HCC Share Price TargetHCC Share Price Target
Rate this post

HCC Share Price Target, नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे शेयर प्राइस के बारे में बताने वाले हैं और एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं,जिस कंपनी का आप शेयर खरीदेंगे उसे कंपनी का भविष्य कैसा रहने वाला है आपको कंपनी शेयर खरीदने के बाद कितना फायदा देगी। इन सभी बातों पर हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे। 

आज हम आपको जिस शेयर कंपनी के बारे में बताने वाले हैं, उसका नाम HCC Share है,और उसके साथ यह भी बताने वाले हैं कि HCC Share Price Target  2024, 2025, 2026, 2030 कैसा रहने वाला है। 

HCC के बारे में पूरी जानकारी

HCC का पूरा नाम हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड है। और यह कंपनी भारतीय बहुराष्ट्रीय इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है, और इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। HCC कंपनी की स्थापना 1926 में उद्योगपति सेठ वालचंद हीराचंद 1926 में गई थी, इसकी स्थापना उद्योगपति सेठ वालचंद हीराचंद ने की थी।

HCC कंपनी लैंडमार्क इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं मैं कार्य करती है और 29% जलविद्युत क्षमता का निर्माण करती है, यह कंपनी भारत की परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता का 65% से अधिक, 3,800 किमी सड़कें और एक्सप्रेसवे, 375 पुल और 337 किमी जटिल सुरंग का निर्माण करते हैं।

एचसीसी में कुछ कंपनियां जो इसकी सारी कंपनियां बनी हुई है। 

  • स्टेनर एजी, स्विट्जरलैंड की दूसरी सबसे बड़ी भवन निर्माण कंपनी
  • एचसीसी रियल एस्टेट लिमिटेड
  • एचसीसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड
  • एचसीसी एविएशन लिमिटेड
  • एचसीसी कंस्ट्रक्शन लिमिटेड

एचसीसी भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र मैं बहुत ही अच्छे से कम कर रही है और आने वाले समय में  कंपनी अपना विकास जारी रखेगी और अच्छे स्तर पर काम करेगी। यह कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छे स्तर पर निवेश करेगी। 

एचसीसी की सबसे उल्लेखनीय परियोजनाओं में से कुछ हैं:

  • भाखड़ा नांगल बांध, भारत का सबसे बड़ा बांध
  • टिहरी बांध, भारत का सबसे ऊंचा बांध
  • काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन, भारत में सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र
  • दिल्ली मेट्रो, भारत में पहली मेट्रो प्रणाली
  • मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, भारत का पहला एक्सप्रेसवे

एचसीसी कंपनी एक सम्मानित और काफी अच्छे तरीके से लंबे समय से काम करने वाली कंपनी या अपने काम को बहुत ही अच्छे तरीके से पूरा करती है, एचसीसी कंपनी स्थिरता, सुरक्षा और गुणवत्ता के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। कंपनी का कहना है कि आगे आने वाले वर्षों में भी इसी तरीके से विकास की प्रक्रिया को जारी रखेगी।

HCC के वितीय आंकड़े निम्न प्रकार से है –

मुख्य बिंदुविवरण
मार्केट कैप₹5,878 करोड़
28 फरवरी 2024 के अनुसार शेयर प्राइस₹38.8
52 वीक हाई लेवल प्राइस₹47.9
52 वीक लो लेवल प्राइस₹12.5
स्टॉक P/E रेश्यो
डिविडेंड यील्ड0.00 %
ROCE (Return on Capital Employed)17.0 %
ROE (Return on Equity)

इस कम्पनी का शेयर होल्डिंग पैटर्न निम्न प्रकार से है –

शेयर होल्डर्सकुल शेयर (%में)
प्रमोटर्स18.59
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII’s) 12.29
घरेलु संस्थागत निवेशक (DII’s) 12.45
पब्लिक56.66

2024 में HCC का शेयर प्राइस टारगेट (HCC Share Price Target 2024 in Hindi)

अगर हम एचसीसी शेयर प्राइस की बात करें तो यह 4 जनवरी 2008 को इसका प्राइस ₹14.37 पैसे था। 2008 के बाद कंपनी के शेयर बहुत ही ज्यादा नीचे के रहे थे और अगर हम इसकी वैल्यू देखें तो यह कंपनी लगातार घाटे में जा रही है। 

अगर कोई भी कंपनी अगर नेगेटिव में जा रही है तो यह कंपनी के फंडामेंटल स्ट्रक्चर पर भी बहुत बुरा प्रभाव डालती है और लोग इससे प्रभावित नहीं होते हैं। 

कंपनी ने कुछ ऐसे भी काम किए हैं जिससे इसके पॉजिटिव प्वाइंट है और कंपनी के फंडामेंटल स्ट्रक्चर में भी काफी अच्छा सुधार करते हैं। 

  • कंपनी अपने बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए सरकार से मांग कर रही है और हमें उम्मीद है कि सरकार इसकी सहायता करेगी और उसकी फंडामेंटल में भी सुधार देखने को मिलेगा। 
  • कंपनी अपने पिछले फंडामेंटल को सुधार करने के लिए लगातार प्रयास करें और बहुत ही अच्छे तरीके से कम कर रही है, लगातार काम करते हुए कंपनी ने अपने ऊपर जो कर्ज था उसको भी सुधार में किया है। 

अगर हम ऊपर सभी जानकारी को पढ़कर कंपनी के HCC Share Price Target 2025 इसकी शेयर प्राइस की कीमत 2025 में ₹38 से लेकर लास्ट 39 रुपए तक रहने वाली। 

2025 में HCC का शेयर प्राइस टारगेट (HCC Share Price Target 2025 in Hindi)

2024 में कंपनी जिस तरीके से लगातार अच्छे स्तर पर काम शुरू किया उसके आधार पर 2025 में कंपनी के शेयर प्राइस की कीमत ₹40 से लेकर ₹50 तक रहने वाली है। 

अगर देखा जाए तो कंपनी के पास 100,000 करोड़ से भी ज्यादा ऑर्डर का बैकलॉग है। अरविंद सब को देखकर भविष्य में कंपनी की कमाई की बात करें तो इसकी स्थिति में बहुत ज्यादा सुधार आने वाला है भारत सरकार आगे आने वाले कुछ सालों में इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में अरबो रुपए के प्रोजेक्ट शुरू करने वाले हैं। अगर भारतीय सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर में अपने कारोबार शुरू करती है तो कंपनी को बहुत ही अच्छा फायदा देखने को मिलेगा। 

एचसीसी कंपनी ने साल 2023 में 100 करोड़ से भी ज्यादा का लाभ कमाया था यह इसका 3 सालों में सिर्फ पहला लाभ था जिस तरीके से 2023 में कंपनी ने काम किया कंपनी कहें कि 2024 में भी इसे बढ़ाकर काम करेगी तो कंपनी काफी अच्छे तरीके से अपनी स्थिति में सुधार करेगी और लाभ में आएगी। 

2030 में HCC का शेयर प्राइस टारगेट (HCC Share Price Target 2030 in Hindi)

अगर हम 2030 में HCC Share Price Target की बात करें तो कंपनी का शेयर ₹180-190 रुपए तक रहने वाला है। कंपनी आगे वाले समय में अपने व्यवसाय को बढ़ती रहेगी और अपना प्रॉफिट कमाते रहेगी।

एचटीसी कंपनी भविष्य में मध्य पूर्व और अफ्रीका जैसे बड़े बाजार में विघ्नाकर बार शुरू करने वाली है और यहां से अच्छा रेवेन्यू जेनरेट करके अपना बिजनेस को आगे बढ़ाने वाले हैं। 

एचसीसी कंपनी 3डी प्रिंटिंग और रोबोटिक्स तकनीकी को भी बढ़ावा देने वाली है। अगर कंपनी क्षेत्र में काम करती है तो कंपनी को काफी अच्छा फायदा मिलेगा और कंपनी कम लागत में अधिक मुनाफा भी काम आएगी। 

HCC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 in Table

वर्षपहला शेयर प्राइस टारगेटदूसरा शेयर प्राइस टारगेट
20243238
20254050
20265565
20277890
2030180190

HCC शेयर का भविष्य (Future of HCC Share)

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) मैं अगर हम भविष्य की बात करें तो कंपनी का आंखों वाला भविष्य में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं क्योंकि कंपनी काफी अच्छे तरीके से कम करें और अगर कंपनी को भारतीय सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर में अगर काफी अच्छा काम मिल जाता है तो कंपनी अपने कर्ज से मुक्त होकर भविष्य में काफी अच्छा संकेत देगी। 

निष्कर्ष 

आज की हमारे इस पोस्ट में हमने आपको  HCC Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में सारी जानकारी विस्तार से दी हमें उम्मीद है कि आपको जानकारी पसंद आई होगी।अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। 

Cochin Shipyard Share Price Target 2024, 2025,2027,2029 2030

Disclaimer-

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सिर्फ जानकारी देने चाहते है, अगर आप हमारी जानकारी पढ़ कर अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहे तो आप इसे आपने रिस्क पर कर सकते है, अगर 1% आपको कोई नुकशान हो जाता हाई, तो आप हमे ज़िम्मेवार बताएँगे। आप अपने रिस्क पर ही अपना काम करे।

By Kavita Choudhary

Hello Friends, My Name is KavitaChoudhary (Author) मैं एक Full-Time Blogger हूँ। https://Bloggingmastercourse.com/ इस वैबसाइट को बनाने के पीछे मेरा बीएस एक ही मकसद है, की मै उन लोगो को Free मे ब्लॉगिंग सिखाऊ जो ब्लॉगिंग मे नए और उन्हे ब्लॉगिंग के बारे कुछ भी पता नहीं है, अगर Free Online घर बैठे Complete Blogging Master Course Hindi में सीखना चाहते है. आप इस Blog को Subscribe कर के Free में पूरा Course आसानी से सीख सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial