी Google Bard का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले गूगल में जाना होगा वहां पर सर्च करना होगा Google Bard तो आपके सामने पहले वेबसाइट आएगी उसे वेबसाइट पर क्लिक करके आपको अपना अकाउंट बना लेना है और अकाउंट बना लेने के बाद आप जिस भी तरह के टॉपिक यहां से लेना चाहते हैं उन सभी के रिजल्ट आपके यहां से मिल जाएंगे। 

Read More:

Work India App क्या है? जानें जॉब पाने का आसान तरीका! कैसे प्राप्त इस में जॉब

2024 में Ludo Se Paise Kaise Kamaye | डेलो ₹1000 कमाए

Final Word

आज के बारिश पोस्ट में हमने आपको Google Amazing AI Tools के बारे में सारी जानकारी विस्तार से दे दिया अगर आप कोशिश करें की नई-नई जानकारी रोजाना पढ़ना पसंद है तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर ले या हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो जाए आपको रोजाना इस तरीके की नहीं नहीं जानकारी पढ़ने को मिलेगी। 

By Dinesh Choudhary

In our website Bloggingmastercourse.com, we will give you all the information about how to start blogging, how to get Adsense, and how to get your website ranked.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial