Work India App
Rate this post

Work India App आज भारत में बढ़ती बेरोजगारी और कोविड-19 से सभी लोग परेशान हैं। इस कोरोना काल में कई लोगों की नौकरियां चली गईं और कई मानव संस्थाएं ठप हो गईं। सबसे ज्यादा दिक्कत उन कॉलेज स्टूडेंट्स को हो रही है। कई कॉलेज छात्र, जिनके माता-पिता उन्हें पढ़ाने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं, गैर-सार्वजनिक नौकरियों की तलाश कर रहे हैं ताकि वे अपना घर कमा सकें और अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकें, लेकिन आजकल धोखाधड़ी बहुत चल रही है।

नौकरी के नाम पर लोग बेईमानी करते हैं, इसलिए आपको उन लोगों से सावधान रहना चाहिए और इन चीजों से बचने के लिए आजकल हम ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में जान सकते हैं जहां आप असली नौकरियां पा सकते हैं। और इसमें प्रयोग करके आप अपनी मनपसंद नौकरी पा सकते हैं। आज हम जिस प्लेटफॉर्म के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम है “वर्क इंडिया ऐप”, तो चलिए आज कुछ नया सीखते हैं-

WORK INDIA APP क्या है?

वर्क इंडिया ऐप पर रोजाना नई भर्तियां आती रहती हैं।
गैर-सार्वजनिक नौकरियां प्रदान करने के लिए यह सबसे प्रभावी और वास्तविक मंच है। यहां रोजाना हजारों लोग अभ्यास करते हैं और अपने कौशल के आधार पर नौकरी पाते हैं।

इसमें जैसे ही आप किसी एक्टिविटी को ट्रैक करते हैं तो आपको एचआर की ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर मिल जाता है। या वर्क इंडिया ऐप में आपके द्वारा किए जाने वाले किसी भी रेज़्यूमे अपडेट के आधार पर, आप अपनी योग्यता के अनुसार एक गतिविधि का पालन करते हैं जिसे आप देखते हैं।

आपका RESUME उस एजेंसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाता है और यदि आप उस नौकरी के लिए पात्र हैं, तो एजेंसी का HR या समूह आपको कॉल करता है और आपके RESUME के ​​आधार पर आपका साक्षात्कार लिया जाता है।

Read More::

2024 में Ludo Se Paise Kaise Kamaye | डेलो ₹1000 कमाए

Happy Sisters Day : सिस्टर डे कब है?

कैसे करें Work India App को डाउनलोड?

अगर आप भी वर्क इंडिया ऐप को डाउनलोड करने का मन बना रहे हैं। तो आप इसे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल और लैपटॉप में आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। जो आपकी बेहतरीन मदद करेगा।

WORK INDIA में अकाउंट कैसे बनाएं?

वर्क इंडिया में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर वर्क इंडिया ऐप डाउनलोड करना होगा।

  • वर्क इंडिया ऐप को अब तक एक करोड़ से ज्यादा ग्राहक डाउनलोड कर चुके हैं।
  • वर्क इंडिया ऐप डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो यहां आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और इसके बाद आपके सामने पर्सनल डिटेल का एक पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको कई सारे प्रश्न देखने को मिलते हैं।

जैसे- MY NAME
MY GENDER
MY QUALIFICATION
MY SCHOOL MEDIUM WAS (HINDI/ENGLISH) ?
HOW I SPEAK ENGLISH ?

इसमें कई सारे विकल्प मौजूद होते हैं जैसे –
NO ENGLISH
GOOD ENGLISH
THODA ENGLISH
FLUENT ENGLISH

जैसा कि आप सभी को बता दे की सभी प्रश्नों का सही उत्तर का चुनाव आप अपने अनुसार कर सकते हैं।

इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करेंगे।

इसके बाद आपके सामने 3 सेक्टर का चुनाव का ऑप्शन आएगा उसमें से आपको अपने जॉब ऑप्शन का चुनाव करना होगा।

उसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

आपके द्वारा चुनाव किए गए सेक्टर से संबंधित सारी जब आपके सामने आ जाएगी और आप डायरेक्ट HR से कॉल करके जब की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • इन सभी प्रश्नों के सही उत्तर का चुनाव आप अपने अनुसार करेंगे।
  • इसके बाद SUBMIT पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपको ऐसे तीन सेक्टर का चुनाव करना होगा जिसमें आप जॉब करना चाहते हैं।
  • चुनाव करने के बाद SUBMIT पर क्लिक करेंगे और इसके बाद NEXT पर क्लिक करेंगे।
  • आपके द्वारा चुनाव किए गए सेक्टर से संबंधित सारी जॉब आपके सामने होंगी और अब आप डायरेक्ट HR को कॉल करके जॉब के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

WORK INDIA में जॉब के लिए कैसे करे अप्लाई?

अगर आप वर्क इंडिया में जॉब करने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ऐसे करे अप्लाई –

  • WORK India ऐप में किसी कार्य के लिए निरीक्षण करने के तरीके के सभी रिकॉर्ड ऊपर दिए गए हैं।
  • अब हम वर्क इंडिया की बेहतर क्षमताओं के बारे में बताने में सक्षम हैं।
  • वर्क इंडिया ऐप में आपको डायरेक्ट एचआर का नंबर मिलता है, अगर आप उनका नाम लेंगे तो उन्हें बता देंगे।

Sir good morning/good evening/ सर, मुझे वर्क इंडिया ऐप से आपका नंबर भी मिल गया है और उसके बाद मैं आपको अपनी पात्रता के बारे में बताऊंगा। और उन्हें बताऊंगा कि अगर मैं इस काम के लिए योग्य हूं तो मुझे आगे क्या करना चाहिए.

  • इस तरह वे इसके बारे में सभी रिकॉर्ड लेकर आएंगे और यदि आप इस कार्य के लिए शीघ्रता से सूचीबद्ध हैं। तो आपकी साक्षात्कार तिथि तय की जा सकती है।

Work India के लिए कैसे बनाएं Resume?

  • वर्क इंडिया मुफ्त में बायोडाटा बनाने की क्षमता प्रदान करता है, इसके लिए आपको वर्क इंडिया ऐप के अंदर माय अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पर्सनल इन्फो में My Resume पर क्लिक करें।
  • यहां आपको विकल्प मिलेंगे

1) बायोडाटा जोड़ने के लिए क्लिक करें

2) बायोडाटा बनाने के लिए क्लिक करें

  • यदि आपने अपना बायोडाटा पहले ही बना लिया है तो आप क्लिक टू ऐड बायोडाटा पर क्लिक करके अपना बायोडाटा जोड़ सकते हैं।
  • अगर आप नया बायोडाटा बनाना चाहते हैं तो आपको Click to create बायोडाटा पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां आपको निजी जानकारी मिलेगी जैसे- नाम/ मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी और LOCATION भरना होगा।
  • इसके बाद आपको EDUCATION DETAIL का विकल्प मिलेगा, यहीं आप अपनी शिक्षा भरेंगे।
  • इसके बाद आपको एक्सपीरियंस डिटेल का विकल्प मिलेगा।
  • यदि आप तेज़ हैं तो आप Fresher पर क्लिक करेंगे और यदि आपको मज़ा है तो आप Experience पर क्लिक करेंगे। यहां आपको विकल्प मिलेंगे –

आपने क्या काम किया है?

2) आपको कितने साल का अनुभव है?

  • इस detail को Fill करने के बाद आपको Skill detail का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आप अपनी Skill को Fill करेंगे।
  • इसके बाद आपको Other detail का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला –

1) आप जिस जिस भाषा को जानते हैं आप उसका चयन करेंगे।

2) और इसके बाद आप अपनी Date of birth का चयन करेंगे।

  • इसके बाद Show my resume पर क्लिक करेंगे इस प्रकार आपका resume डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और अब आप इसे अपलोड कर सकते हैं।

Work india में कैसे करे फ्री में इंटरव्यू?

  • WORK INDIA एप्प आपको फ्री में इंटरव्यू की तैयारी कराता है जिसके कई सारे माध्यम हैं।
  • वीडियो के माध्यम से इंटरव्यू की तैयारी।
  • इसके लिये आप Work India एप्प में My Account पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके TIPS & SUPPORT पर क्लिक करेंगे।
  • इसमें आपको इंटरव्यू टिप्स का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक करेंगे।
  • इस प्रकार आपको इंटरव्यू से संबंधित सारी वीडियो यहां पर मिल जायेंगी।
  • और आप अपने इंटरव्यू की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते हैं।

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले महत्पूर्ण प्रश्न –

प्रश्न 1) कृपया अपना परिचय दें।

उत्तर:- आप अपनी सुविधानुसार अपना परिचय देंगे।

प्रश्न.2) क्या आपको यह काम करने में कुछ मजा आया है या अब आप अधिक ऊर्जावान हो गए हैं?

उत्तर:- यदि आप अधिक ऊर्जावान हैं तो आप कहेंगे कि मैं अब अधिक ऊर्जावान हूं और जब आप इसका अनुभव कर लेंगे तब आप इसके बारे में बताएंगे।

प्रश्न.3) आपने अपनी आखिरी नौकरी क्यों छोड़ी?

उत्तर:- मैं अपने कौशल को बढ़ाने के लिए एक उच्च संभावना की तलाश कर रहा हूं।

प्रश्न.4) आपकी कमजोरी क्या है?

उत्तर:- मैं एक समय में एक ही मिशन पर ध्यान देने में सक्षम हूं।

Final Word

आज की हमारी इस पोस्ट में हमने आपको Work India App के बारे में सारी जानकारी अच्छे से बताई है, हमे उम्मीद है, की आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी। आप हमारी इस जानकारी को पढ़ने के बाद जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तो के साथ आगे शेयर जरूर करे।

B Love Network क्या है, B Love Network रियल या फेक और पैसे कैसे कमाए

कार रेसिंग गेम – 9 फ्री Car Wala Game Download करें

By Dinesh Choudhary

In our website Bloggingmastercourse.com, we will give you all the information about how to start blogging, how to get Adsense, and how to get your website ranked.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial